Ad

पीड़ित जगदम्बिका पाल को टिकट और राजू श्रीवास्तव को प्रचार अभियान के कंधे दे कर भाजपा ने ढाढस बंधाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया एदकि ते मजा ही आ गया ओये समाजवादी और कांग्रेस वाले आये दिन हसाडे सोणे नरेंद्र भाई जी मोदी के दिल्ली यात्रा में रोड़े अटकने के दावे करते फिर रहे हैं और वास्तव में उनसे उनके अपने नेता भी सम्भाले नहीं जा रहे हैं|यारा कांग्रेस के पूर्व मुख्य [एक दिवसीय]मंत्री जगदम्बिका पाल और समाजवादी पार्टी के राजू श्रीवास्तव ने हसाड़ी भाजपा ज्वाइन कर ली है और मोदी जी के मार्ग के काँटों को निकाल बाहर फैंकने का संकल्प भी ले लिया हैओये हुन ते हो जाणी है ना हसाड़ी बल्ले हीबल्ले

झल्ला

सेठ जी वाकई जगदम्बिका पाल और राजू श्रीवास्तव को ढाढस बंधाने के लिए एक एक मजबूत कंधे की बेहद जरुरत थीचूंकि आप जी के ठाकुर राज नाथ सिंह के पास ऐसे वक्त के लिए कंधे उपलब्ध ही रहते हैं सो पीड़ित जगदम्बिका पाल को टिकट और राजू को प्रचार अभियानके रूप में एक एक कंधा दे दिया |

मेरठ पोलिस ने शराब लूटेरा”मच्चर गैंग”गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया:सरगना+मास्टर माइंड फरार

मेरठ पोलिस ने शराब लूटने वाला मच्चर गैंग पकड़ा
मेरठ पोलिस ने सरगना और मास्टर माइंड के बगैर मच्चर गैंग को गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया|
एक मच्चर आदमी को क्या से क्या बना देता हैं इसी फ़िल्मी जुमले कोअमली जमा पहनाने की गरज से शायद कुछ खुराफ़ातिओं ने गैंग ही बना डाला और नाम रखा मच्चर गैंग| १२ मार्च की रात को इस गिरोह ने ३० लाख की रॉयल चेलेंज [शराब] से लदे ट्रक को ही लूट लिया |
इस वारदात का खुलासा करते हुए मेरठ पोलिस ने पांच बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटी गई ६०% शराब की बरामदगी दिखाई है|गिरोह के सरगना और मास्टर माइंड फरार बताये गए हैं |

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut


पुलिस लाइन में प्रेस को एसएसपी ओंकार सिंह बताया कि परतापुर तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर डीसीएम पकड़ी गई। तलाशी के दौरान उसमें शराब की पेटियां बरामद हुई |मौके से गाजियाबाद थाना मुरादनगर के गांव रावली निवासी [१]हनीफ+सरधना के गांव खिर्वा निवासी[२] मुस्तकीम [३] शादाब+कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी[४] जुम्मा+ मुरादनगर के गांव निठारी निवासी[५] बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया
[अ] मास्टरमाइंड व गिरोह सरगना कंकरखेड़ा के गांव मुरलीपुर रोहटा निवासी शहबाज पुत्र नासिर+ नंगलाताशी निवासी [आ]सलमान +गांव निठारी निवासी [इ]सूरजपाल फरार बताये गए हैं
पोलिस कप्तान के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने सूरजपाल द्वारा निवाड़ी में छिपाई गई शराब बरामद कराई है। कुछ शराब पूर्व प्रधान सूरजपाल ने क्षेत्र के गांवों में छिपाई थी|

Obama Corrected Political Ancestors Mistakes And Awarded World War II Heroes

President Barack Obama Corrected Political Ancestors Mistakes And awarded the Medal of Honor to 24 Army veterans in recognition of their valor during major combat operations in World War II, the Korean and the Vietnam Wars.19 of them were previously overlooked for the Medal of Honor due to their racial or ethnic backgrounds.
Each veteran honored had already received the Distinguished Service Cross – the nation’s second-highest military award – but 19 of them were previously overlooked for the Medal of Honor due to their racial or ethnic backgrounds.
This ceremony follows a 12-year Pentagon review, ordered by Congress, of past discrimination in the military.
“No nation is perfect,” the President said at today’s ceremony. “But here in America, we confront our imperfections and face a sometimes painful past, including the truth that some of these soldiers fought and died for a country that did not always see them as equal.”
At the ceremony, the President awarded the Medal of Honor to three living veterans, and 21 other veterans received the honor posthumously

“AAP”Party Announced 19 More candidates For Six States

Aam Aadmi Party Has Announced 19 More candidates For Six States ,. With this, AAP has announced 287 candidates in all.It Is The 8th list of Candidates.
[1]Bihar=========5
[2]J&K==========2
[3]Jharkhand==== 7
[4]Kerala========2
[5]Maharashtra===2
[6]M P ==========1
S.No State LS Constituency Our candidate
1]Bihar Patna Sahib Parveen Amanullah
2]Bihar Siwan Rahul Kriti Singh
3]Bihar Vaishali Rajmangal Prasad
4]Bihar Jhanjharpur Tiliya Devi
5]Bihar Sitamarhi Kishori Das
6]J&K Anantnag Tanveer Maqbool Dar
7]J&K Jammu Harbans Lal Bhagat
8]Jharkhand Khunti Dayamani Barla
9]Jharkhand HAZARIBAGH Mithilesh Kumar Dangi
10]Jharkhand Chatra Kumari seema Chandravashi
11]Jharkhand PALAMAU Kishundhari Ram
12]Jharkhand KODARMA Vijay Chaursia
13]Jharkhand GIRIDIH Surjit Singh
14]Jharkhand Ranchi Amanullah Aman
15]Kerala Vadakara Ali Akbar
16]Kerala Ponnani Shylock PV
17]Maharashtra Latur Deepratna Nilangekar
18]Maharashtra Kolahpur Narain Gundu Powar
19]MP TIKAMGARH Ramesh Verma

सीजीएचएस[ CGHS ] पैनल के ५ निजी अस्‍पतालों को छह महीने के लिए पैनल से हटाया

सीजीएचएस[ CGHS ] पैनल के 24 अस्‍पतालों को कारण बताओ नोटिस[ Show Cause Notices ] जारी किया गया है जबकि ५ को अस्‍पतालों को छह महीने की अवधि के लिए पैनल से हटा दिया गया है |लाभार्थियों को कैशलेस/क्रेडिट सुविधाएँ नहीं दिए जाने के कारण यह कार्यवाही की गई है |
मालूम हो कि सीजीएचएस पैनल के निजी अस्‍पताल इस सुविधा के हकदार लोगों को अस्‍पताल का बिल चुकाते समय उधार की सुविधा नहीं दे रहे हैं। इन अस्‍पतालों के समूह ने इस इंकार के पीछे निचले स्‍तर की पैकेज दर और अस्‍वीकार्य कटौती आदि को भी अन्‍य कारण बताया है।इन अस्प्तालों ने सर्कार पर दो सौ करोड़ रुपयों की लेन दारी लंबित होने के आरोप लगाये हैं |
गौरतलब है कि सीजीएचएस सेवा के अंतर्गत पैनल में आने वाले 407 अस्‍पतालों में से 24 अस्‍पतालों ने सेवा के लाभार्थियों को उधार सुविधा देने से मना किया हुआ है|
इन अस्‍पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और इनमें से पांच अस्‍पतालों को छह महीने की अवधि के लिए या आगामी आदेश तक (जो भी पहले) पैनल से हटा दिया गया है। मंत्रालय द्वारा इन अस्पतालों के नाम उजागर नहीं किये हैं
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में, सीजीएचएस लाभार्थियों को किसी भी अफवाह पर ध्‍यान ना देने का सुझाव दिया गया है क्‍योंकि बहुत से निजी अस्‍पतालों से सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए कैश्‍लैस/बिना नकदी जमा कराए सेवाएं अभी भी जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि सीजीएचएस पैनल में आने वाले निजी अस्‍पताल सीजीएचएस के साथ हुए समझौते में तय नियमों और शर्तों के अनुसार सीजीएचएस लाभार्थियों को कैश्‍लैस/बिना नगदी जमा कराये सुविधा प्रदान करे। स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्राथमिकता के आधार पर इन अस्‍पतालों के बकाया बिलों के भुगतान के लिए आवश्‍यक कदम उठाये हैं और अधिकतर का भुगतान हो चुका है।
सीजीएचएस ने पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के जरिये नयी पैकेज दरों के लिए निविदा आमंत्रित की है। इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2014 थी। टेंडर प्रक्रिया को जल्‍द पूरा करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

लोक सभा की ८४ रिजर्व्ड सीटों पर कब्ज़ा करने के लिए राजनीतिक दलों ने, चुनावों की तैय्यारी शुरू की

२०१४ के इलेक्शनों में दिल्ली के तख्त तक पहुँचने के लिए राजनीतिक दलों ने दलित कार्ड खेलने शुरू कर दिए हैं |मंडल कमीशन आंदोलन के बाद अब फिर से दलित वर्ग को लुभाने के लिए कांग्रेस ही नहीं भाजपा भी नारे लगाने लग गई है भाजपा के पी एम् पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पिछड़ा+गरीब होने के ढोल पीटे जा रहे हैं | भाजपा ने कभी तत्कालीन दलित नेता जगजीवन राम को अपना पी एम् प्रत्याशी घोषित करके अपनी उँगलियाँ जला ली थी उस समय भाजपालोक सभा की केवल दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई|उसके बाद मंडल कमीशन के जवाब में कमंडल राजनीती शुरू हुई और उसका लाभ भी भाजपा को मिला और सत्ता सुख प्राप्त किया| ऐसे में अब क्या वजह है कि अपनी सुरक्षित विचारधारा के बजाय कांग्रेसी मार्ग का अनुसरण किया जाने लगा है यह मार्ग परिवर्तन अकारण ही नहीं हुआ है वास्तव में लोक सभा की ५४३ सीटों में से ८४ सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व्ड हैं |२००४ के चुनावों से यह ५ सीटें अधिक हैं
उत्तर प्रदेश में ====१७
वेस्ट बंगाल======१०
आंध्र प्रदेश ======७
तमिल नाडु======७
बिहार=========६
इस गणित को समझे बगैर भाजपा ने २००९ का चुनाव लड़ा और इन ८४ सीटों में से केवल १२ सीटों तक ही सिमट कर रह गई २००४ के चुनावों से भी यह ४ सीटें कम थी| सी पी एम् ने छह सीटों पर कब्जा किया जबकि जे डी यूं के हिस्से में चार सीटे ही आई |भाजपा की धुरंधर विरोधी कांग्रेस ने ३० रिजर्व्ड सीटें जीतीऔर सत्ता सुख को अपने पास रखने में सफलता पाई|
CourtesyPIB

.

भारत में जनरल एलक्शन के समय विदेशी पत्रकार अपने ओनली हाथ और पैर ही नहीं मुंह भी धोकर रखते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये सारे के सारे हसाड़ी कांग्रेस की छोटी सी जान के पीछे दोनों हाथ +पैर धो कर क्यूँ पड़ गए हैं? पहले केबिल वाले विकिलीक्स के जूलियन असांजे ही सम्भाले नहीं जा रहे थे कि अब आधी शताब्दी पुरानी हैंडरसन ब्रुक्‍स रिपोर्ट पर से भी धूल हटाई जाने लगी है| यारा हसाडे पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने खुद ही यह रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए थेअगर हसाडे दिल में कोई चोर होता तो हम क्यूँ ऐसा मौका देते इस रिपोर्ट में सैनिक महत्त्व के अनेकों महत्वपूर्ण पहलुओं को भी छुआ गया है इसीलिए इस रिपोर्ट को अति गोपनीय की श्रेणी में रखा गया |अब इस रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि चीन से १९६२ में जंग हारने के लिए नेहरू ही जिम्मेदार थे

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी इलेक्शन का दौर हैं और इस दौर में तो इतिहास की कब्रों की खुदाई तो होती ही है बेशक आप जी की सरकार ने इस रिपोर्ट को एक अत्‍यन्‍त गोपनीय दस्‍तावेज रूप में वर्गीकृत किया है इसीलिए नेवेल्‍ली मैक्‍सवेल द्वारा डाली गई इसकी विषय वस्‍तु पर टिप्पणी करना उचित तो हरगिज नहीं होगा लेकिन झल्लेविचारानुसार भारत में चुनावों के दौर में हथियारों के सौदागरों के हितेषी अमेरिकी+ आस्ट्रेलियाई पत्रकार ओनली हाथ और पैर ही नहीं अपने मुंह भी धोकर रखते हैं |

President Barack Obama announced Four Fold Sanction, Against Russia ,For violation Of International Law

, President Barack Obama announced Four Fold Sanction, Against Russia ,For violation Of International Law
United States is sending a strong message to the Russian government that there are consequences for their actions that violate the sovereignty and territorial integrity of Ukraine, including their actions supporting the illegal referendum for Crimean separation.
Obama Said “As I told President Putin yesterday, “the referendum in Crimea was a clear violation of Ukrainian constitutions and international law, and it will not be recognized by the international community.”
President Obama explained four specific actions: “First, as authorized by the executive order I signed two weeks ago,
[1]we are imposing sanctions on specific individuals responsible for undermining the sovereignty, territorial integrity and government of Ukraine,” he said.
[2]Second, I have signed a new executive order that expands the scope of our sanctions
[3]Third, we’re continuing our close consultations with our European partners, who today in Brussels moved ahead with their own sanctions against Russia…
[4] Fourth, we’ll continue to make clear to Russia that further provocations will achieve nothing except to further isolate Russia and diminish its place in the world.
President Said “Now, I believe there’s still a path to resolve this situation diplomatically in a way that addresses the interest of both Russia and Ukraine,” “But throughout this process, we’re going to stand firm in our unwavering support for Ukraine.”

“AAP’ Party Not Flashed Candidate For Varanasi : 7th List Declared

Aam Aadmi Party[AAP] has declared 26 more candidates .With This seventh list of 26 ,AAP has fielded 268 candidates for 16th Lok Sabha Elections .In today’s list, four candidates are included for Uttar Pradesh But candidature for Varanasi seat has not been Flashed It Is Much Publicized That Arvind Kejriwal May Give Challenge To Narendra Modi Of B J P From Varanasi
S.No State LS Constituency Our candidate
1 Bihar Aurangabad Ragini Lata Singh
2 Bihar Gaya Dhanajay Paswan
3 Bihar Jamui Binod Kumar Das
4 Bihar Karakat Ghulam Kundanam
5 Bihar Nalanda Pranav Prakash
6 Bihar Nawada Rajendra Singh
7 Maharashtra Yavatmal-Washim Naresh P Rathod
8 Manipur Inner Manipur Dr. Kh. Ibomcha Singh
9 Mizoram Mizoram Lal Manzuala
10 Puducherry Puducherry Rengarajan V
11 Punjab Anandpur Sahib Himmat Singh Shergill
12 Rajasthan Chittogarh Dr. Narendra Gupta
13 Sikkim Sikkim Kaushal Rai
14 Tamil Nadu Chennai Central J Prabhakar
15 Tamil Nadu Coimbatore Pon Chandran
16 Tamil Nadu Erode K K Kumarasamy
17 Tamil Nadu Kanniyakumari Dr. S.P. Udayakumar
18 Tamil Nadu Salem Satheesh Kumar
19 Tamil Nadu Thoothukkudi M. Pushparayan
20 Tamil Nadu Tirunelveli Jesuraj M.P.
21 Tamil Nadu TIRUPPUR R.Chakravarthy Rajagopalakrishnan
22 Tripura Tripura East Karna Bijoy Jamatia
23 UP Bansgaon Ram Nivas Paswan
24 UP Firozabad Rakesh Yadav
25 UP Rampur Salman Ali Khan
26 UP Shahjahanpur Reeta Singh Jhatav
The sixth list of 56 candidates of the Aam Aadmi Party (AAP) for the Lok Sabha Elections 2014. With this list the total number of candidates declared by the AAP so far is now 242.
S.No State LS Constituency Our candidate
1 Andaman & Nicobar Andaman & Nicobar Sanjay Meshack
2 Assam Lakhimpur Hiramoni Deka Sonowal
3 Chhattisgarh Bastar (ST) Soni Sori
4 Chhattisgarh Bilaspur Anand Mishra
5 Chhattisgarh Mahasamund Lakshman Masuriya
6 Dadra and Nagar Haveli Dadra and Nagar Haveli Chotubhai Patel
7 Daman & Diu Daman & Diu Kessur Goan
8 Goa North Goa Dr. Dattaram B Desai
9 Goa South Goa Swati Shridhar Kerkar
10 Kerala Kozhikode K P Ratheesh
11 Kerala Palakkad Padmanabhan Bhaskaran
12 Maharashtra Ahmadnagar Deepali Sayed
13 Maharashtra Akola Ajay Panjabrao Hinglekar
14 Maharashtra Jalgaon Sangram Gokulsingh Patil
15 Maharashtra Palghar Pandhurang Jethya Pardhi
16 Maharashtra RAVER Pratibha Shinde
17 Maharashtra Wardha Md. Alim Patel
18 Manipur Outer Manipur Mr. M. Khamchinpou Zou
19 MEGHALAYA SHILLONG Armerington Kharshiing
20 MP Damoh Santosh Bharti
21 MP Gwalior Neelam Agrawal
22 MP Khajuraho Amit Bhatnagar
23 MP Morena Devendra Agrawal
24 MP Rewa Poornanand Tiwari
25 MP Satna Jagdish Singh
26 MP Shahdol Vijay Kumar Kol
27 Odisha Aska Prabhat Kumar Mohanty
28 Odisha Bhadrak Narayan Chandra Jena
29 Odisha Jagatsinghpur (SC) Anupama Sethy
30 Odisha JAJPUR KALANDI MALLICK
31 Odisha Kandhamal Narendra Mohanty
32 Odisha Kendrapara Md. Samim Akhtar
33 Odisha Mayurbhanj (ST) Chhabi Mahali
34 Odisha Nabarangpur Harabati Gond
35 Odisha Sambalpur Anand Samal
36 Odisha Sundergarh (ST) Basil Ekka
37 Rajasthan Alwar Virendra Vidrohi
38 Rajasthan BHILWARA Sunil Agiwal
39 Rajasthan Churu K K Saharan
40 Rajasthan Jaipur (City) Dr. Virendra Singh
41 Rajasthan Udaipur Velaram Meena
42 Tripura Tripura West DR. SALIL SAHA
43 UP Ballia Bharat Singh
44 UP Banda Amar Singh Rathore
45 UP Barabanki Dinesh Chandra Gautam
46 UP Dhaurahra Dilkees Bano
47 UP Etah Dilip Yadav
48 UP Ghaziabad Shazia Ilmi
49 UP Jalaun (SC) Abhilasha Jathav
50 UP Machhlishahr Virendra Kumar Sonker
51 UP Mathura Anuj Garg
52 UP Sant Kabir Nagar Aftab Alam Khan
53 Uttarakhand Hardwar Kanchan Choudhary Bhattacharya
54 Uttarakhand NAINITAL-UDHAMSINGH NAGAR Balli Singh Cheema
55 Uttarakhand TEHRI GARHWAL Anoop Nautiyal
56 Chandigarh Chandigarh Gul Panag

फेस सेविंग के लिए इटली में वीवीआईपी हेलीकाप्टर वाले “अगस्ता” के खिलाफ अदालती घोड़े दौड़ाने जरूरी हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने ठा कर ही दी| ये इटली वाले हमें बेवकूफ ही समझ रहे हैं वी वी आई पी हेलीकॉप्टर की सप्लाई में अरबों रुपयों का घोटाला कर दिया अब इटली से सवा दो हजार करोड़ रुपयों की बैंक गारंटी को रिलीज नहीं होने दे रहे |इनकी तो अदालत भी इनका ही साथ दे रही है लेकिन यारा हसाडे मन मोहने ने भी इटली की मिलान की अदालत में अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ अपील दाखिल करने की ठान ली है

झल्ला

चतुर सुजाण जी आप जी की सरकार पर रात का साया मंडराने लगा है ऐसे में दूसरे की सुबह हो गई तो फिर इन्क्वायरी +जांच+बदनामी होणी है उस समय फेस सेविंग के लिए अदालती घोड़े दौड़ाने वक्त बेवक्त काम आ सकते हैं