Ad

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

[मेरठ]उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का गुणगान करने के लिए सपा महासचिव और सांसद प्रो.राम गोपाल यादव ने अपने पार्टी की सरकार के रह चुके ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन के डायलाग्स को अपने शब्दों में पिरो कर कुछ यूं पेश किया | [१]” कानून व्यवस्था के मामले में यूपी में अन्य राज्यों से बेहतर हालात हैं”।[२]अन्य कई प्रदेशों की तुलना में यूपी के हालात बहुत बेहतर है।[३] दूसरे प्रदेशों के आंकड़े गिनाते हुए दिल्ली को ढाल बनाते हुए कहा कि दिल्ली पिछले सात दिन में 20 हत्या हो चुकी हैं।[४]प्रदेश पुलिस पर जगह जगह हो रहे हमले और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में तो एंग्री यंग मैन का रूप धर कर बोले कुंडा में क्या हुआ, कुछ भी नहीं।ये सारा किया कराया मीडिया का ही है| आप लोग शांत हो जाइए सब कुछ ठीक है। न विपक्ष कुछ कह रहा है न ही हालात बुरे हैं। [५]कुंडा में सीओ की न्रिशंश हत्या के मामले में निर्दलीय विधायक राजा भैया की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इसका जवाब सीबीआइ निदेशक देंगे।इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया था |
गौरतलब है कि सपा की पूर्व की सरकार में टी वी पर एक विज्ञापन चलाया गया था जिसमे अमिताभ बच्चन के मुख से यह कहलवाया गया था कि

यूं पी है दम क्योंकि जुर्म है यहाँ कम

उसके बावजूद सपा सरकार से बाहर हो गई थी|
८ मार्च शुक्रवार को मेरठ बाइपास स्थित

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

के दीक्षांत समारोह में पहुंचे प्रो.रामगोपाल यादव ने पास आउट छात्रों को डिग्रियां वितरित की|
.

हे प्रभु मुझे राम के रंग से रंग दो : अंतःकरण में शान्ति एवं प्रेम का साम्राज्य स्थापित करो

[मेरठ] कंकरखेडा, में स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी सत्संग के सुअवसर पर पूज्य श्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने प्रवचन में प्रभु के सच्चे गाढे रंग में रंगे जाने की कामना की है| :
रंगन वाले देर क्या है, मेरा चोला रंग दे
राम रंग दे प्रेम रंग रंग दे ॥

 हे प्रभु मुझे राम के रंग से रंग दो : अंतःकरण में शान्ति एवं प्रेम का साम्राज्य स्थापित करो

हे प्रभु मुझे राम के रंग से रंग दो : अंतःकरण में शान्ति एवं प्रेम का साम्राज्य स्थापित करो


उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की कि हे दीनदयाल मेरा चित्त जो जगत के भोगों की दलदल में रंग हुआ है उसे अपने रंग में रंग दो। अभी तक मैंने जितनी बार भी रंगा सारे के सारे रंग झूठे एवं फीके थे हे प्रभु तू इसे अपने प्रेम के गूढे रंग में रंग दे। इसे राम रंग से रंग दे जिससे मेरा अंतःकरण में शान्ति एवं प्रेम का साम्राज्य स्थापित हो जाये।
पूज्य श्री भगत नीरज मणि ऋषि जी,
प्रस्तुति रकेः खुराना

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज संसद से सड़क तक महिलाओं के सशक्तिकरणके स्वर गूंजे

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज संसद से सड़क तक महिलाओं के सशक्तिकरणके स्वर गूंजे|

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज संसद से सड़क तक महिलाओं के सशक्तिकरणके स्वर गूंजे|

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज संसद से सड़क तक महिलाओं के सशक्तिकरणके स्वर गूंजे|संसद में महिला सांसदों को पहले बोलने का अवसर दिया गया |श्रीमती ज्या बच्चन+श्री मति सुषमा स्वराज+माया सिंह+अम्बिका सोनी+आदि ने महिलाओं के अधिकारों की बात कही|मेरठ में भी अनेकों कार्यक्रम हुए|आज बच्चा पार्क से महिलाओं के लिए एक विशेष बस को हरी झंडी दिखाई गई|आर जी कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता और डिबेट हुई|नारी सशक्तिकरण के बेनर लेकर महिलाओं ने जुलुस निकाले |इस विशेष दिवस पर विशेष कर जिलाधिकारी की पत्नि ऋतू रिनवा ने अहम् भूमिका निभाई| झल्लेविचारानुसार
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज
करते हैं सबको नमन इस आशा के साथ
अगले वर्ष होगा सभी बलात्कारियों का दमन
संसद में सांसद बेशक कर रहे संकोच
वोह सभी मानेंगे ये सच्चाई एक रोज़
जब होगा उनके घर भी कन्या धन का आगमन
लक्ष्मी और सरस्वती में क्यूं कर करें अंतर
ये तीनो देवियों के नित पढे देवता मन्त्र
इन दोनों के साथ ही तो दुर्गा के पड़ते चरण

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

[मेरठ]अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज छात्राओं ने तुलिका चला कर पोस्टर बनाए और महिलाओं पर हो रहे उत्पीडन के विरुद्ध अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया|
आर जी पी जी कालेज में संजीवनी महिला संस्था द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस के लिए महिला हिंसा और समाधान नामक विषय दिया गया| इसमें एक सौ से अधिक प्रतिभाओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए| मुख्य अतिथि के रूप में
जिलाधिकारी की पत्नि श्रीमति ऋतू रिनवा और कालेज प्रधानाचार्या सीमा जैन उपस्थित रहीं|

श्रीमति ऋतू ने महिला उत्पीडन के खात्मे के लिए इस प्रकार के आयोजनों में लड़कियों के अलावा लड़कों को भी शामिल किये जाने को उपयोगी बताया |

स्वाति गुप्ता+सुनंदा+सुनीता+लवीना+अर्चना +अंजू गर्ग+अमृता अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया|निर्णायक मंडल में डाक्टर आर अग्रवाल+ मीनाक्षी जैन+एमी जैन रहीं|निशि जैन +छवि जैन +सीमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया

सर्राफ के अपह्त बालक को ९ घंटे में बरामद करा कर पोलिस ने गुड वर्क दर्ज किया

 सर्राफ के अपह्त बालक को ९ घंटे में बरामद करा कर पोलिस ने गुड वर्क दर्ज किया

सर्राफ के अपह्त बालक को ९ घंटे में बरामद करा कर पोलिस ने गुड वर्क दर्ज किया

[मेरठ ]: पवन जैन सर्राफ के पोते का ७ मार्च ,गुरुवार को दोपहर स्कूल से उनके अपने पुराने ड्राईवर द्वारा अपहरण कर लिया गया।पोलिस के दबाब और परिजन की तत्परता से नौ घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे की रिहाई के लिए २० लाख की फिरौती मांगी गई थी। यदपि पुलिस और परिजनों का दावा है कि कोई फिरौती नहीं दी गई, लेकिन चर्चा इसके उलट की जा रही है | इसके पीछे मुख्य अपहरण कर्ता की अभी तक पोलिस से दूरी है |इससे पूर्व इसी परिवार के अन्य सदस्य का भी अपहरण किया जा चूका है| पुलिस ने इस अपहरण में शामिल सर्राफ के पूर्व चालक अशोक के जीजा, अविवाहित बहन और एक भाई को गिरफ्तार किया है| मुख्य अपहरण कर्ता अशोक और उसका मौसेरा भाई फरार बताये गए हैं| देर रात पुलिस लाइन में मीडिया को पोलिस कप्तान दीपक कुमार ने बताया कि सदर थाना छेत्र निवासी पवन कुमार जैन [ श्यामा] की सर्राफ की मशहूर दुकान है। वह अपने दो बेटों अजय व राहुल के साथ वेस्ट एंड रोड स्थित अनमोल कोठी में रहते हैं।
दोपहर साढ़े बारह बजे श्यामा के पांच वर्षीय पौत्र देवांश पुत्र राहुल जैन को बेगम बाग़ [चकबंदी रोड] स्थित द लिटिल एपेक्स किड्स स्कूल से उनके पुराने चालक अशोक उर्फ मोनू पुत्र घन सिंह निवासी फाजलपुर ले गया |इसकी जानकारी पर कप्तान ने एसपी सिटी ओपी सिंह के नेतृत्व में छह टीमें गठित कर सीओ कैंट पूनम को दबिश के लिए फाजलपुर में अशोक के घर भेजा|पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बहन ने पूरी कहानी बयां कर दी। एसएसपी ने एसपी सिटी ओपी सिंह के साथ टीम बनाकर एसओ टीपी नगर रविंद्र यादव, एसओ लिसाड़ी गेट रणवीर सिंह यादव को गाजियाबाद भेज दिया।
मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शास्त्रीनगर गाजियाबाद से देवांश को उस समय बरामद कर लिया, जब अशोक का मौसेरा भाई जंजीर देवांश को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन ले जाने की तैयारी कर रहा।
कप्तान के अनुसार देवांश को अहमदाबाद मेल से अहमदाबाद ले जाना था, वहां अशोक की रिश्तेदारी है। इसके लिये उन्होंने पहले ही टिकट खरीद लिया था। एसएसपी ने बताया कि संतोष, जंजीर व दीपिका को गिरफ्तार कर लिया गया है,उन्होंने बताया कि अशोक का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसके चलते ही अशोक ने अपहरण की योजना बनाई।

आज का बाज़ार

८ मार्च १०:३० ऍम
आज बाज़ार उठा

सेंसेक्स १९५३०.२७ (+११६.७३ ) कल बंद हुआ :१९४१३.५४
निफ्टी ५८९९.०५ (+३५.७५ ) कल बंद हुआ : ५८६३.३०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९३७४.०० (-१५.०० ) कल बंद हुआ : २९३३८.००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५४५८०.०० (-७६.००) कल बंद हुआ : ५४९६८.००
रुपया ५४.४८ (+०.०७) कल बंद हुआ :५४.५६

ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

महिला उत्थान समिति की दुखी प्रेजिडेंट

ओये झल्लेया एक तरफ तो ये सोसायटी हमें देवी मानती है निर्भया कहती है | राष्ट्रीय संसद ने भी हमारे उत्थान के लिए २०१३-१४ के बजट में १००० करोड़ रुपयों का प्रावधान रख छोड़ा है| दायें बाएं से विदेशी इमदाद आती रहते है लेकिन कल संसद में पेश किये गए बलात्कार को हतोत्साहित करने वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए सभी बिदक गए |ओये देश में लगातार रेप के केस का ग्राफ बढता जा रहा है और ऐसे में हमें शक्ति प्रदान करने के बजाये हमें सिर्फ बजट का पैसा दिखा कर खुश करने का प्रयास किया जा रहा है| इंटरनेशल वूमेन डे के एक दिन पहले हसाडे साथ ऐसा भद्दा मजाक और दूसरा नहीं हो सकता |

ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ

ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ

झल्ला

हाँ जी यह तो आप जी की बात सही लगती है लेकिन पतनाला तो वहीँ गिरना है|अब देखो बीते बजट में आप लोगों के उत्थान के लिए सरकारी खर्च में बीते खर्च में .०१% बड़ा कर ५.९% की व्यवस्था की गई थी इस वर्ष केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम [शायद अगली बार पी एम् ]ने १००० करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा है|इसके अलावा सत्ता रुड यूं पी ऐ और विपक्षी एन डी ऐ ने अपने शीर्ष पदों पर महिलाओं को ही सुशोभित किया हुआ है|इस सबके बावजूद आप का रोना किसी न किसी अन्दर की बात की तरफ इशारा जरूर कर रहा है|झल्लेविचारानुसार एक हज़ार करोड़ के खर्चे की पोल तो पांच साल बाद कैग की रिपोर्ट में खुलेगी लेकिन अगर बलात्कार को हतोत्साहित करने वाला कानून बन गया तो उसकी पोल रोजाना खुलनी शुरू हो जायेगी|क्या कहा ऐसा क्यूं होगा तो इतिहास गवाह है के ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ

सद्गुरु की मूर्ति को घट मंदिर में प्रतिष्ठित करके उसकी आराधना करो

हमारे संत सूफियों ने परमात्मा को अपने अन्दर ही तलाश कर उसकी पूजा को ही असली धर्म बताया है|इसीलिए दर दर भटकने के स्थान पर अपने मन में प्रभु को ढूँढना चाहिए | सूफी संत बुल्ले शाह +संत रवि दास और संत कबीर दास जी ने अपनी वाणी में जीवन के यही सत्य उजागर किये हैं|
[१]अपने ही घर में खुदाई है,तो काबे में सजदा कौन करे,
जब दिल में ख्याले सनम हो बसा , तो गैर की पूजा कौन करे.
भावार्थ: सूफी संत बुल्लेशाह कहते हैं कि
मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारे में भगवान कहाँ मिलता है, परमात्मा तो तेरे अन्दर समाया हुआ है पहले उसे तो जान ले पहचान ले, जब सच्चे संत की शरण में जाओगे तभी वास्तविक तथ्य का पता चल पाएगा और सद्गुरु की मूर्ति को घट मंदिर में विराजमान करके उसकी आराधना करो फिर कहीं और जाने की जरूरत नहीं है.

सद्गुरु की मूर्ति को घट मंदिर में प्रतिष्ठित करके उसकी आराधना करो

सद्गुरु की मूर्ति को घट मंदिर में प्रतिष्ठित करके उसकी आराधना करो


[२]इसी सन्दर्भ में संत कबीर दास जी भी दर दर भटकने को गैर जरुरी बता रहे हैं
मन मक्का दिल दवारिका, काया काशी जान,
दश द्वारे का देहरा, तामें ज्योति पिछान.
प्रस्तुती राकेश खुराना
[१] सूफी संत बुल्ले शाह
[२]संत कबीर दास [
[३]संत रवि दास जी ने भी यह कह कर कठौती में गंगा के दर्शन कराये हैं कि मन चंगा तो कठौती में गंगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

 यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा जिसके नंबर मेरिट में भी जुड़ेंगे। पहले अंग्रेजी के साथ-साथ किसी एक भारतीय भाषा की परीक्षा में न्यूनतम अंक पाना भी अनिवार्य था लेकिन इसके नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते थे।इस नए फैसले पर सियासी उबल आ गया है| शिवसेना ने इस फैसले को मराठी अस्मिता के खिलाफ बताते हुए आंदोलन छेड़ दिया है।शिव सेना ने महाराष्ट्र में यूपीएससी की परीक्षाओं को नहीं होने देने का एलान कर दिया है| शेष विपक्ष भी सरकार के इस नए भाषाई फैसले का पुरजोर विरोध कर रहा है।
यूपीएससी की परीक्षा में पास होने वाले ही आईएएस+ आईपीएस+आईएफएस +आईआरएस आदि बनकर देश का प्रशासन संभालते हैं। आयोग की परीक्षा पद्धति में लगभग बीस साल बाद अब कुछ ऐसे परिवर्तन हुए हैं जिससे भाषाई माहौल गर्मा गया है| शिवसेना ने खासतौर पर मराठी की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए चेताया है कि अगर मराठी को वैकल्पिक विषय के रूप में मान्यता नहीं दी गई तो वो महाराष्ट्र में आईएएस की परीक्षा होने ही नहीं देगी। आज ७ मार्च गुरुवार को शिवसेना ने राज्यसभा में भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया।
नई अधिसूचना के अनुसार 2013 की परीक्षा होगी। इसके मुताबिक अब अंग्रेजी की परीक्षा अनिवार्य होगी। अंग्रेजी परीक्षा में मिलने वाले अंक फ़ाईनल मेरिट में भी जोड़े जाएंगे। इसके अलावा किसी भाषा के साहित्य को बतौर वैकल्पिक विषय वही लोग चुन सकेंगे, जिन्होंने बीए में वो विषय पढ़ा होगा।
उल्लेखनीय है कि पुराने पाठ्यक्रम में अंग्रेजी के साथ-साथ एक भारतीय भाषा में न्यूनतम अंक पाना ही जरूरी था। इन परीक्षाओं के नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते थे।
विपक्ष इसे जनविरोधी फैसला बता रहा है।

सामूहिक विवाह समारोह में २१ जोड़ों को परिणय सूत्रों में बांधा गया

सामूहिक विवाह समारोह में २१ जोड़ों को परिणय सूत्रों में बांधा गया

सामूहिक विवाह समारोह में २१ जोड़ों को परिणय सूत्रों में बांधा गया

[मेरठ]ॐ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में २१ जोड़ों को परिणय सूत्रों में बांधा गया|९ दिन तक चली श्रीराम कथा के पश्चात आयोजित इस विवाह समारोह में २१ दुल्हों की गाजे बाजों के साथ पारंपरिक बारात भी निकाली गई|इसमें शहर के अनेकों गण्य मान्य लोग शामिल हुए|मेजर जनरल यादव+पूज्य श्री नीरज मणि ऋषि ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया| गृहस्थी चलाने के लिए दान दहेज़ की ओपचारिकता भी निभाई गई|
कैंट बोर्ड की उपाध्यक्षा श्रीमती शिप्रा रस्तोगी की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में ॐ पाल सिंह+महेश सिंघल+जुगल किशोर गर्ग+जगमोहन शाकाल+परषोत्तम लाल+संजय अरोड़ा+आदि उपस्थित रहे|