Ad

मोहिंदर अमरनाथ अब क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग्स के मिनट्स पर एक किताब लिखेंगे

मोहिंदर अमरनाथ अब क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग्स के मिनट्स पर एक किताब लिखेंगे

लगातार हारने पर भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव लाने का प्रयास करने पर सलेक्टर पद से रिलीव किये गए मोहिंदर अमरनाथ अब क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग्स के मिनट्स पर एक किताब लिखेंगे जिसमे क्रिकेट के कई अनछुए पहलुओं को उजागर करेंगे |एक टी वी चैनल में बोलते हुए उन्होंने एक डायरी दिखाई और कहा कि देश में सबसे महंगे गेम के बोर्ड की मीटिंग्स के मिनट्स[कार्यवृत]तैयार नहीं किये जाते जिससे पारदर्शिता के दावे बेमानी हो जाते हैं| १९८३ में पहला वर्ल्ड कप जीतें वाले कपिल देव के डेविल्स में शामिल मोहिंदर अमरनाथ नेयह रहस्योद्घाटन किया कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से गंवाने के बाद राष्ट्रीय [पाँचों]चयनकर्ता उन्हें कप्तानी से हटाकर वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया की कमान सौंपना चाहते थे लेकिन अंदरुनी राजनीति के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सका।उन्होंने बी सी सी आई के अध्यक्ष पर लगातार असफल होने वाले धोनी को बचाने का आरोप भी मड दिया| धोनी ने कहा है कि आज कल कोई भी एरा खेरा विचार व्यक्त करता रहता है| अमरनाथ ने 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और वह सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रहे|