Ad

डी एम् के के विड्रावल के कारण बाज़ार में गिरावट नहीं आई है: केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम

केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कढ़ाई से कहा कि डी एम् के के विड्रावल के कारण बाज़ार में गिरावट नहीं आई है वरन सायप्रस में आई समस्या और भारतीय रिसर्व बैंक के नीतियों की कारण बाज़ार में गिरावट आई है |इसके लिए वह[चिदम्बरम ]स्वयम इन्वेस्टर्स से बात करेगे| गौर तलब है कि डी एम् के द्वारा १८ सांसदों की सपोर्ट विड्रा करने के कारण बाज़ार सहमा है और उसमे लगातार गिरावट आ रही है| इसी विषय पर सुबह प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर वित्त मन्त्रे ने तत्काल इस संभावना से इनकार कर दिया और कहा कि सायप्रस में आई तब्दीली और आर बी आई[ R B I ] के कारण बाज़ार में गिरावट आई है|

बाज़ार में गिरावट

बाज़ार में गिरावट


गौर तलब है कि यूरोपीय यूनियन ने सायप्रस को बैंक डिपॉजिटर्स पर टैक्स लगाकर कम से कम 5.8 अरब यूरो जुटाने को कहा है। यूरोपीय यूनियन ने कहा है कि 10 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए सायप्रस को यह कदम उठाना होगा। इस कदम से स्थानीय लोग, रूसी और फाइनैंशल मार्केट से जुडे़ सभी लोग हैरान हैं।इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रीपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने के बाद बैंकों द्वारा कर्ज दरों में कटौती करने की संभावना नहीं के बराबर बताई जा रही है | इसके अलावा आज समाज वादी पार्टी भी सरकार को झटके देने लग गई है संभवत इसीलिए आज भी बाज़ार लगातार नीचे के और ही लुड़का | सेंसेक्स १२३.९१ अंक गिर कर 18884.19 1 (-0.65%)और निफ्टी ५१.५५ अंक नीचे आकर 5694.40 पर (-0.90%)रुका |

अल्ट्राटेक ने अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी

अल्ट्राटेक ने अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी

अल्ट्राटेक ने अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी

[मेरठ ]आदित्य बिरला ग्रुप की सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक ने आज अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी |दिल्ली से आये यूं पी और दिल्ली के छेत्रिय प्रमुख[जी एम्] देवेन्द्र सिंह ने होली की सबको बधाईयाँ दी और बताया के इसी प्रकार डीलर्स पार्टनर्स के साथ प्रति वर्ष होली मिलन आयोजित किया जाता है|
सेवेन इलेवन में आयोजित इस होली मिलन में नोयडा+गाजियाबाद+मेरठ और बिजनौर के डीलर अपने परिवार जनों के साथ शामिल हुए|राकेश शर्मा+नम्रिता+ने अनेको रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मनोरंजन किया|बच्चों के अनेकों खेल भी कराये गए|अनुराग अग्रवाल ने बताया के इस समारोह में मेरठ+बिजनौर+नोयडा और गाजियाबाद के डीलर और उनके परिवारजनों ने भाग लिया|पंकज पनिश्वर+पी कटियाल+शुरित रॉय +आदि ने सहयोग दिया|

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

भारत सोने का सबसे बड़ा व्यापार केंद्र है| इसीलिए ज्वैलरी रिटेलर्स को हाल मार्किंग लाईसेंस यौजना से जुड़ना और उपभोक्ताओं को इसके फायदे के विषय में जागरूक किया जाना चाहिए|भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद के निदेशक बी के सिन्हा ने आज आई आई ऐ भवन में यह जानकारी दी|
मेरठ सर्राफा एसोसियेशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन + महामंत्री सर्वेश कुमार+अशोक रस्तौगी+अखिल जैन आदि ने सोने की इस स्कीम के विषय में जानकारी प्राप्त की|इस अवसर पर एसोसियेशन ने २० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने और मेरठ में एसेयिंग सेंटर खोले जाने की मांग की | सहायक निदेशक वैज्ञानिक कुणाल कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया|

मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

 मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

[मेरठ ]मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आज कमेले की राजनीति को लेकर हापुड़ अड्डे पर मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका और नारे लगाये | प्रदर्शनकारियों ने मेयर को मुस्लिम विरोधी करार दिया और भाजपा की जम कर आलोचना की |
गौरतलब है कि घोसी पुर कमेले के प्रति उठाये जा रहे नगर निगम के कदमो को मुस्लिमो के खाने [मीट] पर षड्यंत्र के रूप में प्रतिबन्ध लगाने का आरोप लगाया गया है|बताते चलें कि मेयर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] से हैंऔर गैर कानूनी ढंग से चलाये जा रहे कमेले के विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं|

बॉक्सर विजेन्द्र फेम ड्रग्स काण्ड में पंजाब पोलिस ने मेरठ में सिरे तलाशे

बॉक्सर विजेन्द्र फेम ड्रग्स काण्ड में पंजाब पोलिस ने मेरठ में सिरे तलाशे

बॉक्सर विजेन्द्र फेम ड्रग्स काण्ड में पंजाब पोलिस ने मेरठ में सिरे तलाशे

बॉक्सर विजेन्द्र फेम ड्रग्स काण्ड में पंजाब पोलिस सिरे तलाशती आज सिविल ड्रेस में मेरठ के साकेत[प्रभात नगर] में आ पहुंची यहाँ रिटायर्ड उपाधीक्षक कृपाल सिंह के निवास पर उनके पुत्र अनुज की तलाश में छापा डाला गया | बताया जा रहा है कि पंजाब पोलिस ने फ़तेह गढ़ साहेब में ३० किलो ड्रग्स बरामद किया था उसके तार बॉक्सर विजेन्द्र से भी जोड़े गए थे|इसी सिलसिले में बताया गया कि अनुज कि दवा कम्पनी ने ड्रग्स के इस जखीरे को सप्लाई किया था| घंटों चले इस छापे के दौरान अनुज पकड़ में नही आया है|वहां खडी एक कार फोर्चुनर १५ बी टी ००९९ को सीज कर दिया गया है|

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

[मेरठ]न्यू बचपन किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल आज नन्हे मुन्नों ने रंगों से पहचान करके हर्षोल्लास से होली की मस्तियाँ लूटी|निदेशक डिम्पल जैन ने बच्चों को उपहार भी दिए|प्रधानाचार्या रीमा गोयल त्यौहार के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए भाई चारे +सौहार्द अपनाने की प्रेरणा दी |बच्चों को केमिकल वाले रंगों से दूर रहने की सलाह दी गई|खुशबू+आँचल+ गगन दीप+ स्वाति+अम्मारा+अंजू+ आदि ने सहयोग दिया|

सरकार स्थिर है और इसकी पतवार सशक्त हाथों में है: श्रीलंका के तमिलों के हितों की चिंता है

हमारी सरकार स्थिर है और सरकार की पतवार हमारे सशक्त हाथों में है ,हमारी सरकार के बहुमत को किसी भी पार्टी ने चेलेंज भी नही किया है ऐसे में हमें कोई खतरा नहीं है इसीलिए हम देश में विकास की नाव को लगातार आगे खे ते [चलाते]रहेंगे| श्रीलंका में तमिलों का ही सिर्फ अब प्रश्न है इसके लिए प्रस्ताव को ड्राफ्ट करने उसकी भाषा या कंटेंट पर आम सहमती बनाने के प्रयास किये जा रहे है|ये आत्म विश्वास आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सरकार ने व्यक्त किया| वित्त मंत्री पी चिदम्बरम+संसदीय कार्यमंत्री कमल नाथ और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में यह विश्वास व्यक्त किया|

सरकार स्थिर है और इसकी पतवार सशक्त हाथों में है: श्रीलंका के तमिलों के हितों की चिंता है

सरकार स्थिर है और इसकी पतवार सशक्त हाथों में है: श्रीलंका के तमिलों के हितों की चिंता है


इन तीनो वक्ताओं ने इंग्लिश +तमिल और हिंदी भाषा में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया के कुछ दलों द्वारा प्रस्ताव के लिए कुछ सुझाव या आपत्तियां दी गई हैं उन पर चर्चा जारी है कुछ ही समय में इस पर निर्णय ले लिया जा जाएगा|
उन्होंने कहा की सरकार की कमजोरी का सवाल ही पैदा नहीं होता अभी बीते दिन ही आम आदमी के हित में बिल पास कराया है और ऐसा ही आगे भी कर लिया जाएगा| ९ सालों से लगातार घटक दलों के सहयोग से सरकार चला रहे है कभी बहुमत का प्रश्न नहीं आया अभी भी नहीं आएगा|
उन्होंने घटना क्रमका ब्यौरा देते हुए बताया कि तमिल नाडू में सत्ता रुड जयललिता की सरकार ने केंद्र को एक पत्र लिखा था जिसमे यूं एन में बनाए जा रहे प्रस्ताव में संशोधन के लिए कहा गया था कमोबेश यही मांग उनकी विरोधी डी एम् के ने भी की थी मगर बाद में करूणानिधि ने स्टेंड में थोड़ा परिवर्तन कर लिया| श्रीलंका में तमिलों के हितों के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजिव गांधी के समय से ही कांग्रेस के स्टेंड के विषय में सबको जानकारी है इसीलिए अब इसविषय को हल्का करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा| अब केवल यूं एन के प्रस्ताव में संशोधन के लिए आम सहमती बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं|
गौरतलब है कि ५३९ सदस्यों वाली संसद में बहुमत सिद्ध करने के लिए २७१ सांसदों की जरुरत है| डी एम् के के १८ सदस्यों को हटाने के बाद भी सरकार अल्प मत में नहीं दिखती|
कांग्रेस के =२०२
एन सी पी =०९
बी एस पी=२१
रालोद=०५
जी डी एस =०३
सपा=२२
और अन्य =२२ हैं
अज के नए घटना क्रम में सपा ने राजनीतिक पैतरें दिखाने शुरू कर दिए हैं यदि सपा अपना सपोर्ट वापिस लेते है तब कुछ चिंता की बात होगी लेकिन सरकार के आत्म विशवास को देखते हुए २०० सांसदों वाली नितीश कुमार की पार्टी के स्टेंड को समझा जा सकता है|

सूर्य देव आज धरा पर अपनी किरणे बराबर फैलायेंगे

सूर्य देव आज धरा पर अपनी किरणे बराबर फैलायेंगे

सूर्य देव आज धरा पर अपनी किरणे बराबर फैलायेंगे

,सूर्य देव आज धरा पर अपनी किरणे बराबर फैलायेंगे
आज सूरज प्रथ्वी पर अपना प्रकाश बराबर फैलाएगा और दिन और रात भी बराबर होंगे इसलिए दुनिया भर के बालक प्रथ्वी की परिधि नापने जैसे प्रयोग कर जहा अपना आत्मविश्वाश भी बढ़ाएंगे
प्रस्तुति जिला विज्ञानं क्लब सचिव दीपक शर्मा

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट[आई जी आई]से करोडो की नशीली[ प्रतिबंधित] ड्रग्स और लाखों रुपयों का सोना पकड़ा गया है| पार्टियों में उत्तेजना बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई जा रही इस ड्रग [pseudoephedrine/cocaine]स्मगलिंग के आरोप मेंदिल्ली पोलिस और सी आई एस ऍफ़ द्वारा दो स्मगलरों को गिरफ्तार भी किया गया हैलेकिन सोने से जुड़े किसी व्यक्ति के व्हेयर एबाउट्स की जानकारी नहीं है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिजोरम[लुन्ग्लई] के दो शहरियों द्वारा ११५ किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स को म्यांमार ले जाने वाले थे|बताया जा रहा है कि आई जी आई एअरपोर्ट से प्राईवेट एयर लाइन्स स्पाइस जेट के प्लेन से गुवाहाटी ड्रग्स ले जी जाने वाली थे वहां से म्यांमार भेजी जानी थी|इसके अलावा इसी एअरपोर्ट के एक टायलेट से सफाई कर्मी[हाऊस कीपर]को एक अनक्लेम्ड पैकेट मिला जिसमे ७oo ग्राम के वजन वाले सोने के बिस्कुट मिले हैं|इसके मालिक के विषय में कोई जानकारी नहीं है|इस पैकेट को सी आई एस ऍफ़ के अधिकारियों द्वारा खुलवाया गया|
अति सुरक्षित और विश्व प्रसिद्द कहे जाने वाले आई जी आई एयर पोर्ट की ये दोनों घटनाएँ चौंकाने वाली है|
[१]बताया जा रहा है कि ड्रग्स स्मगलिंग के लिए स्मगलरों द्वारा प्राईवेट एयर लाइन्स का,[विशेष कर नार्थ ईस्ट ] इस्तेमाल किया जा रहा है| इस केस में स्पाईस जेट का नाम आया है तो इससे पूर्व सीमा पर तस्करी के लिए इंडिगो एयर लाइन्स के एक अधिकारी का नाम आ चुका है|इंडिगो एयर लाइन्स के केस में की गई कार्यवाही को अभी उजागर नहीं किया गया है| इसी बीच अब ये दूसरा केस सामने आ गया है|यह अपने आप में चिंता का विषय है|और डी जी सी ऐ की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है|

 इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह


[२] जगह जगह सुरक्षा कि द्रष्टि से कैमरे लगे है |सुरक्षा कर्मी है, इसके बावजूद सोने के बिस्कुट के पैकेट को टायलेट में छोड़ कर जाने वाले का कोई ट्रेस नहीं है|
आतंक वादियों की लगातार धमकियों के चलते सुरक्षा को मजबूत करने के आये दिन दावे किये जा रहे हैं मगर एयर लाइन्स के दुरूपयोग और अंजान पैकेट को टायलेट में छोडने से असामाजिक तत्वों के हौंसले साफ़ दिखाई दे रहे हैं|इनके प्रति इस प्रकार की लापरवाही जांच का विषय होने चाहिए |

मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को संवेदनशील होकर सार्थक प्रयास करने होंगे :आई जी भावेश कुमार सिंह

[मेरठ]आईजी मेरठ जोन भावेश कुमार सिंह ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को संवेदनशील होना होगा और रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे।
यह तभी संभव है जब साझा प्रयास किए जाएं और इससे पीड़ित महिलाओं को सुधार, पुर्नवास व सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की पर्याप्त और जल्दी जानकारी दी जाए।

 मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को संवेदनशील होकर सार्थक प्रयास करने होंगे :आई जी भावेश कुमार सिंह

मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को संवेदनशील होकर सार्थक प्रयास करने होंगे :आई जी भावेश कुमार सिंह


पुलिस लाइन में शुरू हुई दो दिवसीय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए आईजी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी रोकना है।डीआईजी के. सत्यनारायण ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में कार्यशालाओं का आयोजन कर विचार व सुझाव साझा करना चाहिए। पोलिस कप्तान दीपक कुमार ने कहा कि देश को आजाद हुए कई साल हो चुके है, लेकिन आज भी मानव तस्करी व बाल मजदूरों का शोषण हो रहा है, जबकि इसके लिए संविधान बना हुआ है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी को साझा प्रयास करने होंगे।
उप श्रमायुक्त एके गुप्ता + डीसीपीओ डा. अंजुला गुप्ता+ डा. दीप्ति शुक्ला + डा. हेमा गुप्ता ने भी नागरिक कर्तव्यों के निर्वाह किये जाने पर जोर दिया एसपी क्राइम उदय शंकर द्वारा संचालित इस कार्यशाला में एसपी सिटी ओपी सिंह, एएसपी एवं सीओ पूनम चौधरी, सीओ मनीषा सिंह, सीओ मनीष मिश्र, सीओ विकास चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।