Ad

मनीष तिवारी ने अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सवा करोड़ रुपये दिए

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में सभी को शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए नए ट्यूबवेल लगाने के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास नि‍धि‍ में से एक करोड़ चौबीस लाख रुपए भी जारी कि‍ए |
श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार सभी को शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध कराने को प्रति‍बद्ध है। लुधि‍याना में आज कई जनसभाओं को संबेाधि‍त करते हुए। उन्‍होनें कहा कि‍ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सि‍ह और यूपीए अध्‍यक्ष श्रीमती सोनि‍या गांधी के नेतृतव में यूपीए सरकार का अगला कदम देश में समूची जनसंख्‍या को स्‍वच्‍छ और शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराना होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राजीव गांधी पेयजल और स्‍वच्‍छता मि‍शन की राशि‍ कई गुना बढ़ा दी गई है। इस मि‍शन के लि‍ए एक लाख सात हजार पंद्रह करोड़ की राशि‍ निर्धारि‍त की गई। उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार ने जन कल्‍याण के लि‍ए अधि‍कारों पर आधारि‍त दृष्‍टि‍कोण अपनाया है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का वरन करते हुए कहा कि सूचना के अधि‍कार+ शि‍क्षा के अधि‍कार +मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अधि‍कार के बाद अब +जनता को अनाज का अधि‍कार दि‍या गया है।
उन्‍होंने कहा कि‍ खाद्य सुरक्षा अध्‍यादेश लागू हो जाने से 81 करोड़ से अधि‍क पात्र नागरि‍क 3 रुपए की मामूली दर पर 1 कि‍लोग्राम चावल, 2 रुपए की दर पर एक कि‍लो गेहूं और एक रुपए की दर पर मोटा अनाज लेने के हकदार होंगे। श्री ति‍वारी ने लुधि‍याना शहर के वि‍भि‍न्‍न वार्डों में 8 नए ट्यूबवेल लगाने के लि‍ए अपनी सांसद क्षेत्रीय वि‍कास नि‍धि‍ से 1 करोड़ 24 लाख रुपए जारी कि‍ए। उन्‍होंने संबंधि‍त लोगों से आग्रह कि‍या कि‍ इस राशि‍ का पारदर्शी और जवाबदेहता के साथ इस्‍तेमाल कि‍या जाए और ये ट्यूबवेल अगले 2 महीने में चालू हो जाने चाहि‍ए।
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana


बादल सरकार की आलोचना श्री ति‍वारी ने पंजाब में शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध न होने पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त कि‍या और प्रदेश में एस ऐ डी+ भाजपा की सरकार पर भी निशाने साधेउन्होंने कहा कि‍ समग्र वि‍कास के लि‍ए एक समान दृष्‍टि‍कोण की जरूरत है। लेकि‍न पंजाब अकाली – भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से पि‍छड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि‍ राज्‍य सरकार की गलत नीति‍ से पंजाब पहले स्‍थान से पि‍छड़ कर 19वें स्‍थान पर आ गया है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार लोगों के वि‍कास और कल्याण के लि‍ए राज्‍यों को सहायता दे रही है और राज्‍यों को केंद्र के महत्‍वपूर्ण योगदान की कद्र करनी चाहि‍ए। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ पंजाब सरकार की यह आदत बन गई है कि‍ केंद्र के योगदान का जि‍क्र कि‍ए बगैर वह अपना श्रेय ले रही है। उन्‍होंने कहा कि‍ पंजाब इस समय कर्ज में दबा हुआ है।
फोटो कैप्शन
[१] Information & Broadcasting, minister Shri Manish Tewari presenting the grant of Rs.15.50 lacs from his MPLADS to setup new Tube well, at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
[२] Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
The President DICC(U), Shri Pawan Dewan is also seen.

***