Ad

अमित शाह के खिलाफ “बदला” लेने सम्बन्धी बयान के मामले में बिजनौर में ऍफ़ आई आर दर्ज हुई

अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ सम्बन्धी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अमित शाह भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी है और नरेंद्र मोदी के खास विश्वासपात्र हैं | राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आज यहां समाचार एजेंसी ‘भाषा’ ने ‘‘बिजनौर जिला प्रशासन के हवाले से यह प्रकाशित किया है कि भाजपा लीडर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चुनाव आयोग नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह की विवादास्पद ‘बदले’ वाली टिप्पणी की जांच कर रहा है । इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शाह की गिरफ्तारी और चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध की मांग की है ।
उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर में शाह द्वारा की गयी टिप्पणी की सीडी और जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है
गौरतलब है कि चुनाव अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को अमित शाह ने मुजफ्फर नगर में हुई नाइंसाफी का इंतेक़ाम लेने के लिए जाटों की सभा में भाजपा को वोट देने की अपील की थी जिसे शुक्रवार को दोहराया भी गया|