Ad

कर्नाटक में दो संसदीय,आन्ध्र प्रदेश में विधान सभा की एक सीट के लिए उप चुनाव :आदर्श चुनाव संहिता लागू

संसद/विधानसभाओं की आकस्मिक रिक्तियां भरने के लिए उपचुनाव कार्यक्रम लोकसभा और विभिन्‍न राज्‍य विधानसभाओं की निम्‍नांकित सीटों के लिए तत्‍काल चुनाव कराए जाने की आवश्‍यकता है। यहाँ चीफ एलेक्शन आफ इंडिया ने आदर्श चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है
लोकसभा में रिक्तियां –
[अ]क्र.सं.
राज्‍य का नाम

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या और नाम

[१]कर्नाटक 20- मांडया
[२]कर्नाटक 23 – बंगलौर ग्रामीण

राज्‍य विधानसभा के खाली पद –

[आ]क्र.सं.
राज्‍य का नाम
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्‍या और नाम
[१]आंध्रप्रदेश 195 – अवनीगड्डा
विभिन्‍न घटकों जैसे त्‍यौहार, मतदाता सूचियों, आदि को ध्‍यान में रखते हुए आयोग ने इ‍न रिक्तियों को भरने के लिए निम्‍नांकित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव कराने का निर्णय किया है।
[इ]कार्यक्रम तारीख
1. अधिसूचना जारी किया जाना
27.07.2013 (शनिवार)
2. नामांकन भरने की अंतिम तारीख
03.08.2013 (शनिवार)
3. नामांकन पत्रों की जांच
05.08.2013 (सोमवार)
4. उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
07.08.2013 (बुधवार)
5. मतदान की तारीख
21.08.2013 (बुधवार)
6. मतों की गिनती
24.08.2013 (शनिवार)
7. तारीख जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी
27.08.2013 (मंगलवार)
8. मतदान का समय
प्रातः 08.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक

मतदाता सूचियां

जिन क्षेत्रों में संसदीय/विधानसभा उपचुनाव कराए जाने हैं] उनमें 01.01.2013 को आधार मानकर मतदाता सूचियां संशोधित की गयी हैं। चुनाव से संबद्ध राज्यों में अंतिम मतदाता सूचियां निम्नांकित तारीखों को प्रकाशित कर दी गयीं थी।
राज्य
अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख
कर्नाटक
01.01.2013 और 28.01.2013
आंध्रप्रदेश
१५ .०१ .२०१३
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम)
आयोग ने उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम इस्तेमाल करने का फैसला किया है। समुचित संख्या में ईवीएम उपलब्ध कराई गयी हैं और इन मशीनों के साथ सुचारू रूप से मतदान कराने के सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं।
मतदाताओं की पहचान
आयोग ने मतदाताओं की पहचान अनिवार्य बनाने का निर्णय किया है, इसके लिए मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने होंगे। मतदाताओं की पहचान के लिए अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के बारे में अलग से अनुदेश जारी किए जाएंगे।