Ad

बराक ओबामा ने सरकार को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बना कर २१वी सदी में ले जाने के निर्देश दिए

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी सरकार को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए बेहतर आपदा प्रबंधन +अपव्यय में कटौती के छेत्रों में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया| राष्ट्रपति ओबामा ने कहा की इन छेत्रों में कार्य किया जा रहा है लेकिन बेहतर, मित्रवत शासन प्राणाली के लिए अभी और बहुत कुछ करने की आवश्यकता है| इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ओबामा ने नई प्रबंध कार्यसूचक[ management agenda ] को हाई लाईट किया और इसके आधार पर उन्होंने सरकार को २१वी सदी में ले जाने के लिए केबिनेट को दिशा निर्देश भी दिए|