Ad

सतपाल महाराज ने आज कांग्रेस की ड्योढ़ी छोड़ कर भाजपा की पौड़ी चढ़ी

गढ़ वाल के शक्तिशाली नेता सतपाल महाराज ने आज कांग्रेस की ड्योढ़ी छोड़ कर भाजपा की पौड़ी चढ़ी| इसे कुमाऊं के सी एम् हरीश रावत और हाई कमान के के खिलाफ बगावत काह जा रहा है |लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक झटका देते हुए उत्तराखंड के शक्तिशाली नेता और लोकसभा सदस्य सतपाल महाराज आज कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। वह पिछले 20 साल से कांग्रेस के सदस्य थे। सतपाल महाराज के देश भर में अनेको धार्मिक आश्रम हैंऔर सम्भवत भारत में एक मात्र लक्ष्मण मंदिर [हेम कुंड साहेब] की देख रेख भी करते हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने पार्टी के रंगों वाला पटका पहना कर और रसीद देकर सतपाल महाराज को पार्टी की मेंबर शिप प्रदान की|सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत अभी भी उत्तराखंड सरकार में हैं |
फ़ोटो कैप्शन
[१] सतपाल जी महाराज डॉ मन मोहन सिंह के साथ
[२]सतपाल जी महाराज राज नाथ सिंह के साथ

May “Navroz”[Parsi NewYear]Bring Hope, Prosperity and Happiness to All:Dr ManMohan Singh

May “Navroz” Bring Hope, Prosperity and Happiness to All:Prime Minister Dr ManMohan Singh greets the nation on Navroz
The Prime Minister, Dr Manmohan Singh has greeted the nation on the auspicious occasion of Navroz, the Parsi New Year.
In his message, the Prime Minister said that Navroz marks the onset of spring and celebrates life and hope. It reinvigorates the values of peace and symbolises the rich and diverse culture of our country.
May this festival bring hope, prosperity and happiness to all, the Prime Minister added.

Central Board of Excise and Customs Determined New Exchange Rates For 17 Nations Currency

Central Board of Excise and Customs (CBEC) Has Determined The New Exchange Rates Of 17 Nations Currency .
CBEC has Notified The Exchange Rate of Foreign Currency Relating to Imported and Export Goods
In exercise of the powers conferred by the Customs Act, 1962 (52 of 1962), and in super session of the Earlier notification of 6 th march, the Central Board of Excise and Customs (CBEC) Has Determined that the rate of exchange of conversion of each of the foreign currency specified in column (2) of each of Schedule I and Schedule II into Indian currency or vice versa shall, with effect from 21st March, 2014 be the rate mentioned in the column (3) below
SCHEDULE-I
Sl no Foreign Currency Rate of exchange of one unit of foreign currency equivalent to Indian rupees
[1] [2] [3] [a] [b]
[ Imported Goods] ( Exported goods)
[1].=======Australian Dollar==================55.85============54.50
[2]=======Bahrain Dinar====================167.10============157.90
[3].======Canadian Dollar ===========55.10=============53.75
[4].======Danish Kroner====================11.55=============11.15
[5].======EURO===========================85.65=============83.65
[6].=====Hong Kong Dollar===================7.95===============7.80
[7].======Kuwait Dinar====================223.75=============211.35
[8].===New Zealand Dollar==================52.95===============51.45
[9].===Norwegian Kroner====================10.25==============9.95
[10].====Pound Sterling====================102.45=============100.20
[11].====Singapore Dollar===================48.60===============47.55
[12].===South African Rand===================5.80================5.45
[13].====Saudi Arabian Riyal================16.80================15.90
[14].====Swedish Kroner====================9.70=================9.40
[15].====Swiss Franc======================70.35================68.60
[16].====UAE Dirham======================17.15===============16.20
[17].====US Dollar========================61.75================60.75
SCHEDULE-II
S.No.===============Foreign Currency==========Rate of exchange of 100 units of foreign currency equivalent to Indian rupees
(1) (2) (3) (a) [b]
(For Imported Goods) (For Export Goods)
1).==================Japanese Yen=======================60.55===========================59.10
2).=================Kenya Shilling========================73.00============================68.85

Winning Percentage Of Women Contestants Always Been Higher:Women Empowerment

Even 15th Parliament Could Not show courage to share power with the Indian women But It Is Encouraging That winning percentage of women contestants had always been higher.
15th Lok Sabha Witnessed 59 women Parliamentarians Which Is The Highest Number Of Women Representation In The Lok Sabha
Representation of women members in Lok Sabha and their participation in general elections as contestants are increasing.
General Election- 2009 sent the highest number of women in Lok Sabha, 59, while in previous House the number was 45.
15th Lok Sabha had 10.86% of women membership with 13th Lok Sabha too being close to it in having 9.02% of women members . From 1996, Lower House always had at least 40 women elects.
The lowest number of women elected to the Lok Sabha was in 1977 when only 19 women reached the Lower House, which was only 3.50% of the total Lok Sabha seats (542 at that time).
There was no other occasion in the history when the women did not even reach the mark of 20.
As far as women contestants is concerned, the highest number of women aspirants, 599, were in fray in 1996,
followed by 556 women candidates in 2009 and 355 in 2004.
It was in 1980 for the 7th Lok Sabha when the women contestants crossed the mark of 100 as prior to that the number of women contestants was always below 100.
Women participation in contesting election has been much lower as compared to men.
Up till Ninth General Election women participation was 30 times lesser then men, though Tenth onwards the participation improved
But the winning percentage of women contestants had always been higher with respect to male contestant’s right from first election to creation of 15th Lok Sabha,

मेरठ पोलिस ने स्कूटी चोरों के एक गैंग को क्रैक किया:चोरी की सात स्कूटी और एक सेंट्रो बरामद

[मेरठ] में आज कल वाहनों की चोरी+वाहनों से लूट+ बाइकर्स गैंग्स का आतंक छाया हुआ है| इन सबसे निबटने के लिए तैयार की गई पोलिस की रणनीति के तहत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से सात स्कूटी और एक सेंट्रो की बरामदगी दिखाई गई है|
यह सफलता नौचंदी पुलिस को प्राप्त हुई है |गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद की गई है
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि पटेल मंडप के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार चार युवकों को पकड़ा गया इनकी पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी [१]शाहिद उर्फ सोनू +खुशहालनगर टंकी मोहल्ला निवासी[२] नाहिद+ फातिमा मस्जिद निवासी [३]अनस अंसारी + कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी[४] मोहम्मद सारिक के रूप में हुई।
Meerut police With Bikers Gang इनकी निशानदेही पर पांच और स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद हुई।
एस पी सिटी ने चोरों की मोडस ऑपरेंडी के विषय में बताते हुए कहा कि सेंट्रो को बदमाश चोरी में इस्तेमाल करते थे। सेंट्रो को स्कूटी के बराबर में खड़ा कर स्कूटी का लॉक तोड़ देते थे। इसके बाद पहले सेंट्रो फिर स्कूटी लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह का मुख्य टारगेट स्कूटी ही होती थी। दरअसल, सस्ते दाम के लालच में महिलाएं स्कूटी को बिना जांच-पड़ताल के खरीद लेती थीं। चूंकि स्कूटी अधिकतर महिलाएं चलाती हैं इसलिए पुलिस चेकिंग में भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता इसके अलावा डिमांड के अनुसार भी चोरी को अंजाम दिया जाता था है।शाहिद को गिरोह का मास्टर माइंड बताया गया है शाहिद और नाहिद 2007 में जेल काट कर आये हैं इन पर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

चौ. अजित सिंह जाट आरक्षण की संजीवनी का क्या प. उ प्र.में उपयोग कर पाएंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि हमने तीन सांसदों वाले रालोद को बेफालतू में ही पाल कर नहीं रखा था |इस छेत्रिय दल का उपयोग अब चुनावों में प. उ .प्र में होगा ओये इसके लिए हमने जाट आरक्षण की संजीवनी भी चौ.अजित सिंह को दे दी है अब तो जाट बाहुल्य इलाके में कांग्रेस+रालोद की हो जाणी है बल्ले बल्ले बाक़ी सारे रह जाणे हैं थल्ले थल्ले

झल्ला

अरेमेरे चतुर सुजाणा जे गर तुस्सी डाल डाल हो ते ये भाजपाई भी तो पांत पाँत पर हैं ये भी वोही रोटी खाते हैं जो आप लोग खाते हो|जाट आरक्षण को भुनाने के लिए आप जी ने रालोद कोओनली आठ सीटें दी हैं इन आठ सीटों में से दो तो चौ.अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी के खाते में गई |दो और सीटों कोआप जी की कांग्रेस ने[ नॉन जाट] ठाकुर अमर सिंह और ज्या प्रदा को दिला कर इनडाइरेक्ट्ली अपने पास ही रख ली बाकी बची चार सीटों में से एक पर ही तो बेचारे नरेश टिकैत को भिड़ाया गया है जबकि भाजपाइयों ने जाट केंडीडेट्स निकालने के लिए मुम्बई तक को खोद डाला है |मुजफ्फर नगरमें डॉ संजीव बालियान[जाट] +बिजनौर में राजेंद्र सिंह[जाट] यहाँ तक की बागपत में सत्यपाल[जाट] उतारे हैं इसके अलावा मथुरा से जाट/जट्ट धर्मेन्द्र की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को लाया गया है अब ये तो आप भी मानते हो न कि पानी तो ढलान की तरफ ही बहता है|जाट वोट संगठित है और चुनावों में तो नदी की रफ़्तार से पड़ सकता है|

जाने माने लेखक+पत्रकार+इतिहास कार, ज़िंदा दिल सरदार खुशवंत सिंह नहीं रहे: वह 99 वर्ष के थे

जाने माने .लेखक+पत्रकार +इतिहास कार ज़िंदा दिल सरदार खुशवंत सिंह का आज निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे।पत्रकार के तौर पर खुशवंत सिंह ने ‘इलस्ट्रेटेड वीकली आफ इंडिया’ के आलावा अनेक पत्रिकाओं का संपादन किया|उनके निधन का समाचार सुन कर एक शोक कि लहर दौड़ गई है |
उप-राष्‍ट्रपति हामिद एम् अंसारी ने सरदार खुशवंत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री खुशवंत सिंह का कई दशकों का लंबा, उत्‍कृष्‍ट और सफल साहित्‍यिक जीवन रहा है। इस दौरान उन्‍होंने राजनीति और कविता से लेकर सामाजिक चिंतन के विभिन्‍न मुद्दों पर साहित्‍य सृजन किया है। अपने लेखों और भाषणों में अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए वे हमेशा निर्भीक रहे। अपने शोक संदेश में उप-राष्‍ट्रपति ने शोक संतप्‍त परिवार, उनके मित्रों और प्रशंसकों को अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैं सर्वशक्तिमान ईश्‍वर से यह प्रार्थना करता हूं कि वह आप सबको इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का धैर्य और शक्ति प्रदान करे।
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने खुशवंत सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा , ‘’उत्कृष्ट इतिहासकार और स्पष्टवादी राजनीतिक टिप्पणीकार, श्री सिंह ने अपने विचारों को अपनी कलम की ताकत से व्यक्त किया। उन्होनें अपनी प्रत्येक रचना से साहित्य की दुनिया में नए मानक स्थापित किए जिनमें काल्पनिक कहानियां और गैर-काल्पनिक उत्कृष्ट साहित्य शामिल हैं। श्री सिंह को उनके नई सोच और अच्छी समझ के लिए हमेशा याद किया जाएगा जो उनकी लेखनी में दिखाई देता है। उनकी रचनाओँ ने इंटरनेट समकालीन डिजिटल सामग्री के युग में करोड़ों लोगों को पढ़ने का आनन्द प्रदान किया। उनके निधन से साहित्य जगत के एक युग का अंत हो गया है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस नुकसान को बर्दाश्त करने का साहस प्रदान करें।

दुनिया में बेशक दिन और रात आज बराबर हुए हैं लेकिन मेरठ में यह प्रयोग १५ मार्च को ही हो गया था

आज सूरज भूमध्य रेखा पर है आज सूरज ठीक पूरब से निकलता है और पश्चिम में अस्त होता है इस अवसर पर पूरी दुनिया में सूरज की परछाई की मदद से पृथ्वी की गोलाई को नापा जा सकता है| मेरठ +गाजियाबाद +लुधियाना +नागपुर +दिल्ली + झारखण्ड (रांची) में ये प्रयोग किये गए
2200 वर्ष पहले इजिप्ट के वैज्ञानिक इरैटोस्थनिज़ ने पृथ्वी की गोलाई का यह फार्मूला निकाला था
आज जहाँ दुनिया में फ़्रांस +मलेशिए +ताईवान और भारत जैसे देशो में यह प्रयोग किया जा रहा है वही भारत में मेरठ ,ग़ज़िआबाद ,लुधिआना ,नागपुर ,डेल्ही और झारखण्ड (रांची) में ये प्रयोग किया गया| ,
इस प्रयोग के दवारा पृथ्वी के दो देशो से सबसे छोटी परछाई का कोण निकाला जाता है और फिर वेडोकोन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारा डेटा इकट्ठा कर गोलाई को नापा जाता है |
राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा के अनुसार मेरठ में मतीन अंसारी ,मनोज कुमार,सीमा सिंह ,ग़ज़िआबाद से रोहिणी ,लुधियाना से अंजू सोनी,दिल्ली से अनुप्रिया ,नागपुर से नीतू बिस्ट और रांची से डॉ, नगर की देखरेख में यह प्रयोग किया गया.
जबकि फ़्रांस में एरिक,ताइवान में सिंडिआ ,मलेशिए में गोटन व् सुबोध दुबे ने समन्वयन किया
कहा जाता है और भले ही पूरी दुनिआ आज दिन रात को बराबर मान रही हो परन्तु मेरठ में ये दिन रात 15 -16 मार्च को बराबर हो गये जब सूरज निकला भी ६ बजकर २८ मिनट पर था और छिपा भी इसी वक्त था पूरा कार्यक्रम प्रगति विज्ञानं संस्था द्वारा आयोजित किया गया|

चौ. अजित सिंह ने सैनी और कश्यप समाज के दो दलों को रालोद में शामिल किया

चौधरी अजित सिंह ने अपने राष्ट्रीय लोकदल का कुनबा बढ़ाना शुरू कर दिया है | वंचित जमात पार्टी और जनसत्ता पार्टी के रालोद में विलय की घोषणा की गई है इसे पूर्व ठाकुर अमर सिंह और सिनेतारिका ज्याप्रदा को भी रालोद में शामिल किया जा चुका है|
राष्ट्रीय लोकदल में वंचित जमात पार्टी और जनसत्ता पार्टी का विलय हो गया है। आज रालोद अध्यक्ष व केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह के आवास पर उनकी उपस्थिति में दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने-अपने दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रालोद में शामिल हो गए।
इस मौके पर रालोद महासचिव व मथुरा से लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी भी मौजूद थे।
रालोद अध्यक्ष ने दोनों दलों के रालोद में विलय पर हर्ष जताया तथा दोनों अध्यक्षों का स्वागत किया। रालोद महासचिव जयन्त चौधरी ने खुशी जताते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने समाज के लिए काम किया है और अब ये रालोद परिवार का हिस्सा बनेंगे।
वंचित जमात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप ने कहा है ” चौ. अजित सिंह ने पिछड़ों, किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी है। इसलिए हम उनके नेतृत्व में अति पिछड़ों और अति दलितों को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।”
जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह सैनी ने कहा है ” हम रालोद को मजबूत करेंगे और पिछड़ों की लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। चौ. अजित सिंह जी ने सभी के सम्मान की लड़ाई लड़ी है इसलिए हम उनके साथ हैं।”

१५ वी लोक सभा में शेड्यूल्ड ट्राइब कोटे की २० सीटें कांग्रेस के खाते में रही

१५ वी लोक सभा में कांग्रेस के टिकट से अनुसूचित जन जाति[ ST ]के २० उम्मीदवार जीते थे |शेड्यूल्ड ट्राइब कोटे की १३ सीटे लेकर भाजपा दूसरे नंबर पर खिसकी थी |२००९ में कुल ४७ सीटों में से कांग्रेस ने २० सीटों पर विजय पाई| भाजपा को केवल १३ सीटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि २००४ के जनरल इलेक्शन में भाजपा १५ सीटों के साथ नंबर वन पर थी और कांग्रेस १४ सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी| २००९ में कुल ४७ सीटों में से बी जे डी और सी पी एम् ने भी क्रमश ३ और २ सीटें हासिल की| १४ वी लोक सभा में सी पी एम् के खाते में ३ सीटें थी| २००९ में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ६ सीटें थी जबकि झारखंड में ५और ओड़िसामें भी ५ सीटें थी +छत्तीस गढ़ में ४+गुजरात और महाराष्ट्र प्रत्येक में ४, ४ सीटें थी
[A][2004] 41 ============================ [[B] [2009]47
[1]B J P===१५===============================B J P====13
[2]I N C====१४==============================I N C ====20
[3]C P M===३==============================C P M ====2
[4]INDEP===२==============================INDEP====2
CourtesyPIB