Ad

बेंगलूरू अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का नाम अब वि‍जयनगर साम्राज्‍य के शासक केम्‍पेगौडा के नाम होगा

केंद्रीय मंत्रि‍मंडल ने आज कर्नाटक की जनता और राज्‍य सरकार की बहुप्रतीक्षि‍त मांग को पूरा करने के लि‍ए बेंगलूरू अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर केम्‍पेगौडा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे करने के प्रस्‍ताव का अनुमोदन कर लि‍या।
केम्‍पेगौडा वि‍जयनगर साम्राज्‍य के एक शासक थे जि‍न्‍होंने 16वीं शताब्‍दी में कर्नाटक के अनेक हि‍स्‍सों पर शासन कि‍या। वह बेंगलूरू नगर के संस्‍थापक भी माने जाते हैं। लगभग 4 हजार एकड़ में फैला बेंगलूरू अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा 24 मई, 2008 से कार्यरत है।
यह देश का पांचवा सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डा है। कर्नाटक वि‍धानसभा और वि‍धान परि‍षद में दि‍सम्‍बर, 2012 में उकत्‍आशय का प्रस्‍ताव पारि‍त कि‍या था।