Ad

ऐ के अंटोनी उवाचे हैं : हितों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध कदम उठाये जायेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक भूतपूर्व फौजी

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?पाकिस्तान की बलूच सैनिकों ने मेंधर में हसाड़े राजपुताना के दो जाबांज सिपाहियों को अमानवीय यातनाएं देकर मार डाला| |अभी तक सीमा पर लगातार फायरिंग करके युद्ध विराम और जेनेवा कन्वेंशन का भी उल्लंघन किया जा रहा है|पूरा भारत इस अपमान जनक स्थिति से उबाल खा रहा है |राजपुताना के १००० देश भक्त जवान गुस्से में अन्न पानी त्याग कर पकिस्तान के विरुद्ध फट पड़ने को तैयार बैठे हैं और हसाड़े रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी का रटा रटाया कहना है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन बड़ी चिंता का विषय है और अपने और सेना के हितों की रक्षा करने के लिए हर कदम उठाये जायेंगे ।

ऐ के अंटोनी उवाचे हैं : हितों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध कदम उठाये जायेंगे

झल्ला

हाँ भई जवाना बात तो चिंता की ही है|हमने वीजा की शर्तें आसान कर दी +व्यापार में मोस्ट फेवर्ड नेशन का रुतबा दे दिया+क्रिकेट में उन्हें पैसा दे दिया + उनके गृह मंत्री रहमान मालिक कोअपने यहाँ लैंडिंग सुविधा दे दी मगर पाकिस्तान ने जो करना है वोह कर ही देता है अब देखो उसके अपने मुल्क में बम विस्फोट हो रहे हैं कल ही ११५ बेगुनाह बलूच मारे गए |इस पर भी उसका ध्यान भारत में गडबडी फ़ैलाने की तरफ ही है| इतना हो हल्ला होने के बावजूद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए निकले हसाड़े 25 ट्रकों को अपने कब्जे वाले कश्मीर में नहीं जाने दिया।ये सब रास्ते में फंसे है और वह कुछ सुनने को तैयार नहीं,हो रहा |दरअसल उसे भी पता है कि जो मारे सो मीर यानि पहले थप्पड़ मार दो बाद में तो समझौता होना ही है|

Comments

  1. Anna says:

    I like this post, enjoyed this one appreciate it for putting up.

    1. Jamos says:

      Thanks for these encouraging comments Please keep visiting the site

  2. None of those videos are playing perfectly for me.