Ad

२००९ में ३०% से भी कम वोट पाकर २९ सांसद 15 वी लोक सभा में पहुंचे थे:यूं पी से १४ सांसद

२००९ के जनरल इलेक्शन में ३०% से भी कम वोट पाकर २९ सांसद 15 वी लोक सभा में पहुंचे थे
२००९ में डाले गए कुल वोटों में से ३०% से भी कम वोट पाकर विजेता घोषित किये गए सांसदों की संख्या २९ थी|राज्य वार विवरण निम्न है:
[१].उ प्र=========14
[२]झारखण्ड =====6 .
[३]बिहार=========5
[४]मध्य प्रदेश =====2,
[५]जम्मू एंड कश्मीर==1
[६] हरयाणा ========१
कुल================२९
बिहार के बक्सर[ BUXAR] में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आर जे डी[ RJD] के उम्मीदवार ने मात्र 21.27% वोट पाकर विजयश्री प्राप्त की यह किसी भी विजेता के लिए न्यूनतम वोट का रिकॉर्ड है
बिहार के ही नवादा से 22.46% पाने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया |
]झारखण्ड की Chatra सीट से 22.86% वोट्स पाने वाले उम्मीदवार को विजेता बनाया गया ,
गोड्डा [Godda ]में 23.76% वोट्स और
गोंडा में 25.72%
कोडरमा [Kodarma ]में 25.55% वोट्स वाले उम्मीदवार विजेता बने .
कर्टसी ई सी आई+पी आई बी

India to Appeal Against Italian court For Bank Guarantees Worth Rs 2,360 Crores:VVIP Chopper

India to appeal against Italian court order In V V I P Chopper Bank Guarantees Worth Rs 2,360 Crores
An Italian court has barred India from encashing bank guarantees worth over Rs 2,360 crore of Agusta Westland as part of the penalties imposed on it after scrapping of the Rs 3,600 crore 12 V V I P chopper[ Helicopter] deal.
India has decided to file an appeal against the decision of the Italian court, a Defence Ministry spokesperson said.
The Government of India will be filing an appeal against the order of the Italian Court in Milan
Simultaneously, the Government will vigorously pursue all options for encashment of the bank guarantees.
As Per Ministry Of Defence, India has already encashed bank guarantees of around Rs 240 crore deposited in banks in India but it is yet to recover the bank guarantees deposited in banks of Italy.
An Italian court in Milan on Monday accepted a plea by Agusta Westland’s parent company Finmecannica to stop India from encashing over Rs 2,360 crore

15th Lok Sabha Witnessed Only 9 Independent Parliamentarians

Independent Parliamentarians Are loosing ground gradually They Were confined to single digit in the last six Lok Sabha elections
In The 15Th Lok Sabha There Were Only 9 Independents.In Theses Elections 99.34% of independents got their deposits forfeited.
The first Lok Sabha constituted in year 1952 had 37 independents, which was nearly 7% of the house
. However, they started loosing ground gradually and the number dwindled down to mere 9 in the 15th Lok Sabha
. In the first General Elections (1952), out of 1874 contestants, 533(nearly 28%) were independents. Encouraged by the performance the participation increased to 31% in the next General Election (1957).
The number of successful independents also increased significantly from 37 to 42.
However, in 1962 Elections for 3rd Lok Sabha, independents could not repeat the performance
. Their number came down to 20 (from 42 in previous Lok Sabha),
which represented a fall of more than 50%. However,
in the 4th Lok Sabha, the number of successful independents rose significantly to 35. Perhaps, it encouraged more independents to enter the fray and in the General Election of 1971 for 5th Lok Sabha, almost 40% of all candidates contested as independents. However, only 14 could manage victory and 94% of them lost security deposits, as they could not muster one-sixth of the total votes polled.
In spite of poor performance in 5th General Elections, the number of independents contesting polls further rose in successive elections. For instance,
in the 6th General Elections, over 50% contested as independents.
In the 7th General Election, it rose to 61%.
The 8th General Elections witnessed a further increase with 71% aspirants contesting as independents.
In the 11th General Elections, 76% of total contestants were independents.
After increase in security deposit in 1998, independents number came down to almost 40% of the total contestants
in the 12th General ElectionsThe number of successful independents from 6th to 15th Lok Sabha remained confined to single digit except in the 9th Lok Sabha, when 12 independents made their way to the House
. It may also be mentioned here that in the last six Lok Sabha elections, the number of independents could never cross the digit of 9..
In 8th General Election of 1984, 98% Independents lost their deposits.
This trend continued from 10th to 15th Lok Sabha.
During these elections 99% Independents lost their deposits.
In 15th General Election, there were 47% independents out of total contestants, and only 9 candidates out of 3831 independent candidates were successful. 99.34% of independents got their deposits forfeited.

अरविन्द केजरीवाल चुनावी लंगर तो खुद ही घुमा रहे हैं और चुनावी चुनौती दूसरी तरफ से आने की दुहाई दे रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे संयोजक अरविन्द केजरीवाल साहब ने चुनौती स्वीकार कर ली है |अब केजरीवाल साहब २३ मार्च को नरेंद्र मोदी के खिलाफ शहादत देने के लिए वाराणसी जायेंगेओये हसाडे दोनों हाथों में लड्डू रहेंगे हार गए तो शहीद जीत गए तो काम देव को जीतने वाले “नारद” कहलायेंगे

झल्ला

अरे चुनावी अखाड़ों में लंगर तुम खुद घुमा रहे हो| एसेंबली तुम से खेली नहीं गई अब संसद की बात करने लगे हो| चतुर पन दिखा कर दूसरों की तरफ से चुनौती आने की बात कर रहे हो अरे भापा जी पहले उसका नाम बताओ जो “आप” को चुनौती दे रहा है|अगर चुनौती भाजपाई “मोदी” की तरफ से आई है तो क्या वाराणसी के साथ ही गुजरात में भी चुनाव लड़ने जाओगे?झल्लेविचारानुसार “आप”लोगों ने कांग्रेसी कपिल सिब्बल के खिलाफ चांदनी चौक में चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी चांदनी चौक से बेचारे नौसिखिये आशुतोष को मैदान में उतार कर अरविन्द केजरीवाल खुद दिल्ली से बाहर भागने के चक्कर में हैं| चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन और आशुतोष में वैश्य वोटों के बंट जाने से आप जी के कभी नंबर वन शत्रु रहे कपिल सिब्ब्ल तो साफ़ निकल जायेंगे

पतंजलि के ढेरों मुकद्दमों को निबटाने के लिए नरेंद्र मोदी का पी एम् बनने का जल्दीयोग लाभकारी ही होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पतंजलि योग पीठ का कट्टर अनुयाई

ओये झल्लेया ये भाजपाई नरेंद्र मोदी ने तो धरती पर पावँ डालने ही बंद कर दिए पी एम् बनने की जल्दी में हवा में पंख फड़फड़ाने शुरू कर दिए हैं डॉ हरि ॐ पवार जैसे हसाडे समर्थकों को टिकट देने से कन्नी काटने लग गया है ओये हसाडे बाबा योग गुरु स्वामी राम देव जी महाराज ने भी फ़रमा दिया है कि हमने ओनली मुद्दो पर ही समर्थन योग ही लगाया है

झल्ला

अरे बाबा जी क्रोध नाश योग है सो इसका मोह त्याग कर झल्ले की गल सुनो| आप जी के मुद्दे जग जाहिर हैं आप जी के पतंजलि योग पीठ के ढेरों मुकद्दमों के मुद्दों को निबटाने के लिए नरेंद्र मोदी का जल्दीयोग तो आप सबके लिए ही गुणकारी होगा

देश की सभ्यता और तालमेल में रचे बसे होली के रंगों में एक रंग मनोरंजन का भी है:कपिल सिब्बल

चांदनी चौक में चुनावी त्रिकोण में फंसे कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने अनूठे और रोचक अंदाज में होली की शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं | कपिल सिब्बल की वेबसाइट पर एक विडियो अपलोड किया गया है जिसमे होली के विभिन्न रंगों का महत्व बताया गया है स्क्रीन पर मन को लुभाते रंगों के महत्व को बताती कमेंट्री बांधे रखती हैं |होली के
लाल रंग को खुशहाली और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया गया है
पीला पवित्र और शुभ है
नीला अंतहीन आकाश को दर्शाता है
हरे से उम्मीद की लौ जलती रहती है जबकि
सफ़ेद रंग शांति से बुराई के अंत को दर्शाता है होली के ये रंग देश के रंग हैं |
विडियो के अंत में कपिल सिब्बल सवयम स्क्रीन पर आकर होली की शुभ कामनाएं देते हुए कहते हैं की होली के इन रंगों में एक रंग मनोरंजन का भी है| होली की यह रंगत हिंदुस्तान की सभ्यता में रची बसी है| इसी से सभ्यता का तालमेल है और सभ्यता के इसी तालमेल से देश मजबूत है |
कपिल सिब्बल दिल्ली की चांदनी चौक से सांसद हैं यहाँ से आम आदमी पार्टी के आशुतोष और भाजपा के डॉ हर्षवर्धन मैदान में आ चुके हैं
There is beautiful togetherness in the colours and celebration of Holi, just as there is in our culture and history of unity in diversity. Wishing you all a very Happy Holi. Be safe, and have fun!

नरेंद्र मोदी को चुनावों के बाद क्लीन चिट दे दी जाती तो किसी का क्या बिगड़ जाता

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

क्रोधित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी युवराज तो बाज ही नहीं आ रहा देख तो अब कह रहा है कि २००२ के दंगों में संलिप्तता के मामले में नरेंद्र भाई मोदी को बहुत जल्दी में क्लीन चिट दी गई है सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई इस क्लीन चिट को ये महाशय सुविधा की राजनीती बताने लग पड़े हैं अरे विकास का दावा करने वाले ये लोग साम्प्रदायिक्ता को त्यागने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं

झल्ला

अरे सेठ जी ठण्ड रखो ठण्ड राहुल जी ने कौन सा गलत कह दिया अरे भाई अगर ये क्लीन चिट लोक सभा के चुनावों के बाद दे दी जाती तो किसी का क्या बिगड़ जाता

भारत ने लापता मलेशियाई विमान के लिए नई रणनीति के इंतजार में अपना तलाशी अभियान फिलहाल रोका

भारत ने लापता मलेशियाई विमान के लिए नई रणनीति के इंतजार में अपना तलाशी अभियान फिलहाल रोक दिया है |मलेशियाई प्रशासन से ताजे निर्देश का इंतजार है। मलेशिया विमान का पता लगाने के लिए नये क्षेत्रों पर गौर सकता है।
लापता मलेशियाई विमान की तलाश के बारे में मलेशिया के अधिकारियों ने अब छानबीन पर आधारित संकेत दिया है कि तलाश अभियान नए चरण में पहुंच गया है और आगे की तलाश के लिए एक रणनीति तैयार की जा रही है। इसे देखते हुए तलाश अभियान स्थगित कर दिया है और इस काम में लगे भारतीय जहाजों, विमानों और साजो-सामान को हालांकि तैयार रहने को कहा गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत ने अपनी वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक दल के कई विमानों, जहाजों और साजों-सामान को लापता मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-370 की खोज के लिए लगाया है। अंडमान निकोबार कमान, पूर्वी नौसेना कमान और भारतीय वायुसेना तथा भारतीय तटरक्षक दल के कुल छह विमानों और छह जहाजों तथा इनके हेलिकॉप्टरों को तलाश काम में लगाया गया था जिन्होनें अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में फैले विस्तृत क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर मिलकर खोज का काम किया। पूर्वी नौसेना कमान के अतिरिक्त साजो-सामान को तत्काल जरूरत के लिए तैयार रखा गया था। समाचार एजेंसी भाषा ने अंडमान निकोबार कमान के प्रवक्ता कर्नल हरमीत सिंह के हवाले से कहा है कि पांच जंगी जहाज और छह निगरानी विमान के साथ मिलकर चलाये जाने वाले तलाशी अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय नौसेना ने अपनी प्रमुख भूमिका के रूप में नई दिल्ली स्थित समुद्री प्रचालन केन्द्र से शाही मलेशियाई नौसेना और शाही मलेशियाई वायुसेना के साथ सक्रिय समन्वय बनाया हुआ है। नई दिल्ली स्थित केन्द्र 24 घंटे काम कर रहा है।
लापता विमान की तलाश में विभिन्न निर्धारित क्षेत्रों में जुटी इकाइयों ने अभी तक लापता विमान को देखे जाने या उसके बारे में कुछ और जानकारी होने की कोई खबर नहीं दी है।

Dr.Manmohan Singh Squirt Joyous Holi Greetings

Dr. Manmohan Singh Squirt Joyous Holi Greetings
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh has greeted the people on the festive occasion of Holi.
In a message, the Prime Minister said that the festival heralding the onset of spring celebrates the different hues of the country’s cultural mosaic and is an occasion to rejoice in the glory of nature in all its vibrant colours. The festival symbolizes the country’s spirit of unity, harmony and tolerance.
‘May the festival bring health, happiness and prosperity to all’, the Prime Minister wished.

उत्तर प्रदेश ने १३ महिला सांसदों को २००९ में १५वी लोक सभा में भेजा था

बेशक १५ वी लोक सभा में महिलाओं के आरक्षण को कानून नहीं बनाया जा सका लेकिन यह भी सत्य है कि इसी लोक सभा के लिए २००९ में हुए चुनावों में राष्ट्रीय दलों ने १३४ महिलाओं को टिकट दिए थे२००९ के जनरल इलेक्शनों में
५५६ महिलाओं ने अपना भाग्य आजमाया था इनमे से
१३४ महिलाओं को राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनाव लड़वाया था
राज्य स्तरीय दलों ने भी 27 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया था .
पंजीकृत दलों ने 188 महिलाओं को सत्ता में भागेदारी देने का प्रयास किया और २०७ महिला उम्मीद वार निर्दलीय थे
भारतीय जनता पार्टी BJP के 44 महिला उम्मीदवारों में से १३ उम्मीदवार जीतीं
भारतीय नेशनल कांग्रेस INC 43 महिला उम्मीदवारों में से २३ महिला केंडीडेट्स संसद में पहुंची
माया वती की बी एस पी[ Bahujan Samaj Party (BSP) ] ने २८ महिलाओं को टिकट्स दिए
जिनमे से केवल चार महिलायें ही संसद में पहुंची |
तीसरे मोर्चे के माध्यम से बदलाव का नारा बुलंद करने वाली
वाम पंथी पार्टियों की १० महिला उम्मीदवारों में से केवल एक उम्मीदवार ही जीत दर्ज करा पाई थी
महाराष्ट्र के शरद पवार की एन सी पी अपने ७ केंडीडेट्स में से केवल २ उम्मीदवारों को ही जितवा पाई |
महिलाओं को टिकट देने में उत्तर प्रदेश अगर्णी रहा यहाँ की ८० सीटों के लिए कुल १०० महिला उम्मीदवार मैदान में आईं और १३ ने जीत दर्ज कराई महाराष्ट्र में ४८ सीटों के लिए ५५ महिलाओं ने मुकाबिला किया और 3 जीतीं जबकि बिहार की ४० सीटों पर ४६ महिलाओं ने बिगुल बजाया और ४ ने सफलता पाई
Courtesy .PIB