Ad

“आप”पार्टी और उसके नेता राजीव लक्ष्मण ने असंसदीय भाषा के लिए क्षमा मांगी

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी [आप]और उसके नेता राजीव लक्ष्मण ने असंसदीय भाषा के लिए क्षमा मांगी |
“आप” ने अपने को सबसे अलग दिखने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए आज अपने एक नेता और टी वी एंकर राजीव लक्ष्मण द्वारा उच्चारित अपशब्दों के लिए क्षमा[apology ] मांगी है |बीते दिनों आर के पुरम में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान राजीव लक्ष्मण पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं| इस पर पार्टी ने अपनी तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस प्रकार की गति विधियों को बढ़ावा नहीं देने के लिए आप पार्टी दृढ संकल्पित है | राजीव ने भी अपनी गलती को महसूस किया और क्षमा मांगी है|पार्टी का कहना है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी लड़ाई ईमानदारी और सभ्यता के दायरे में लड़ी जायेगी |