Ad

प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं

श्रीमदभागवद गीता के अनंत ज्ञान के सागर की कुछ बूँदें

प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं

प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं

परमात्मा सम्पूर्ण ज्योतियों की ज्योति तथा अज्ञान से अत्यंत परे हैं. परमात्मा ज्ञान स्वरुप एवं ज्ञान से प्राप्त
करने योग्य हैं. प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं.
शब्द का प्रकाशक कान है. स्पर्श का प्रकाशक त्वचा है. रूप का प्रकाशक नेत्र है. रस का प्रकाशक जिव्ह्या है.
गंध का प्रकाशक नासिका है. इन पाँचों इन्द्रियों का प्रकाशक मन है. मन का प्रकाशक बुद्धि है. बुद्धि का प्रकाशक
आत्मा है एवं आत्मा का प्रकाशक परमात्मा है. परम पिता परमात्मा का प्रकाशक कोई नहीं है.
जैसे सूर्य मैं अन्धकार कभी नहीं आ सकता इसी प्रकार परम प्रकाशक परमात्मा में अज्ञान कभी नहीं आ सकता है
श्रीमदभागवद गीता,
प्रस्तुति राकेश खुराना .

योगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने गुड वर्क दर्ज़ किया

योगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने गुड वर्क दर्ज़ किया

योगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने गुड वर्क दर्ज़ किया

१५ वर्षों से अपराध जगत में सक्रिययोगेश भडौदा[डी-७५] को उसके साथियों के साथ एक मुठभेड़ के पश्चात मेरठ पोलिस द्वारा गिरफ्तारी दिखाई गई है|इस गिरोह के खिलाफ अनेको हत्या और लूटपाट के अलावा धन उगाही के आरोप हैं|अपराधियों को मय असलाह और इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है| इस विषय में थाना परतापुर में विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज़ किया गया है| प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि इनकी गिरफ्तारी के लिए पोलिस महानिरीक्षक मेरठ ज़ोन के निर्देशानुसार गठित २ टीमो ने यह गुड वर्क दर्ज़ कराया है|

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और घोषित पुरूस्कार

[१]योगेश भदोडा=५००००/=
[२]लीलू उर्फ़ अमित=१५०००/=
[३]गौरव=१२०००/=
[४]राहुल=५०००/=
[५]अंकित =१२०००/=
[६]संदीप=

हथियारों की बरामदगी

[१]एक पिस्टल ३० एम् एम्और एक ९ एम् एम्
[२]एक रिवाल्वर ३८ एम् एम्
[३]एक कार्बाईन ३० एम् ऐ
[४] एक तमंचा ३१५ बोर
एक इनोवा कार

अपराध का स्टाईल

गिरोह का मुखिया योगेश भडौदा जेल से छूटकर आने वाले अपराधियों को गिरोह में शामिल करता था और पुरानी रंजिश का बदला लेता था और धन की अवैध वसूली करता था|

स्टालिन के निवास सी बी आई द्वारा मारे गए छापे से प्रधान मंत्री ने सरकार को अलग किया

द्रविड मुनेत्र कषगम (डीएमके) द्वारा केंद्र से समर्थन वापिस लेने के तत्काल पश्चात ही पांच साल पुराने ड्यूटी कर की चोरी के मामले में नेता एम के स्टॉलिन के चेन्नई स्थित आवास पर मारे गए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे से मचे बबाल पर सफाई आनी शुरू हो गई है|
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है और वह इससे खिन्न हैं।इससे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने भी सुबह अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है|
सीबीआई ने आज सुबह आयातित कार में टैक्स अदायगी के मामले में डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे स्टॉलिन के घर पर छापा मारा था। डॉ. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह इससे खिन्न हैं और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं हैं।उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। छापों का समय सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि स्टॉलिन के यहां छापों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी आलोचना की है। यहाँ तक कि भाजपा ने भी कहा है कि डीएमके के केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार से समर्थन वापस लेने के एक ही दिन बाद यह छापे यह दर्शाते हैं कि सरकार अपने फायदे के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।

स्टालिन के निवास सी बी आई द्वारा मारे गए छापे से प्रधान मंत्री ने सरकार को अलग किया

स्टालिन के निवास सी बी आई द्वारा मारे गए छापे से प्रधान मंत्री ने सरकार को अलग किया


छापों को लेकर संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ+संचार मंत्री कपिल सिब्बल + सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भी अपनी नाराजगी जताई है।
सीबीआई ने ने सफाई देते हुए गुरुवार को कहा कि ये कार्रवाई पूरी तरह से प्रक्रिया के अनुसार ही की गई है। सीबीआई ने कहा कि इसके पीछे किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाने का मकसद नहीं था।राजनेताओं की ओर से इस कार्रवाई पर भारी हंगामा करने और रोष प्रकट करने के बाद सीबीआई टीम स्टालिन के आवास से चली गई और जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां तक कहा कि टीम का आवास के भीतर जाने का इरादा नहीं था।
सीबीआई द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि तमिलनाडु में 33 वाहन आयात किए गए, जिनमें से कुछ वाहनों को आयात करके बेच दिया गया जो कि आयात प्रावधानों का उल्लंघन है। इससे राजकोष को 48 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

विप्रो ने बी सी ऐ के १७ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट के लिए चुना

विप्रो ने बी सी ऐ के १७ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट के लिए चुना

विप्रो ने बी सी ऐ के १७ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट के लिए चुना

विप्रो ने आई आई एम् टी से बी सी ऐ के १७ छात्रों का केम्पस प्लेसमेंट के लिए चयन किया | ज़ी डी+आन लाइन टेस्ट+पर्सनल इंटरव्यू के चरण पार करते हुए मेरठ के सात और मुज्जफरनगर के तीन कालेजों के ३०० छात्रों में से १७ छात्रों को सलेक्ट किया गया|
समीक्षा गुप्ता+प्रशंसा +चाहत+कनिका+श्रुति+प्रियंका+शिवानी+गिन्नी आदि भाग्यशाली रहे|ग्रुप के चेयरमैन [रोटेरियन] योगेश मोहन गुप्ता ने सबको बधाई दी|ओवेश+हितेश और डा. राजू त्यागी ने सहयोग दिया|

नन्ने मुन्नों ने शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से फूलों की होली मनाई

नन्ने मुन्नों ने शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से फूलों की होली मनाई

नन्ने मुन्नों ने शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से फूलों की होली मनाई

ब्लूमिंग बड नर्चिरिङ्ग फ्यूचर प्ले स्कूल के नन्ने मुन्नों ने आज अपनी शिक्षिकाओं के साथ हर्षोल्लास से होली मनाई|
साकेत स्थित वेंकटेशवरा ब्लूमिंग बड नर्चिरिङ्ग फ्यूचर प्ले स्कूल में सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई|चेयर पर्सन श्रीमती अंजुला गिरी ने फूलों की वर्षा की| उन्होंने होली के महत्त्व पर प्रकाश डाला|प्रधानाचार्य सदफ खान ने कहा के बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है इसीलिए विशेषकर बचों को रासायनिक रंगों से बचाना चाहिए|
दीक्षा कर्णवाल +विधि+ऋतू+स्वाति+कोकिल+सुप्रिया+हिना+हिमानी+मुद्रिका+शिखा+विश्वास राणा ने सहयोग दिया| +

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

[मेरठ]सिद्धपीठ ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई|
सूरज कुंड स्थित एक मात्र सिद्ध पीठ ब्रहस्पति देव मंदिर में देव गुरु ब्रहस्पति देव से होली खेलते समय भक्तों ने एक दूसरे पर फूलों के साथ केवडा छिडका और ढोल की थप पर जम कर झूमकर नृत्य किया|सबसे पहले ब्रहस्पति देव की कथा की गई उसके पश्चात महिलाओं ने कीर्तन किया
मंदिर संस्थापक पंडित जगनंदन लाल तिक्खा ने सभी भक्तों को होली की शुभ कामनाएं दी |अंत में हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया|राकेश मेहरा[महामंत्री]+मनोज तिक्खा[व्यवस्थापक] +अर्चना[कोशाध्यक्ष ]+सुरेश चंद शर्मा+निम्मी+कीर्ति+उर्वशी+वेदांशी+धनजय+अभिनव+दिनेश+राईम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया|

संजय दत्त की फरियादों को नकारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने [और] साडे तीन साल की सजा सुनाई

फिल्म अभिनेता संजय दत्त की तमाम फरियादों को नकारते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने [और] साडे तीन साल की सजा सुना दी है| टाडा कोर्ट ने पहले छह साल की सजा सुनाई थी| इसे घटाकर पांच साल कर कर दिया है जिसमे से डेड साल की सजा काटी जा चुकी है| इस फैसले के मद्देनजर अब संजय दत्त को जेल जाना होगा. गौरतलब है कि मुंबई की टाडा अदालत ने संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत छह साल कैद की सजा सुनायी थी. जिसके खिलाफ संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी |

संजय दत्त की फरियादों को नकारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने [और] साडे तीन साल की सजा सुनाई

संजय दत्त की फरियादों को नकारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने [और] साडे तीन साल की सजा सुनाई


मुंबई में 1993 ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है| सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए याकूब मेनन की फांसी की सजा को बरकरार रखा. बाकी दस भगोड़ों की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करदिया गया है
सुप्रीम कोर्ट ने अन्य 17 लोगों की उम्रकैद को बरकरार रखा है. एक एचआईवी पॉजिटिव आरोपी की सजा कम कर दी गई है जबकि एक आरोपी जो जुवेनाइल था उसको बरी कर दिया गया है.
याकूब मेमन का टाइगर मेमन का भाई है. याकूब मेमन को साजिश के लिए पैसे जुटाने का दोषी पाया गया है. इसके अलावा याकूब मेमन साजिश की मीटिंग में भी शामिल था.
इस फैसले के मद्देनजर मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है और संजय दत्त के घर[हाईट] के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.अपने समय के मशहूर अभिनेता +निदेशक और निर्माता सांसद सुनील दत्त के बेटेऔर सांसद प्रिया दत्त के भाई संजय दत्त को टाडा कोर्ट ने जुलाई 2007 में 6 साल की सजा सुनाई थी. संजय दत्त को अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था|. एक समय|.देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 12 मार्च 1993 को सिलसिलेवार 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी|

मुलायम सिंह यादव के वेटिंग गेम के संकेत आते ही चेन्नई में स्टालिन के घर सी बी आई की चल रही रेड रोक दी गई

एम् करुणानिधि के बेटे स्टालिन के घर पर मारे जा रहे सीबीआई के छापे अचानक रोक दिए गए हैं| इसे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को सरकार से सपोर्ट विड्रा करने से रोकने और पी चिदम्बरम का कद तमिल नाडू में बढाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है| सपा की चल रही संसदीय दल की मीटिंग से एक खबर आई कि मुलायम सिंह यादव ने श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा माफ़ी मांगने और बेनी प्रसाद वर्मा के विरुद्ध कार्य वाही के लिए कुछ समय माँगा है| इस खबर के तत्काल पश्चात खबर आई कि स्टालिन के विरुद्ध सी बी आई के छापे रोक दिए गए हैं| यह अपने आप में आश्चर्य जनक कदम है|
गौरतलब है कि पांच साल पुराने अवैध रूप से आयातित कार की ड्यूटी चोरी के मामले में स्टालिन के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। ये छापा ऐसे वक्त में पड़ा है जब सरकार से समर्थन वापिस लिए डीएमके को दो दिन ही बीते हैं। सीबीआई ने स्टालिन के सेक्रेटरी के घर पर भी छापेमारी की है। स्टालिन के पिता एम् करुणानिधि १८ सांसदों वाली डी एम् के के सुप्रीमो हैं|

मुलायम सिंह यादव के वेटिंग गेम के संकेत आते ही चेन्नई में स्टालिन के घर सी बी आई की चल रही रेड रोक दी गई

मुलायम सिंह यादव के वेटिंग गेम के संकेत आते ही चेन्नई में स्टालिन के घर सी बी आई की चल रही रेड रोक दी गई


बताया जा रहा है कि डीआरआई ने सीबीआई से विदेशी कार आयात के मामले में ड्यूटी टैक्स चोरी की शिकायत की थी। इसके बाद सीबीआई ने 20 करोड़ रुपये के अवैध कार आयात मामले में स्टालिन के घर छापेमारी की। अब कहा जा रहा है कि स्टॅलिन का नाम ऍफ़ ई आर में दर्ज़ नहीं है|
स्टालिन, करुणानिधि के परिवार के तीसरे सदस्य हैं जिससे सीबीआई पूछताछ कर रही है। इससे पहले 2011 में उनकी मां दयालु अम्मल और बहन कनीमोझी से पूछताछ की गई थी।
बहरहाल, करुणानिधि के बेटे स्टालिन के घर सीबीआई छापे और उन्हें अचानक रोके जाने से फिर सवाल उठ रहे हैं|[१] क्या स्टॅलिन ने सरकार से समर्थन वापसी की कीमत चुकाई हैक्योंकि विदेशी कार आयात का ये मामला 5 साल पुराना है। तो सीबीआई अब तक चुप क्यों रही। जब तक डीएमके का साथ मिलता रहा, सीबीआई चुप रही,लेकिन डीएमके के समर्थन वापस लेते ही सीबीआई स्टालिन के घऱ पहुंच गई। कहा गया है कि एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि इस अवैध विदेशी कार का उपयोग करते हैं और सीबीआइ पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
[२]पुरानी कहावत है कि अगर बहु [पुत्र वधु] को डांटना हो तो बेटी को सुनाया जाता है|कमोबेश सी बी आई की इस तरह से डी एम् के विरोधी कार्यवाही से मुलायम सिंह यादव को सन्देश दिया गया है|
[३] सपा द्वारा वेटिंग गेम का संकेत देते ही सी बी ई की कार्य वही क्यों रोक दी गई|
[४] वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा सी बी आई कि इस छापे मारी पर असंतोष व्यक्त करते ही छापे मारी रोकी गई|इसे चिदम्बरम के अपने होम स्टेट तमिल नाडू में कद बढाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है
[५]भाजपा प्रकाश जावडेकर और सपा के नरेश अग्रावाल ने संसद में इस मुद्दे उठाने का संकेत दिया है|बेशक सरकार की छवि कुछ प्रभावित हुई है लेकिन सरकार का संभावित राजनितिक उद्देश्य पूरा हो गया है|सपा ने सरकर से अपना समर्थन वापिस लेने में जल्द बाजी को त्याग कर वेटिंग गेम का एलान कर दिया है|

इंडिगो एयर लाइन्स की १७७ यात्री लेकर उड़ान पर निकली एयर बस क्रेश होते बची :सभी सवार सुरक्षित

इंडिगो एयर लाइन्स की १७७ यात्री लेकर उड़ान पर निकली एयर बस क्रेश होते बची|:सभी सवार सुरक्षित बताये गए हैं| इंडिगो एयर लाइन्स की एक फ्लाईट का अगरतला में एक बड़े हादसे से बचाव हो गया|इस फ्लाईट में १८३ [यात्री+क्रू] सवार थे सभी सेफ बताये गए हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार अगरतला से दिल्ली के लिए बुधवार की सुबह उडान भरने के कुछ समय पश्चात ही कंपनी की एयर बस को एयर पोर्ट पर वापिस लैंड कराया गया|
एयर पोर्ट अथॉरिटीज ने इसके लिए किसी बड़े पक्षी से टक्कर होना बताया है|

एयर इंडिया ने अपने स्टाफ की आंटियों के साथ अंकलों को भी मुंडे ते कुडियां बनाने की ठान ली है तो कौन सा जुलुम कर दिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एयर इंडिया का एक [४०+] दुखी कर्मी

ओये झल्लेया ये सरकार को कौन सी कीड़ी काट गई है| देखो अब इस उम्रे हमें फिटनेस टेस्ट देने को कहा जा रहा है|ओये तनख्वाह तो समय पर देते नही+वर्किंग हावर्स फिक्स करते नही+जिम भत्ता देते नही इसके बावजूद हमें अपनी फिगर को मेनटेन रखने को कहा जा रहा है|प्लेन की दुर्घटनाओं को छुपाया जा रहा है |संसद में जीरो एक्सीडेंट का झूठा दावा किया जा रहा है और इधर हमें धमकी दी जा रही है कि अगर हमने अपनी बॉडी शेप इनके आदेशों के अनुरूप नहीं बनाई तो छह महीने बाद हमारे फ्लाईंग भत्ते भी बंद कर दिए जायेंगे|ओ यार हमने तो इस सरकार कि तली[हथेली]पर हिंग [हींग]तो कभी रखी नहीं फिर ये क्यूं हमें देख देख कर किल्स रहे है|

 एयर इंडिया ने अपने स्टाफ की आंटियों के साथ अंकलों को भी मुंडे ते कुडियां बनाने की ठान ली है तो कौन सा जुलुम कर दिया|

एयर इंडिया ने अपने स्टाफ की आंटियों के साथ अंकलों को भी मुंडे ते कुडियां बनाने की ठान ली है तो कौन सा जुलुम कर दिया|

झल्ला

ओ बाऊ जी दरअसल आपके स्टाफ के सेवा अवधि [रिटायरमेंट की उम्र] बाकि एयर लाइन्स से दोगुनी है| आपजी की एयर लाइन्स में लगभग २५०० केबिन क्रू आयु के हिसाब से ४०+हैं |इनमे से अधिकाँश एयर होयटेस [परिचालिकाएं] हैं | आप जी के ही एक रैप सिंगर पायलेट को ये आंटियाँ दिखती हैं| अब सरकार ने इन आंटियों के साथ अंकलों को भी मुंडे ते आंटियों को कुडियां बनाने की ठान ली है तो कौन सा जुलुम कर दिया|