Ad

भाजपा २१ अक्टूबर को नीति शोध संस्थान खोलेगी और साम्प्रदाईक दंगों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगी

[नई दिल्ली] भारतीय जनता पार्टी २१ अक्टूबर को साम्प्रदाईक दंगों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेगी |
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] नीति शोध संस्थान[Public Policy Research Centre ] खोलने जा रही है| भारतीय जनसंघ की ६२ वी वर्ष गांठ पर २१ अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह इस संस्थान को दिल्ली में लांच करेंगे[ भारतीय जनता पार्टी का पूर्व में नाम भारतीय जनसंघ ही था] कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया कि सितम्बर २०११ में में नितिन गडकरी ने इसकी शुरुआत की थी| अब सुब्रमनियम भारती मार्ग . [Subramanium Bharati Marg.] पर इस संस्थान को विधिवत चालू किया जा रहा है|इस अवसर पर नीति शोध पर आधारित कुछ डाक्यूमेंट्स भी रिलीज किये जायेंगे |इनमे मुख्यत[१] भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की सुनहरी नीतियाँ[२] देश में सम्प्रदाईक दंगे [३] जन संघ और बी जे पी का योगदान
.