Ad

सरकार ने विपक्ष से आज राज्य सभा में माफ़ी माँगी

कल लोक सभा में विपक्ष के नेता एल के आडवाणी के माफीनामे के बाद आज राज्य सभा में गृह मंत्री को माफ़ी मांगनी पड़ गई
आज असाम समस्या के मूल कारणों और उनके निदान के विषय में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जवाब देते हुए असली प्रश्नों के बजाय वहां के राहत शिविरों में किये जा रहे राहत कार्यों का ब्यौरा देना शुरू कर दिया \इस पर सपा सांसद और अभिनेत्री श्रीमति जया बच्चन ने दखल देकर गृह मंत्री के जवाब पर असंतोष व्यक्त किया और प्रश्न के मूल भावना के उत्तर की मांग की
इस पर श्री शिंदे ने श्रीमति बच्चन की आपत्ति को हलके में लेते हुए कहा की यह फ़िल्मी मामला नहीं है इस पर यह फ़िल्मी हस्ती भड़क उठी और इन्होने श्री शिंदे से माफ़ी की मांग की |श्री शिंदे द्वारा टालम टोल किये जाने पर समूचा विपक्ष श्रीमति जया के पक्ष में खड़ा हो गया और गृह मंत्री की माफ़ी के बिना सदन को नहीं चलने देने की बात होने लगी बात बिगड़ी देख कर सरकार की तरफ से गृह मंत्री ने माफ़ी मांगी औरउग्र नेत्री को अपनी बहन बता कर विवाद शांत कराया |
बीते दिन लोक सभा में भी सरकार असाम के इस मूल मुद्दे से बचती रही और केवल राहत कार्यों तक ही सीमित रही