Ad

अखिलेश सरकार ने विवादों की सुनामी से बचने को फिर किये दो कदम पीछे

[क]मायावती की नई मूर्ति लगवाई
[का] आज़म खान को मेरठ का प्रभार मंत्री पद लौटाया
अखिलेश यादव ने विवादों की सुनामी से अपनी १५० दिन पुराणी सरकार को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अपने बड़े हुए दो कदम पीछे कर लिए हैं|
लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की संगमरमर की मूर्ति को एक सपा नेता द्वारा खंडित किये जाने के बाद प्रदेश के अनेको छेत्रों में विद्रोही लपटें उठने लगी हैं बसपा नेता जगह जगह जाम लगा रहे हैं मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं|राजनितिक पार्टियां एक स्वर में घटना की निंदा और कार्यवाही की कर रही है |मीडिया भी हाथ धोकर अपनी टी आर पी बढाने की फिराक में हैं
[१] ऐसे में सबसे पहले तो मायावती की एक सामान नई मूर्ति को कल रात ही लगवा दिया गया है और मूर्ति भंजक अमित जानी[अमित अग्रवाल]के खिलाफ पोलिस को एलर्ट भी कर दिया है \देर रत तक उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी जाती रही|गौरतलब है की यही सपा और शेष सभी दलों ने एक स्वर में मूर्ति लगाये जाने की मुखालफत की थी और इसका मज़ाक उड़ाया था अखिलेश यादव ने तो हाथियों के रसद पानी को बंद करके इन्हें अपनी मौत मरने देने की बात भी कही थी अब स्वयम सपा सरकार ने अपनी धुर्र विरोधी मायावती की नई मूर्ति लगवा दी है |इससे असंतोष को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा|
[२] दूसरा मामला अखिलेश यादव के अपने चचा आजम खान का है इन्हें मेरठ के मंत्री का प्रभार लौटा दिया गया है|
दरअसल मेरठ के ही एक अन्य [थप्पड़ प्रकरण में मशहूर हो चुके]मंत्री शाहिद मंज़ूर की शिकायत या फरमाईश पर आज़म खान से मेरठ के प्रभार मंत्री का कार्य ले लिया गया था इसपर अपने चिरपरिचित अन्दक्स में आज़म खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर दूसरे पोर्ट फोलिओ ले लिए जाने की बात भी कह दी \इस पत्र को लीक कर दिया गया कहा गया की आज़म खान ने सपा से इस्तीफा दे दिया है बेटे दिन स्वयम आज़म खान ने इसका खंडन कर दिया लेकिन इसके साथ ही दो जुमलों में अपनी व्यथा का भी वर्णन कर दिया[अ] में खुश हूँ मेरे आंसूओं पे न जाना [आ]में अखिलेश में मुलायम सिंह यादव की छवि देखता हूँ मगर अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता |लगता है की उनकी इस पीड़ा + आंसूओं का असर सरकार पर हुआ और तत्काल मेरठ का प्रभार लौटा दिया गया
इससे पूर्व भी विधायको को २००००००/= की गाडी देने से उपजे विवाद को शांत करने के लिए विवादस्पद आदेश को वापिस लिया जा चुका है\Permalink: http://jamosnews.com/
अखिलेश सरकार ने विवादों की सुनामी से बचने को फिर किये दो कदम पीछे

Cycling Is Being Hurdled