Ad

“आप” पार्टी का वोटों पर असर तो चुनावों में ही पता चलेगा मगर फ़िलहाल कांग्रेस,भाजपा में हलचल जारी है

आम आदमी पार्टी[आप] का वोटों पर असर तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा मगर राजनीतिक पार्टियों में हलचल साफ़ नजर आने लग गई है| दिल्ली की गद्दी पर अब तक कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का कब्जा रहा है| गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा|
इस बार एक तीसरी शक्ति के रूप में “आप” पार्टी का आगमन हुआ है यह पार्टी एक दो या तीन नहीं वरन पूरी ७० विधान सभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार रही है| “आप” की आमद की आहट से घबरा कर इसके आंदोलनों को तोड़ने के प्रयास किये गए फिर इनके उम्मीदवारों पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता रहा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अब जाकर यह स्वीकार किया है कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी के लोगों ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकषिर्त किया है लेकिन इसके साथ ही यह संदेह भी जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह वोट में तब्दील हो पाएगा।
पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से भी सर्वे रिपोर्ट जारी हुई हैं जिनमे आप पार्टी को ३ या ७ सीटों तक ही सीमित करके इलेक्शन से बाहर करने का भी प्रयास किया गया है| यह तो सर्व विदित है कि सर्वे के मामले में “आप” पार्टी के कार्यकर्त्ता पुराने खिलाडी हैं सो बिना समय गवाएं योगेन्द्र यादव ने अपना सर्वे निकाल कर आप पार्टी को ३३ सीटों के साथ सबसे आगे कर दिया | जाहिर है अब यह पार्टी मैदान में है और मजबूती से है|
इसके अलावा “आप” पार्टी के पोस्टर बैनर्स को लगाने के मुहीम को भी पलीता लगाने का प्रयास चल रहा है जिसके विरुद्ध “आप ” के प्रशांत भूषण अदालत पहुँच चुके हैं |इस नई पार्टी के लिए अभी समस्याएं कम नहीं हुई हैं|इस पार्टी के पास चुनावी फंड में एकत्रित हुए १७ करोड़ रुपयों के स्रोत की जाँच की मांग की जाने लगी है इस जाँच के लिए आप ने अपने आप को प्रस्तुत कर दिया है|
चुनावों में लगातार चौथी जीत के लिए कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रही श्री मति दीक्षित ने ‘आप’ को एक ‘नये प्रतिभागी’ के तौर पर उल्लेख तो किया लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही माना है।
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने भी त्रिकोणीय मुकाबिले में अपने कमजोर और बदनाम प्रदेशाध्यक्ष विजय गोएल के बजाय तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके ई एन टी चिकित्सक डॉ हर्ष वर्धन को आगे कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया गया है|
एल के अडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को भी पार्टी के इस फैसले को कल्याणकारी कहने के लिए आगे आना पड़ गया है|

हरदोइए नरेश ने सपाई राजेंदर की हैसियत पूछी: ये भस्मासुरी तेवर किस तरफ इशारा कर रहे हैं?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

विचलित सपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे हरदोइए सांसद नरेश अग्रवाल को कौन सा कीड़ा काट गया? देख तो यार ये अग्रवाल तो अपने आप को सच्च में नरेश ही समझने लग गया है पहले लेडी एस डी एम् नागपाल को नक्सलवादी छेत्रों में भेजने पर अमादा हो गए तो फिर नरेंदर मोदी को लेकर देहाती महिलाओं का हो अपमान कर दिया | चलो ये तो पार्टी के बाहर के लोग थे मगर अब तो हद ही हो गई|हसाड़े पार्टी के कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी को ही निशाना बना दिया |भाई चौधरी साहब ने ओनली अग्रवाल को भाषा में सयम बरतने के सलाह भर दी थी जिससे भड़क कर अग्रवाल ने उलटे चौधरी साहब की हैसियत पर सवाल उठा दिए |यार हमने तो खुडडे लाइन लगे नरेश को राज्य सभा में भेज कर इसका सम्मान रखा और ये ही अब पार्टी को आंखे दिखा रहे हैं

झल्ला

आर पहलवान जी आप जी को मालूम होना चाहिए कि भारतीय राजनीती में इस प्रकार के भस्मासुरी तेवर तभी दिखाए जाते हैं जब पार्टी से कुछ लेना होता है या फिर पार्टी छोडनी होती है अब आप खुद ढूंढो कि इसमें से कौनसा कीड़ा काटने वाला है |

राहुल गांधी ने दिल्ली में मेट्रो+एयरपोर्ट के लिए भी शीला दीक्षित को श्रेय दिया और पीठ थपथपाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मेट्रो+ एयरपोर्ट के लिए भी सूबे मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को श्रेय देकर उनकी पीठ थपथपाई।
राजधानी के मंगोलपुरी में रविवार को आयोजित अपनी पहली रैली में राहुल ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेट्रो+ एयरपोर्ट+ सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था+ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं+ शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति आदि का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षो में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अगुवाई में सरकार ने खूब विकास कार्य किए है । मेट्रो का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के लोग इंडोनेशिया में भी जाकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 130 फ्लाईओवर व ओवरब्रिज बनाए गए हैं।
विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए 50 हजार सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया और 45 पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक दिया गया।
दिल्ली में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के बारे में राहुल ने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों को साथ लेकर चलती है और उन्हें भी आगे बढ़ाने के इंतजाम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं होने देना चाहता, वह इसकी राह में रोड़े अटका रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी साधारण युवा कार्यकर्ताओं को लोकसभा व विधानसभाओं का सदस्य बनाना चाहती है। कांग्रेस गरीबों के हित में कानून बनाती है और उन्हें अधिकार देती है, जबकि विपक्ष गरीबों के बारे में सोचता तक नहीं। शिक्षा का अधिकार+ सूचना का अधिकार+ रोजगार का अधिकार सहित खाद्य सुरक्षा कानून के लिए हमारी सरकार ने रकम भी उपलब्ध कराई। उन्होंने राजस्थान सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार लोगों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध करा रही है। कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की तुलना में तीन गुना ज्यादा सड़कें बनवाई हैं।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस विनम्रता के साथ गरीबों के लिए संघर्ष करती है, जबकि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए हथकंडे अपनाता है। उन्होंने कहा कि सच्चा कांग्रेसी वही है जो कमजोर की लड़ाई लड़ता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित+ केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ+ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. शकील अहमद+ सांसद महाबल मिश्रा+ रमेश कुमार+ अरविंदर सिंह लवली + हारून यूसुफ+ दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान,आदि ने भी भाषण दिए

नरेंदर मोदी की पटना हुंकार रैली में मानवता द्रोहियों ने फुंकार छोड़ी जिसमे पांच लोग मारे गए ७० घायल हुए

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंदर मोदी ने पटना के विशाल गांधी मैदान में नितीश कुमार और कांग्रेस के विरुद्ध हुंकार भरी
नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए स्पेशल आर्थिक पैकेज के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा बिहार के लिए 50 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग करती आ रही है और अगर देश में भाजपा की सरकार बनी तो यह पैकेज बिहार को मिलकर रहेगा। इस हुंकार रैली स्थल एरिया में छह सीरियल बम ब्लास्ट करके मानवता द्रोहियों ने भी फुंकार छोड़ी जिसमे ५ लोग मारे गए और ७० घायल बताये जा रहे हैं| मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को ५-५ लाख रुपयों की आर्थिक सहायता की घोषणा की है |
मोदी ने भाजपा से हाल ही में अलग हुए नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए नितीश को बिहार कि जनता का विश्वासघाती बताया और कहा कि जिसने जेपी [जयप्रकाश नारायण] को छोड़ दिया, वह बीजेपी को क्यों नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, उस समय भाजपा के पास जदयू की तुलना में दोगुने विधायक थे, लेकिन भाजपा ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिहार से लालू प्रसाद का जंगल राज खत्म करना था।
उन्होंने कहा कि नीतीश और बीजेपी की मिलीजुली सरकार में अगर कुछ मंत्रियों ने राज्य की तरक्की के लिए काम किया, तो वे भाजपा के मंत्री थे।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा के स्थानीय नेताओं के आग्रह के बावजूद वह पिछले चुनावों में बिहार आने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें फिक्र इस बात की थी कि कही बिहार में फिर से जंगल राज नहीं आ जाए। वह चाहते थे कि बिहार में सुशासन जारी रहे और नीतीश का नेतृत्व जारी रहे।
मोदी ने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए और ऐसा तब होकर जब मुसलमान और हिंदू दोनों मिलकर चलेंगे और इस दिशा में काम करेंगे।उन्होंने बिहार के गौरव का जिक्र किया और कहा कि यह राज्य लोकतंत्र की भी जननी है और इस राज्य ने बड़े बड़े शूरमाओं को पैदा किया।यहांतक कि सिकंदर महान को भी यहीं शिकस्त मिली थी|
मोदी ने बताया कि महात्मा गांधी ने भी अपना सत्याग्रह बिहार के चंपारण से ही शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्होंने उन्हें फोन किया और कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने यादवों को संकेत देते हुए कहा कि कृष्ण के वंशजों का वह खास ख्याल रखेंगे।
शत्रुघन सिन्हा ने नरेंदर मोदी + राज नाथ सिंह+अरुण जेटली को शाल ओड़ा कर सम्मानित किया

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna:Narender Modi’s rally

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna
six serial Crude bomb blasts today rocked the venue of Narendra Modi’s rally in Patna minutes before he arrived there to address the gathering while another crude bomb exploded at the railway Junction .
As Per Sources , Five people are killed and more then 50 are injured.
The Prime Minister called for urgent steps to identify and take action against those responsible. He appealed to the people to maintain peace and calm. Dr.Manmohan Singh spoke to Chief Minister Nitish Kumar to enquire about the situation and call for immediate and firm action. He also assured the Chief Minister of all central assistance in the investigations.

भाजपाइयों की बेशर्मी तो देखो हसाड़े सोणे राहुल गाँधी जी को शहजादा कह कर सरे आम उनका मजाक उड़ा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन भाजपाइयों की बेशर्मी तो देख हसाड़े सोणे राहुल गाँधी जी को शहजादा कह कर सरे आम उनका मजाक उड़ा रहे हैं इन्हें मना करने के बावजूद भी ये लगातार सर पर चड जा रहे हैं ओये अगर हम अपनी पे आ गए तो इन सबकी बैंड बजा देंगे

झल्ला

अरे अरे चतुर सुजाण जी आप बजा फरमाते हो ये भाजपाई तो बुजुर्गों की कहीहुई तमाम वैल्युएबल बातों को भी अलमारी में रख कर चाबी गायब किये बैठे हैं भला उनसे कोई पूछे के आदमी जो है उसे वोही कभी नहीं कहना चाहिए क्यों ठीक हैं न ठीक ?

राहुल गाँधी की आईएसआई वाली कहानी को मोदी ने एनकैश करना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने खजाने के मुंह खोल दिए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये अब तो मानता है न कि मुसलमानों की सच्ची हमदर्द हसाडी समाज वादी पार्टी ही है इसीलिए अब मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मुज्जफर नगर के दंगों में विस्थापित हुए १८०० मुस्लिम परिवारों को पुनर्वास के लिए ९० करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है|ओये राहत शिविरों में रहने वाले प्रत्येक मुस्लिम परिवार को ५-५ लाख रुपये मिल जायेंगे

झल्ला

पहलवान जी अभी तक तो आप लोग इन्हें जाति/बिरादरी संघर्ष ही बता रहे थे | अब अचानक आप लोग सम्प्रदाइक दंगों के पीड़ित बता कर इन्हें कहीं और बसने के लिए सरकारी खजाने का मुह खोल रहे हैं |कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेसी राहुल गाँधी की आई एस आई वाली कहानी और उसे एनकैश करने की भाजपाई नरेंदर मोदी की कुश्ती से घबरा कर ये सरकारी खजाने का मुंह तो नहीं खोला जा रहा |

कोयला घोटाले को लेकर “पी सी पऱख” के २००५ में लिखे पत्र पर भाजपा ने प्रधान मंत्री से जवाब माँगा

कोयला घोटाले को लेकर तत्कालीन सचिव पी सी पऱख के २००५ में लिखे पत्र पर भाजपा ने आज प्रधान मंत्री से जवाब माँगा है| भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज पार्टी कि प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि परख ने अपने पत्र में अनेकों गम्भीर मुद्दे उठाये हैं |परख के अनुसार सरकार में भी कोल् माफिआ का राज है|कोयले की बड़े स्तर पर काला बाजारी है| जिसके लिए अनेकों सांसदों ने परख पर लगातार दबाब बनाया |प्रधान मंत्री को ऐसे दोषी सांसदों के नाम उजागर करने चाहिए|

नरेंदर मोदी ने राजस्थान में अशोक गहलौत की सरकार को प्रत्येक स्तर पर अविश्वसनीय बताया

नरेंदर मोदी ने आज कांग्रेस शासित राजस्थान के उदयपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार को प्रत्येक स्तर पर अविश्वसनीय बताते हुए भाजपा को विजयी बनाने की अपील की | मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी]+न्यायालय+मानवाधिकार आयोग+अल्पसंख्यक आयोग+और यहाँ तक कि राज्य के गवर्नर भी राज्य में गहलौत की सरकार पर भरोसा नहीं करते| मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर कांग्रेस को सरकार चलाना नहीं आता है तो उसे सरकार चलाना छोड़ देना चाहिए।ऐसे में ऐसे अविश्वसनीय सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए |
भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंदर मोदी ने चुनाव घोषित होने के बाद पहली जन सभा में कहा कि देशभर में भाजपा की लहर चल रही है। बीजेपी सत्ता में आने पर कांग्रेस की सहयोगी सीबीआई की पोल खोलेगी और इसमें मात्र छह महीने का समय बचा है, अर्थार्त उसके बाद केंद्र की कांग्रेस सरकार का समापन हो जाएगा।मोदी ने कहा कि गुजरात और राजस्थान दोनों राज्य कई मामलों में अभिन्न हैंऔर दोनों में काफी सारी समानताएं हैं। जनजातीय समाज की देशभक्ति जगजाहिर है। उनकी देशभक्ति से वह आज भी प्रेरणा लेते हैं।
मोदी ने कहा कि राहुल गांधी देशभर के लोगों के धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं। वोह जो कहते हैं वोह किसी कि समझ में नहीं आता | उदयपुर की रैली में राहुल गांधी ने क्या कहा, वह किसी को समझ में नहीं आया।राजस्थान में अशोक गहलौत की सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 25 से अधिक दंगे और 80 से अधिक झड़पें हुई हैँ। इसके बावजूद शहजादे देशवासियों को धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
मोदी ने महंगाई के लिए भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया। उन्होंने सामान के नाम पड़ते हुए तुलनात्मक आंकड़े पेश किये उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में सभी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
राज्य में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि हाल के दिनों में गहलौत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के दुष्कर्म के मामलों में फंसने पर मोदी ने कहा कि आज की तारीख में राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। यहाँ तक कि राज्य के मंत्री ही उनकी इज्जत लूटने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और विधायक गुलाब आदि भी उपस्थित थे |

दादर नागर हवेली से नितीश कुमार की जे डी [यूं] को बाहर निकालते हुए राज्य के शीर्ष न्रेत्त्व ने भाजपा ज्वाइन की

दादर नागर हवेली से नितीश कुमार की जे डी [यूं] को बाहर निकालते हुए राज्य के शीर्ष न्रेत्त्व ने भाजपा ज्वाइन की |दादर नागर हवेली के जनता दल यूं के प्रदेश अध्यक्ष फ़तेह सिंह चौहान की अध्यक्षता में डॉ छत्तर सिंह चौहान+हीरा भाई एल पटेल+राकेश सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई|
इस अवसर पर फ़तेह सिंह चौहान ने नरेंदर मोदी की लोक प्रियता के सामने सभी पार्टियों को बौना बताया |