Ad

Barack Obama Reiterated His Call for Equal Pay for Equal Work

President Barack Obama ,While Ensuring Rewards For Women’s Hard Work, Reiterated His Call for Equal Pay for Equal Work .
In This week’s address,President Obama highlighted the importance of making sure economy rewards the hard work of every American – including America’s women.This would benefit nearly 28 million Americans.
The President reiterated his call for Congress to ensure that women earn equal pay for equal work and increase the minimum wage to $10.10, which would give nearly 28 million Americans the raise they deserve.
He underscored his belief that providing opportunity for working women and families is the right thing to do for economy, because when women succeed, America succeeds.
Obama Said”Now, the good news is that in the year since I first called on Congress to raise the minimum wage, six states have passed laws to raise theirs. More states, counties, and cities are working to raise their minimum wages as we speak. Small businesses like St. Louis-based Pi Pizzeria, are raising their wages too – not out of charity, but because it’s good for business. And by the way, Pi makes a really good pizza. And in this year of action, I signed an executive order requiring federal contractors to pay their employees a fair wage of at least ten dollars and ten cents an hour”
Courtesy White House.

अरुण जेटली को डिप्टी पी एम् बनाने के “बादली” शगूफे की काट के लिए कांग्रेसी चाय की प्याली में उबाल

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तपा हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों की नंगई तो देख|ओये चिट्टी दाड़ी वाले हसाडे सहयोगी प्रकाश सिंह बादल ने रब्ब दे घर अमृतसर में अरुण जैटली जी को सम्मान देते हुए जरा इतना असा ही कहा था कि अगर जेटली चुनाव जीत जातें हैं तो देश के डिप्टी पी एम् बनेंगे इस पर जेटलीजी ने खुद ही साफ़ कर दिया कि उनका ध्यान पद की तरफ नहीं हैं |इस जार सी बात को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी शकील अहमद फरमा रहे हैं कि कांग्रेस ने कप्तान अमरिंदर सिंह को जेटली के खिलाफ मैदान में उतारा है इससे प्रकाश सिंह बादल डर गए हैं इसीलिए जनता को गुमराह करने के लिए यह बयान दिया गया है

झल्ला

अरे मेरे सेठ जी बादल साहब ने अपनी दाड़ी धूप में बैठ के सफ़ेद नहीं की है शकील अहमद जैसे कईयों को नीला काला कर दिया है|ये आप जी भी मान ही लो कि बादल साहब ने पूर्व सी एम् अमरिंदर सिंह की मजबूती के खिलाफ अमृतसर के जंवाई राजा जेटली की राह आसान करने के लिए जेटली को डिप्टी पी एम् बनाने का शगूफा छोड़ा था अब इस शगूफे को गुमराह करने के लिए कांग्रेस चाय की प्याली में तूफ़ान तो लाएगी ही

कांग्रेस की नगमा और सपा के शाहिद मंजूर ने आखिर कार शनिवार को नामांकन रूपी स्क्रीन टेस्ट पास कर ही लिया

[मेरठ]कांग्रेस की नगमा और सपा के शाहिद मंजूर ने आखिर कार शनिवार को नामांकन रूपी स्क्रीन टेस्ट पास कर ही लिया| गौरतलब है कि बीते दिन नगमा पर्चा नहीं भर पाई थीं ममता बेनर्जी की पार्टी त्रिमूल कांग्रेस से पूर्व आई ऐ एस तुलसी गौड़ ने फ़ार्म लेने के बावजूद नही भरा| इनके साथ ही शिवसेना के हेमंत कुमार+लोकदल से विपिन चौधरी+ अन्य प्रत्याशियों ने भी मेरठ हापुड़ लोक सभा की सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया| इस सीट के लिए कांग्रेस की कैंडिडेट मोरारजी नगमा अरविन्द, सहित कुल २२ कैंडिडेट्स ने पर्चा भरा है| २६ मार्च को चुनाव चिन्ह एलॉट होगा
[१]शाहिद मंजूर सपा
[२]मोरारजी नगमा अरविंद कांग्रेस
[३]हेमेन्द्र कुमार शिव सेना
[४]अर्चना गौतम बहुजन संघर्ष पार्टी कांशीराम
[५]विपिन गौतम लोकदल
[६]जसवीर सिंह नेशनल लोकदल पार्टी
[७]श्रीमती इकरा चौधरी राष्ट्रीय एकता पार्टी
[८]इसरार अहमद डा. गिरीवाला पार्टी
[९]अतुल खोडावाल निर्दलीय
[१०]अनिल कुमार निर्दलीय
[११]रवि चौहान अखिल भारतीय हिन्दु महासभा
[१२]योगेश शर्मा निर्दलीय
[१३]दिनेश मोहन निर्दलीय

President Confers, Peacetime, Gallantry and Distinguished Service Awards

[NewDelhi]Three officers, including an IAF officer [1]who died while saving Uttarakhand flood victims,[2] a naval officer who non-stop sailed around the world and an[3] Army Major who killed three terrorists, were today awarded the Kirti Chakra, the second highest peacetime gallantry award.President Conferred These Gallantry and Distinguished Service Awards.
The President and Supreme Commander of the Indian Armed Forces Shri Pranab Mukherjee conferred three Kirti Chakras and ten Shaurya Chakras to Armed Forces Personnel for displaying conspicuous gallantry, indomitable courage and extreme devotion to duty at a solemn ceremony at the Rashtrapati Bhawan here today.
Five of the Shaurya Chakra were given posthumously.
The President also conferred fifteen Param Vishisht Seva Medals,
two Uttam Yudh Seva Medals,
two Bar to Ati Vishisht Seva Medals and
twenty two Ati Vishisht Seva Medals to senior officers of the Armed Forces for distinguished service of an exceptional order.
The following is the list of awardees in order of presentation:-
Param Vishisht Seva Medal
· DEFENCE INVESTITURE CEREMONY - I IC-30723K LT GEN ASHOK SINGH AVSM SM VSM INFANTRY
· AIR MSHL JASVINDER CHAUHAN AVSM VSM (14079) FLYING (PILOT)
· AIR MSHL PRAMOD KUMAR ROY AVSM VM VSM (14100) FLYING (PILOT)
· AIR MSHL DALJIT SINGH AVSM VM (14553) FLYING (PILOT)
· IC-30462F LT GEN AMARJEET SINGH CHABBEWAL AVSM YSM, ARMOURED CORPS
· IC-27942A LT GEN NARENDRA BAHADUR SINGH AVSM VSM, CORPS OF ELECTRONICS AND MECHANICAL ENGINEERS
· IC-30683N LT GEN RAMESHWAR YADAV AVSM VSM INFANTRY
· IC-36269L LT GEN ANIL SINGH NANDAL UYSM AVSM SM INFANTRY
· IC-31327A LT GEN RANBIR SINGH AVSM SM INFANTRY
· IC-31341M LT GEN SANJEEV ANAND AVSM VSM MECHANISED INFANTRY
· MR-04125P LT GEN SURENDRA SINGH PANWAR AVSM SM, ARMY MEDICAL CORPS
· MR-03738H LT GEN AJIT SINGH NARULA VSM, ARMY MEDICAL CORPS
· VICE ADM NIRANJAN KUMAR NADELLA AVSM VSM (50445-Y)
· VICE ADM PRADIP KUMAR CHATTERJEE AVSM, NM (01701-R)
· AIR MSHL PRIYA RANJAN SHARMA, AVSM, (13927) FLYING (PILOT) (RETIRED)DEFENCE INVESTITURE CEREMONY - I
KIRTI CHAKRA
LT CDR (NOW CDR) ABHILASH TOMY (04988-K)
IC-65454F MAJ MAHESH KUMAR, SENA MEDAL, PUNJAB REGIMENT/ 22ND BATTALION THE RASHTRIYA RIFLES
· WG CDR DARRYL CASTELINO (25107) FLYING (PILOT) (POSTHUMOUS)
UTTAM YUDH SEVA ME
IC-31348W LT GEN RAJAN BAKHSHI, ARMOURED CORPS/ HQ 14 CORPS
· IC-31739F LT GEN CHANGALI ANANDA KRISHNAN AVSM INFANTRY/ HQ 4 CORPS
BAR TO ATI VISHISHT SEVA MEDAL
IC-31705N LT GEN SANDEEP SINGH AVSM SM VSM INFANTRY
· IC-34350Y LT GEN KAMAL JIT SINGH AVSM, ARMOURED CORPS
ATI VISHISHT SEVA MEDAL
IC-30408N LT GEN VIJAY KUMAR NARULA SM, REGIMENT OF ARTILLERY
· IC-31014F LT GEN VIJAY KUMAR SAXENA VSM, ARMY AIR DEFENCE
· IC-31134A LT GEN GAUTAM MOORTHY, VSM, ARMY ORDNANCE CORPS
· IC-30709X LT GEN ATHMANATHAN VENKATA SUBRAMANIAN VSM, CORPS OF ELECTRONICS & MECHANICAL

· ENGINEERING
· IC-31420F LT GEN ASHOK KUMAR MEHTA VSM ARMOURD CORPS
· IC-36527A LT GEN RAKESH CHANDRA CHADHA VSM ARMOURED CORPS
· IC-31736N LT GEN RAJIV BHALLA SM VSM INFANTRY
· IC-34036L LT GEN PERUVEMBA RAMACHANDRAN KUMAR VSM, REGIMENT OF ARTILLERY
· VICE ADM SAROJ KUMAR JHA NM (01866-R)
· IC-35650M MAJ GEN BOBBY CHERIAN MATHEWS VSM INFANTRY
· IC-35953F MAJ GEN AVINASH LAXMAN CHAVAN SM VSM INFANTRY
· IC-35962H MAJ GEN LALIT KUMAR PANDEY SM INFANTRY
· IC-38679A MAJ GEN ABHAY KRISHNA SM VSM INFANTRY
· MR-03910Y MAJ GEN ATUL KRISHAN SHARMA, ARMY MEDICAL CORPS
· REAR ADM PREM KUMAR NAIR (01785-F)
· REAR ADM ARUN KUMAR BAHL VSM (50693-K)
· AIR VICE MSHL HEMANT SHARMA VSM (15941) AE(L)
· AIR VICE MSHL PANDURANG NARAYAN PRADHAN (16403) FLYING (PILOT)
· AIR VICE MSHL RAJIV DAYAL MATHUR VSM (16772) FLYING (PILOT)
· AIR CMDE RAJESH ISSER VM (16968) FLYING (PILOT)
· AIR CMDE PANKAJ MOHAN SINHA VSM (17842) FLYING (PILOT)
· AIR CMDE SANJEEV KAPOOR VM (18089) FLYING (PILOT)
SHAURYA CHAKRA

· DEFENCE INVESTITURE CEREMONY - I 789953 AIRCRAFTSMAN MURALI KANNAN, ENVIRONMENTAL SUPPORT SERVICE ASSISTANT (POSTHUMOUS)
· EX GS-194534W JUNIOR ENGINEER (CIVIL) MANISH, BORDER ROADS ORGANISATION (POSTHUMOUS)
· SC-00574M MAJ MOHAN CHANDRA, SENA MEDAL, 4TH BATTALION THE KUMAON REGIMENT
· IC-69324W MAJ SANJEEV KUMAR, ARMOURED CORPS/39TH BATTALION THE ASSAM RIFLES
· FT LT K PRAVEEN (30394) FLYING (PILOT) (POSTHUMOUS)
· WG CDR NIKHIL NAIDU (23986) FLYING (PILOT)
· WG CDR ADITYA PRAKASH SINGH (23172) FLYING (PILOT)
· 5457286F RIFLEMAN RAN BAHADUR GURUNG, 5/5TH BATTALION THE GORKHA RIFLES (FRONTIER FORCE) (POSTHUMOUS)
· IC-62853A MAJ GAURAV THAKUR, THE BIHAR REGIMENT/ 24 RASHTRIYA RIFLES
· IC-58543X LT COL BIKRAM JIT SINGH, ARMOURED CORPS/16TH LIGHT CAVALRY (POSTHUMOUS)
Photo Caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, Defence Minister, Shri A. K. Antony among others at the Defence Investiture Ceremony, in New Delhi on March 22, 2014.

चौ अजित सिंह ने “यूं पी” की ८ सीटों के अलावा उत्तराखंड में भी अपने प्रत्याशियों को उतारना शुरू किया

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने अपने राजनीतिक दायरे को प उ प्र से बढ़ाते हुए टिहरी और आंध्र प्रदेश में भी अपने प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं इस कड़ी में कुंवर जपेन्दर सिंह को टिहरी लोकसभा से रालोद का प्रत्याशी बनाया गया है|
गौरतलब है कि रालोद का यूं पी में कांग्रेस से चुनावी करार है जिसके अंतर्गत यूं पी से आठ सीटों पर रालोद के प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है यूं पी से बाहर चुनाव लड़ाने में कोई प्रतिबन्ध नहीं हैं इसी का लाभ उठाते हुए आज टिहरी से कुंवर जपेन्दर सिंह को उतारा गया है |
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह जी ने अपने आवास पर बैठक कर कुंवर जपेन्दर सिंह को टिहरी लोकसभा से रालोद का प्रत्याशी घोषित किया है। इस अवसर पर सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि रालोद उत्तराखंड की राजनीति को नई दिशा प्रदान करेगा तथा सम्पूर्ण उत्तराखंड के मुद्दों के साथ-साथ देश के विकास के मुद्दे के लिए भी संघर्ष करेगा।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि कुंवर जपेन्दर सिंह उत्तरांचल संयुक्त सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष तथा वल्र्ड ह्यूमैन राईट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के महासचिव हैं। वह 2012 में टिहरी लोकसभा का उपचुनाव भी लड़ चुके हैं।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनता ने अपने नेताओं से १५ वी लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू किया

Sports Colony

Sports Colony

१६ वीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में जनता ने अपने उम्मीदवारों से १५ वीं लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है | ई इस हिसाब किताब में स्थानीय मुद्दे उभर कर आ रहे हैं इसी कड़ी में मेरठ वासियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |व्यवस्था और प्रतिनिधियों से ऊब चुके छेत्र वासियों ने कलोई के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिस पर निम्न समस्याएं लिखी गई हैं और प्रतिनिधियों की पार्टी का नाम भी लिखा है |इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदे किये जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद कोई नेता दर्शन भी नहीं देता| इसीकारण लगभग चार दशक पूर्व की समस्याएं भी ज्यों की त्यों खड़ी है| इस व्यवस्था से क्षुब्ध होकर लिखा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया चुनाव प्रचार करने +वोट मांगने के लिए इस कालोनी में आने का कष्ट नहीं करें
मेरठ के सूरजकुंड मार्ग पर स्पोर्ट्स कालोनी है इस कालोनी में अधिकतर देश विभाजन में विस्थापित परिवार रहते हैं|इस विषय में जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोह इसे जल्द दिखवाते हैं|
सूरज कुंड स्पोर्ट्स कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन की शिकायतें निम्न हैं
[१]इस छोटी सी कालोनी में गड्ढों में सड़क है+
[२]इस आवासीय कालोनी के पीछे गन्दा नाला बहता है
[३]जिसकी सफाई दशकों से नहीं हुई+
[४]नाले के किनारे कच्चे हैं
[५]नाले की दिवार भी नहीं है
Condition Of Roads In Colonies

Condition Of Roads In Colonies


[६] जिसके फलस्वरूप नाले का गंदा पानी बिना बरसात के भी घरों में प्रवेश करता है
आश्चर्यजनक रूप से इस छेत्र के सभासद राजकुमार + मेयर हरिकांत अहलूवालिआ+ विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई +सांसद राजेन्द्र अग्रावल और यहाँ तक की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई एक ही पार्टी “भाजपा” के हैं यहाँ का वोट बैंक भी भाजपा का ही माना जाता है

मंत्री अजित सिंह की,अपने प्रतिद्वंदी संतरी सत्यपाल सिंह से,संपत्ति चार गुना मगर वार्षिक आय ओनली दोगुना ही ज्यादा है

मंत्री अजित सिंह की,अपने प्रतिद्वंदी संतरी सत्यपाल सिंह से,संपत्ति चार गुनी मगर वार्षिक केवल दो गुना ही ज्यादा है|
मंत्री चौ. अजित सिंह ने रालोद और संतरी सत्यपाल सिंह ने भाजपा से शुक्रवार को बागपत में एक दिन ही नामांकन पर्चा दाखिल किया | इस दोनों में अनेकों समानताएं और विसंगतियां भी दृष्टिगोचर हुई| रालोद मुखिया और पूर्व प्रधान मंत्री चौ. चरण सिंह के ७४ वर्षीय पुत्र अजित सिंह की कुल संपत्ति लगभग १७ करोड़ बताई गई है और उनके प्रतिद्वंदी सत्यपाल सिंह ने अपनी संपत्ति मात्र पौने चार करोड़ रुपये डिक्लेअर की है |यहाँ तक तो सबकुछ ठीक ठाक लगता है लेकिन इनके वार्षिक इनकम देखी जाये तो कुछ विसंगति नजर आती है जैसे केंद्रीय नागरिक उडडयन मंत्री अजित सिंह की संपत्ति १७ करोड़ रुपये है और इस सबसे वार्षिक आय पौने छप्पन लाख बताई गई है|भाजपा के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह की संपत्ति मात्र पौने चार करोड़ होने पर वार्षिक आय २५ लाख रुपये डिक्लेअर की गई है|
[अ]समानताएं
[१] दोनों जाट हैं
[२] दोनों करोड़ पति है
[३]दोनों ने सादगी से परचा भरा
[४] दोनों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है
[५] दोनों ने विदेश में उच्च शिक्षा पाई है
[आ]असमानताएं
चौ. अजित सिंह सत्यपाल सिंह
[१] कई बार अपनी राजनीतिक निष्ठां बदली है मुम्बई में पोलिस कमिश्नर की पोस्ट त्यागी है
[२]आयु ७४ वर्ष आयु ५८ वर्ष
[३] ९ वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं पहली बार चुनावी अखाड़े में उतर रहे हैं
[4]शिक्षा बी टेक एम् एस यूं एस ऐ एम् बी ऐ आस्ट्रेलिया पी एच डी
[5]पेशा
कृषी+निवेश[शेयर्स२.२१ ]+वेतन पोलिस कमिश्नर मुंबई[ Voluntarily Retired]
[6]कुल सम्पत्ति
१६.९२ करोड़+ [पत्नी- एक लाख] ३.६५ करोड़+ [पत्नी ३.१० करोड़]
वार्षिक आय
५५.६९ लाख २५ लाख

सत्तारुड कांग्रेस और सपा नामांकन रूपी स्क्रीन टेस्ट के लिए शानिवार को आएंगे

Aam Aadmi party candidate from meerutचुनावी पर्व में नामंकन उत्सव जारी हैं आम और ख़ास +कख पति और करोड़पति+मंत्री और संतरी सभी में नामांकन की आपाधापी नजर आ रही हैं| इस उत्सव में कुछ रोचक परन्तु विचारणीय प्रसंग भी मंचित हो रहे हैं|प उ प्र. में लोक सभा की सात सीटें हैं|इनके लिए ३५ नामांकन भरे जा चुके हैं |मेरठ हापुड़ सीट के लिए मेरठ में शुक्रवार को पांच लोग पर्चा दाखिल करने में सफल हुए| भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के मेजर हिमांशु के अलावा तीन निर्दलीय ने भी यह ओपचारिकता पूरी की इस पूरी घटना क्रम में अनेकों रोचक प्रसंग भी दिखाई दिए :केंद्र और राज्य में सत्ता रूड कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नगमा और शाहिद मंजूर नामांकन रूपी इस स्क्रीन टेस्ट को सम्भवतः शानिवार को आएंगे |
[१]कांग्रेस की अभिनेत्री नगमा के नामांकन का कथानक बेहद कमजोर रहा या यूं कहें की बिना किसी कथानक के ही नगमा कलेक्ट्रेट पहुँच गईजाहिर हैं मेरठ में उनका यह पहला शो ही फलॉप हो गया| नगमा की मदद को आये गाजियाबाद से उम्मीदवार राज बब्बर ने कांग्रेस के एक कार्यालय का उद्घाटन तो कर दिया मगर नगमा का नामांकन सबमिट नहीं करवा पाये| congress candidature Nagma in meerut
पार्टी के एक पदाधिकारी समय पर फ़ार्म लेकर पहुँचने में फ़ैल होगये जिसकारण कहानी को नया ट्विस्ट देते हुए पोलिस पर सारा दोष मढ़ने के सीन चलने लगे पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा+सलीम भारतीआदि पोलिस अधिकारियों से उलझते रहे|
[२] आम आदमी पार्टी के केंडिडेट के रोड शो में पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के आने की ख़बरें उड़ाई गई जिसे लेकर स्थानीय प्रबंधकों की हवाईआं भी उड़ती रही लेकिन केजरीवाल हरियाणा का दौरा बनाने में व्यस्त रहे जिसके फलस्वरूपं मेजर हिमांशु को अपने बल पर ही रोड शो निकाल कर नामांकन के लिए जाना पड़ा|आम आदमी के इस रोड शो से मेरठ की प्रतिष्ठित माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम रहा इस जुलुस में अस्लाह लिए व्यक्ति भी दिखाई दिए |आम आदमियों को खाना भी खिलाया गया |आम आदमी पार्टी के इस शो में पार्टी के स्थानीय “ख़ास” भी कहीं नजर नहीं आये
aam admi independent[३] आम आदमी पार्टी के इस खास शो के मुकाबिले खास निर्दलीय अफजाल आदि की आमद आम आदमी की तरह रही|
[४]भाजपा के सिटिंग एम् पी राजेंद्र अग्रवाल लाव लश्कर +पूरे ताम झाम के साथ आये इनके जुलूस से मेरठ में ट्रैफिक जाम के नज़ारे दिखाई दिए|
[५]बीते दिन बी एस पी के शाहिद अखलाख का जुलुस भी अपने पीछे जाम के निशान छोड़ता गया |
[६]निर्दलीय उम्मीदवार सुनील दत्त ने ब्र्हसपति और शुक्रवार दोनों दिन पर्चा भरा
[७]राष्ट्रीय अपना दल के उस्मान [८]यूं डी ऍफ़ से अफजाल[९]बहुजन मुक्ति पार्टी के साजिद सैफी ने भी नामांकन का यह टेस्ट पास कर लिया हैं

,

DAV College, Jalandhar, 2nd Time, Took Trophy Of National Youth Parliament Competition

[NewDelhi]DAV College, Jalandhar, Took Trophy Of xith National Youth Parliament Competition, 2012-2013
Winner Students also presented a short sitting of “Youth Parliament
The Prizes for the 11th National Youth Parliament Competition for Universities/Colleges were distributed at a function held in GMC Balayogi Auditorium, Parliament Library Building, New Delhi.
The Running Parliamentary Shield and Trophy for standing first in the Competition was awarded to DAV Colleges, Jalandhar, Punjab for 2nd time in a row. Besides,
merit trophies were awarded to
(i) University of Kanlyani, Kalyani, West Banga;
(ii) Jai Prakash University, Chhapra, Bihar;
(iii) Jiwaji University, Gwalior, Madhya Pradesh and
(iv) S. M. B Govt. College, Nathdwara, Udaipur for standing first in their respective Groups.
Rajeev Shukla, Minister of State for Parliamentary Affairs and Planning presided over the function and distributed prizes to the students/ institutions for their meritorious performance in the Competition. On this occasion, the students of DAV College, Jalandhar, Punjab which stood first in the Competition, presented a short sitting of “Youth Parliament”.
The Ministry of Parliamentary Affairs has been organizing Youth Parliament competitions in Universities/Colleges since 1997-98.
Teams of judges which included MPs/Ex-MPs/MLAs/Ex-MLAs/MLCs/Ex-MLCs along with Officers of the Ministry of Parliamentary Affairs and academicians of repute from non-participating Institutions evaluated the performances of the Institutions.
Photo Caption
The winners of the 11th National Youth Parliament Competition, 2012-2013 for Universities/ Colleges being awarded to the DAV College, Jalandhar (PB.), in New Delhi on March 21, 2014.

अरविन्द केजरीवाल हरियाणा में २२ मार्च से दो दिन तक अपनी पार्टी का झाड़ू चलाएंगे

अरविन्द केजरीवाल २२ मार्च से हरियाणा में अपनी पार्टी का झाड़ू चलाएंगे |
आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर+और दिल्ली के पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल २२ मार्च से हरियाणा का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे इस दौरे में फरीदाबाद में पुरुषोत्तम डागर और गुडगाँव से योगेन्द्र यादव का चुनाव प्रचार करेंगे
पहले दिन फरीदाबाद के सेक्टर ३७ से बता फ्लाईओवर तक रोड शो करेंगे :नूह में रात्रि विश्राम होगा रविवार की धारूहेड़ा चुंगी तक रोड शो चलेगा दोपहर तक गुड़गाव पहुँचने की सम्भावना है
: