Ad

छावनी परिषद् के आठों पार्षदों ने परिषद् पर शक्ति प्रदर्शन किया: 21 Points Memorandum To Defense Minister

Meerut छावनी परिषद् के आठों पार्षदों ने परिषद् पर शक्ति प्रदर्शन किया:

मेरठ छावनी के आठों पार्षदों ने आज परिषद् कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया सभी पार्षद अपने छेत्रों के समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा|आज सुबह आश्चर्यजनक रूप से परिषद अधिकारियों ने परिसर के सारे गेट बंद करवा दिए और पार्षदों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी जिस पर सभी भड़क गए और गेट पर ही सभा शुरू हो गई और बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाने शुरू हो गए |थोड़ी देर के बाद स्थिति को काबू करने के लिए छेत्र के पोलिस अधिकारियों ने अन्दर जाकर अधिकारीयों से संपर्क किया तब जाकर दो पार्षदों के लिए गेट खोला गया |डाक्टर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित २१ सूत्रीय ज्ञापन मुख्य अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया| इसके बाद धरना पर्दर्शन समाप्त कर दिया गया|पोलिस अधिकारियों के विवेकपूर्ण कदम से वहां कोई अप्रिय घटना होने से बच गई और प्रदर्शन शान्ति पूर्वक निबट गया|
गौरतलब है कि देश में ६२ छावनियों में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी छावनी मेरठ में विकास के बजाय पार्षदों और परिषद् में टकराव बढ़ता जा रहा है| इसीके फलस्वरूप आज सोमवार को आठों पार्षद ने परिषद् कार्यालय पर धरना दिया और प्रदर्शन किया |पार्षदों ने परिषद् अध्यक्ष मेजर जनरल वी के यादव ,मुख्य अधिशासी अधिकारी और दशकों से परिषद् में जमे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है| अखिल भारतीय केंट बोर्ड उपाध्यक्ष संघ के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में मामले को ले जाने का आश्वासन दिया|
पार्षद अजमल कमाल [लालकुर्ती]और जगमोहन शाकाल [सदर] के अनुसार मेरठ के पार्षदों का हौंसला बढाने के लिए छावनी परिषदों के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजीव गुप्ता [झांसी]के साथ अनेकों छावनियों के उपाध्यक्ष दिल्ली जायेंगे |
गौरतलब है की छेत्र में विकास के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है|इसके लिए धनाभाव का रोना रोया जाता है जबकि सैनिक अधिकारियों के छेत्रों में ही कार्य कराये जा रहे हैं|ये आरोप लगाते हुए असंतुष्ट पार्षदों ने कहा है कि [१]गृह कर और जल कर में की गई वृद्धि को तत्काल वापिस लिया जाए|[२]विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाये|[३]चेंज आफ परपस को चालू किया जाए[४]नक्शा पास करने के प्रक्रिया तेज की जाए[५]बंगलो एरिया में बिजली पानी और सड़क सुविधा दी जाये|[५]कर्मियों का स्थानातरण किया जाये
इसके अलावा सुझाव भी दिया गया कि छावनी परिषद् में किये जा रहे चालान को कोर्ट में भेजने के बजाये चालानपर बोर्ड द्वारा ही निर्णय कराया जाना चाहिए इससे बोर्ड को अतिरिक्त आमदनी होगी| कम्पाउंड प्रक्रिया को गति दी जानी चाहिए|एन ओ सी देने में की जारी देरी को रोक जाना चाहिए|एतिहासिक स्थलों का सौन्द्रियकरण हो और फ्रीहोल्ड प्रक्रिया यथा शीघ्र शुरू की जाए |

बी एस ई और एन एस ई गिरावट के साथ बंद हुए ; Share Market Slightly Slow

बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का सेंसेक्स 72.83 अंक गिरकर 19244.42 पर बंद हुआ। बीते सत्र में इस सूचकांक में हल्की बढ़त दर्ज हुई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज[एनएसई] का निफ्टी 21.70 अंक टूटकर 5857.90 पर बंद हुआ।जीडीपी अनुमान घटाए जाने की खबर से भी निवेशक निराश दिखे |
केंद्रीय बैंक मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा पेश करेगा। इसमें ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद धूमिल होते देख निवेशकों की तरफ से ने सतर्कता बरती। ब्लूचिप शेयरों में मुनाफा काटने के लिए बिकवाली की गई । इसके अलावा अमेरिका में राजकोषीय फांस [फिस्कल क्लिफ] को लेकर चिंताएं बनी रहने से दलाल स्ट्रीट भी प्रभावित हुआ । इसके विपरीत विदेशी संस्थागत निवेशक खरीदार बने रहे। इसकी वजह से बाजार में ज्यादा गिरावट नहीं आई।
तेज कारोबार करने वाले शेयरों में जेट एयरवेज, पैनेशिया एयरवेज, व्हील्स इंडिया, हनीवेल ऑटोमेशन और फोर्टिस हेल्थकेयर प्रमुख रहे।लेकिन भारती एयरटेल, टीसीएस, बीपीसीएल, सीमेंस , भेल और किंग फ़िशर में थोड़ी गिरावट देखी गई |

Share Market

प्रोमोशन में आरक्षण का संशोधन बिल राज्य सभा में पारित:मुलायम सिंह का विरोध तूती साबित हुआ

प्रोमोशन में आरक्षण का विरोध कर रहे मट्ठी भर सपा सांसदों के विरोध स्वरुप शब्द नक्कार खाने में तूती हे साबित हुए और प्रोमोशन में आरक्षण का संशोधन बिल १० के मुकाबिले २०६ मतों से पारित हो गया अब इसे लोक सभा में पेश किया जाएगा| लेकिन इसके साथ प्रोमोशन में आरक्षण का विरोध करके जहां सपा ने बहुसंख्यकों को लुभाया है तो वहीं इसी मुद्दे पर राज्य सभा में पुर्व की तरफ बहस से वाक् आउट करने के बजाये बहस में हिस्सा लिया और संशोधन बिल पर बहस करते हुए मुसलमानों के लिए भी आरक्षण की मांग कर अपने पारंपरिक वोट बैंक को सांत्वना दी |लेकिन फेस सेविंग के लिए मतदान में भाग नहीं लिया मुलायम सिंह यादव की इस मुहीम में वेस्ट बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी , आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया है| |

Indian Parliament


सपा ने सोमवार को केंद्र सरकार से मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण देने के लिए विधेयक लाने की मांग की. सरकारी नौकरियों के आरक्षण में मुसलमानों को आरक्षण दिये जाने के सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मांग का समर्थन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए। सपा का कहना था कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है. , सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है और उन्हें नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए.राज्यसभा में पार्टी के प्रमुख रामगोपाल यादव ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘सच्चर समिति के अध्ययन व रिपोर्ट में कहा गया था कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है. जब आप प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन कर रहे हैं तो धर्म-आधारित आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन क्यों नहीं किया जा सकता.’सपा के इस मुद्दे पर हंगामे के चलते प्रश्नकाल को कुछ समय के लिए स्थगित करने के बाद पार्टी की ओर से यह मांग की गई. उन्होंने कहा, ‘एक संवैधानिक संशोधन विधेयक लाएं और मुसलमानों को नौकरियों में आरक्षण दें.|
मंत्री को बताना चाहिए कि सरकार इस तरह का विधेयक कब लाएगी |सपा के नरेश अग्रवाल ने पार्टी सांसदों से सभापति के आसन के नजदीक इकट्ठे होने के लिए कहा, जिसके बाद सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया.|
आरक्षण के खिलाफ आंदोलनकारियों ने एक और हथियार चलाया है। इस बिल का विरोध करने वाले संगठन सर्वजन हिताय संघर्ष समिति ने राज्यसभा के सभी सांसदों को एक मेल भेज कर अपील की है कि वे देशहित में पार्टी व्हिप को नकार कर पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ वोट करें।
इधर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के लिए संविधान संशोधन को गैरकानूनी करार दिया है और इसके खिलाफ मुहिम को समर्थन दिया है भाजपा के भूपेंद्र यादव ने मुलायम सिंह यादव के विरोध को राजनीती से प्रेरित बताया

धोनी के धुर्रंधर नागपुर टेस्ट ड्रा करवा कर इंग्लैण्ड के हाथों क्रिकेट टेस्ट सीरीज भी हार गए:अब टीम बदलाव का सही समयChange The Cricket Team

Mohinder Amarnath Says Change The Cricket Team

धोनी के धुर्रंधर आज नागपुर टेस्ट को ड्रा करवा कर इंग्लैण्ड के हाथों टेस्ट सीरीज भी हार गए 28 साल बाद इंग्लैंड के हाथों स्वीकार की गई |इस हार से धोनी की कप्तानी के प्रति मोहिन्दर अमर नाथ का आंकलन सही साबित हुआ है |इस शर्मनाक हार के बाद अब क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव लाने का समय आ गया है|
भारत और इंग्लैंड के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच पांचवें दिन आज सोमवार को ड्रॉ हो गया.| इस प्रकार इंग्लैंड ने 2-1 से श्रृंखला पर कब्जा जमाया
मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल 306 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 और जोए रूट एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन पर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े|.दिन के खेल में अभी 15 ओवर बचा ही था कि दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से इस टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 352 रन बनाए. पहली पारी में इंग्लिश टीम को चार रन की बढ़त हासिल थी.
इससे पहले, इंग्लैंड ने चौथे दिन रविवार १६ दिसंबर का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 161 रन बनाए थे. रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज ट्रॉट (66) और बेल (24) ने दिन के खेल की शुरुआत की.दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी के स्कोर को 300 के पार ले गए. ट्रॉट और बेल ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
ट्रॉट को रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. ट्रॉट ने 310 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए| भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन ने दो जबकि प्रज्ञान ओझा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके.
इंग्लैंड की पहली पारी के 330 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 326 रन पर घोषित की थी. उल्लेखनीय है कि भारत ने अहमदाबाद में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जीता था जबकि मुंबई और कोलकाता में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.|सभी पिचें सामान्य बताई गई है|
दिन के खेल में अभी 16 ओवर का गेम बचा ही था मैच का परिणाम निकलता न देख खेल को दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से एक घंटा पहले ही खत्म कर दिया गया
कप्तान धौनी ने स्वदेश में पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाया है।
लम्बे अरसे से इस टीम के ख़राब प्रदर्शन से टीम में बदलाव की मांग की जा रही है|धोनी,सचिन के ख़राब प्रदर्शन की पूरे देश में आलोचना की जा रहे हैलेकिन बी सी सी आई के वर्चस्व के चलते लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है|अब समय आ गया है जब टेस्ट और वन डे के कप्तान अलग अलग तय किये जाएँ | नए खिलाड़ी लाये जाएँ और सचिन को आराम दिलाया जाए|

आजादी के बाद हुए शहीदों की याद में स्मारक बनाने पर इंडिया गेट में सेना का कब्जा हो जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी शीला दीक्षित ने दिल्ली में क्या तानाशाही मचा रखी है? कारगिल युद्ध के पश्चात से ही देश प्रेमियों द्वारा यह मांग उठाई जाती रही है किआजादी के बाद हुए शहीदों के लिए कोई राष्ट्रीय स्मारक बनना चाहिएजिसके लिए आजादी से पूर्व के शहीदों के लिए बनाए गए इंडिया गेट के समीप के स्थान को ही उपयुक्त माना गया है| अब जाकर रक्षा मंत्री ने यहाँ स्मारक बनाने पर सहमति दे दी है और ये दिल्ली कि मुख्य मंत्री शीला दीक्षित कह रही हैं की शहीदों का स्मारक इंडिया गेट पर नहीं बनाना चाहिए |उसके लिए कहीं और जगह ढूँढी जानी चाहिए

आजादी के बाद हुए शहीदों की याद में स्मारक बनाने पर इंडिया गेट में सेना का कब्जा हो जाएगा

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये सारा कब्जे का खेल है |कौरवों ने तो एक इंच भूमि के बदले महाभारत कर दिया था और शीला दीक्षित अपने हाथों से इंडिया गेट जैसा विश्व प्रसिद्द स्मारक भारतीय सेना के कब्जे में कैसे जाने दे सकती हैं|नहीं समझे सेठ जी शहीदों का स्मारक बनाने पर यहाँ पर कब्जा तो सेना को जाना है और ये सेना वाले तो बड़े बड़े नेताओं को भी सोच समझ कर ही आने जाने देते हैं

गुरु के आदेशों को मानने वालों का अनुसरण करो

अन्दरों कुसुद्दा कालियां बाहरों चिटमुहियां ।
रीसां करे तिन्हाडिया जो सेवन दर खाड़ियाँ ।

अर्थात अंतर में तो विषय – विकार की कालिख भरी हुई है और बाहर चिकना – चुपड़ा चेहरा बनाकर हम गुरु को , प्रभु को अपनी और आकर्षित करना चाहते हैं । हम उन लोगों की नक़ल करते हैं , जो गुरु के आदेश पर चलते हैं , उनका हुक्म मानते हैं ।
गुरुवाणी
प्रस्तुति राकेश खुराना

Rakesh Khurana

मेरठ छावनी के पार्षदों और परिषद् की लड़ाई अब सड़को पर आई

मेरठ छावनी परिषद्

भारत में ६२ छावनियों में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी छावनी मेरठ में विकास के बजाय पार्षदों और परिषद् में टकराव बढ़ता जा रहा है| इसीके फलस्वरूप कल सोमवार को आठों पार्षद परिषद् कार्यालय पर धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे|पार्षदों ने परिषद् अध्यक्ष मेजर जनरल वी के यादव ,मुख्य अधिशासी अधिकारी और दशकों से परिषद् में जमे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है| आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में भी जाने के घोषणा की गई है|
पार्षद अजमल कमाल के अनुसार मेरठ के पार्षदों का हौंसला बढाने के लिए छावनी परिषदों के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव गुप्ता [झांसी]के साथ अनेकों छावनियों के उपाध्यक्ष आयेंगे |
गौरतलब है की छेत्र में विकास के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है|इसके लिए धनाभाव का रोना रोया जाता है जबकि सैनिक अधिकारियों के छेत्रों में ही कार्य कराये जा रहे हैं|ये आरोप लगाते हुए असंतुष्ट पार्षदों ने कहा है कि [१]गृह कर और जल कर में की गई वृद्धि को तत्काल वापिस लिया जाए|[२]विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाये|[३]चेंज आफ परपस को चालू किया जाए[४]नक्शा पास करने के प्रक्रिया तेज की जाए[५]बंगलो एरिया में बिजली पानी और सड़क सुविधा दी जाये|
इसके अलावा पार्षद अजमल कमल ने सुझाव भी दिया ही कि छावनी परिषद् में किये जा रहे चालान को कोर्ट में भेजने के बजाये चालानपर बोर्ड द्वारा ही निर्णय कराया जाना चाहिए इससे बोर्ड को अतिरिक्त आमदनी होगी| कम्पाउंड प्रक्रिया को गति दी जानी चाहिए|एन ओ सी देने में की जारी देरी को रोक जाना चाहिए|एतिहासिक स्थलों का सौन्द्रियकरण हो और फ्रीहोल्ड प्रक्रिया यथा शीघ्र शुरू की जाए |

सियाचिन में बर्फीले तूफ़ान में असम रेजिमेंट के छह जवान शहीद और एक लापता

सियाचिन में बर्फीले तूफ़ान

सियाचिन ग्लेशियर में आए भयंकर बर्फीले तूफान में 6 भारतीय सैनिकों के मारे जाने की खबर है जबकि एक सैनिक लापता बताया जा रहा है। सेना के सूत्रों के मुताबिक सियाचिन ग्लेशियर के हनीफ सब सेक्टर में सुबह सात बजे हिमस्खलन आया, जिसमें असम रेजिमेंट के छह जवान मारे गए व एक लापता हो गया। चौकियों के बीच सैनिकों की आवाजाही के दौरान यह घटना घटी।यह चौकी 15-16 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
कई सालों में पहली बार इस ग्लेशियर क्षेत्र में भारतीय चौकी हिमस्खलन की चपेट में आई है ।
ऐसा नहीं की केवल भारतीय ही बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आते हैं बल्कि पिछले साल इसी क्षेत्र में हिमस्खलन में पाकिस्तानी शिविर चपेट में आया था और 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
भारत ने पिछले करीब 30 साल से सियाचिन में अपने सैनिक तैनात कर रखे हैं। यहाँ भारत ने दुश्मन की गोलियों से कहीं अधिक जवान मौसम और प्रतिकूल भौगोलिक स्थितियों की वजह से गंवाए हैं।सम्भवत इसीलिए यहाँ से जवान हटाने के लिए पकिस्तान और भारत में बात हो रही है| कई दौर की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान कुछ साल पहले इस क्षेत्र के सैनिक हटाने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन समझौता नहीं हो सका
भारतीय जनरल बिक्रम सिंह ने साफ कर दिया है कि भारतीय सेना रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस बर्फीली चोटी से हटना नहीं चाहती है जिसके लिए उनसे अपना काफी खून बहाया है। उन्होंने कहा कि सेना ने अपने विचार से सरकार को अवगत करा दिया है और अंतिम फैसला उसे करना है।

रहमान मलिक ने केवल अपने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के शब्दों को ही अपनी आवाज़ दी है


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

एक भारतीय नागरिक

ओये झल्लेया ये पकिस्तान कब सुधरेगा? पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मालिक भारत आये लेकिन अथिति धर्म भुला कर हसाड़े मुल्क को ही आतंकवाद का दोषी करार देने लग गए | अबू जिंदाल को भारतीय बता दिया |समझौता एक्सप्रेस में बम और अयोध्या काण्ड के मुकाबिले मुम्बई के एटैक की बात करने लग गए |ये कैसा पाकिस्तानी भाई चारा है?

रहमान मलिक ने केवल अपने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के शब्दों को ही अपनी आवाज़ दी है

झल्ला

ओ बाऊ जी इसमें कुछ भी नया नहीं है| उन्हें पता है कि गुजरात में चुनावों के मध्य नज़र रहमान मालिक को कोई करार जवाब नहीं देगा|इसीलिए जनाब रहमान मालिक साहेब ने अपने पुराने राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की बात को ही दोहरा दिया है|आप शायद भूल गए कि जनाब परवेज ने भी एक बार भारत पर जवाबी तोहमत लगाई थी |जब मीडिया ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान से आकर आतंकवादी भारत में गडबडी क्यूं फैलाते हैं?इस पर जनरल परवेज ने कहा था कि भारत भी कोई दूध का धुला नहीं है|अब वोही तोहमत को नए शब्दों में प्रस्तुत किया गया है|

एक व्यक्ति प्रतिदिन मात्र चार रुपये में पेट भर खा सकता है:शीला दीक्षित

शीला दीक्षित के एक बयान पर बवाल हो गया है. शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की सीएम ने कहा कि 600 रुपये पांच लोगों के परिवार की दाल-रोटी-चावल के लिए काफी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर सफाई भी दी, शीला दीक्षित ने अन्नश्री योजना की शुरुआत की थी. योजना है गरीब परिवारों को हर महीने अनाज के बदले 600 रुपये महीना देने की. शीला दीक्षित ने इस कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में पांच लोगों का परिवार छह सौ रुपये महीने में अच्छे से पेट भर सकता है. उसे कम से कम दाल, चावल और गेहूं तो मिल ही सकता है.
क्या दिल्ली में रहने वाले किसी आदमी का पेट सिर्फ 4 रुपये में भर सकता है.दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के मुताबिक दिल्ली में ऐसा संभव हैं.

शीला दीक्षित ने कहा, सरकार अन्नश्री के तहत हर महीने गरीब परिवारों को 600 रुपये देगी. मैं समझती हूं दिल्ली में पांच लोगों का परिवार छह सौ रुपये महीने में अच्छे से पेट भर सकता है.अर्थार्त पञ्च लोगों के परिवार के लिए महीने में १५० डाईट और ६०० रुपयों में १५० डाईट का अर्थ हुआ ४ रुपये प्रति डाईट |इस एक डाईट में सुबह दोपहर और शाम का खाना शामिल है|
शीला दीक्षित ने ये बात १५-दिसंबर को दिल्ली में अन्नश्री योजना की शुरुआत करते वक्त कही थी|.
शीला ने जब यह बयान दिया, तब कांग्रेस और यूं पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।
जो सीधे परिवार की महिला सदस्य के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 25 लाख लोगों को मिलेगा।
इस योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों ने शीला के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है|लोगों का कहना है कि अगर ४/= प्रति व्यक्ति प्रति दिन पर्याप्त है तो गरीब को तो खुली छत के नीचे रहना और कभी बीमार नहीं होना चाहिए\इसके अलावा सरकार को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि बाज़ार कीमतें भी इसी के अनुरूप रहेंगी|
योजना को शुरू करने के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये योजना आधार कार्ड से जुड़ा होगी और पीडीएस स्कीम से अलग होगी। सोनिया गांधी ने अन्न श्री योजना लागू करने के लिए दिल्ली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि पैसा जरूरतमंद परिवार की महिला सदस्य को मिलेगा।
श्रीमति सोनिया गांधी ने कहा कि यूपीए और कांग्रेस की सरकार गरीबों को भोजन देने की गांरटी को लेकर गंभीर है और जल्द ही संसद में फूड सिक्योरिटी बिल पेश किया जाएगा। एक तरफ सरकार मानती है महंगाई बढ़ रही है लेकिन दूसरी तरफ कभी ये कहा जाता है कि 20 रुपये से ज्यादा कमाने वाले को गरीब नहीं माना जा सकता। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ही अन्नश्री योजना की शुरुआत करते हुए यहां तक कह डाला कि 600 रुपये में पांच सदस्यों वाले एक परिवार का खर्च आसानी से चल जाएगा। ये बयान गरीबी का मजाक नहीं तो और क्या है। इसके पहले मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने 27 रुपये रोज कमाने वाले शख्स को गरीबी रेखा के नीचे करार देने से इनकार कर दिया था। मोंटेक की तब खासी किरकिरी हुई थी। बावजूद इसके अब शीला दीक्षित ने 600 रुपये की थ्योरी देकर प्रति व्यक्ति के लिए पूरे दिन के खाने के लिए मात्र चार रुपये पर्याप्त बता कर चौंका दिया है। रांची में मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने २०११ में दाल-भात योजन की शुरूआत की। इस योजना के अंतगर्त राज्य में 100 केंद्रों पर प्रतिदिन मात्र 5/- (पांच) रूपय में दोपहर के खाने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई|अब एक साल के बाद महंगी दर इतनी बड चुकी है मगर सरकारी आंकड़ों के अनुसार मानवीय डाईट की आवश्यकता घटाई गई है यह हास्यस्पद है|

शीला दीक्षित