Ad

खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके हुई सीएम विंडो ऑनलाइन

खट्टर ने हरियाणा में मोदी मिशन”सुशासन”को लागू किया,वेब पोर्टल क्लिक करके की सीएम विंडो ऑनलाइन ]मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में मोदी के मिशन “सुशासन” को लागू करते हुए वेब पोर्टल पर क्लिक करके सीएम विंडो का शुभारम्भ किया |
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वेब पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण तंत्र [CM Grievance Redressal System]को भी खड़ा किया |
इसके अनुसार अब शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ जाकर सी एम के यहाँ हाजरी भरनी आवश्यक नहीं होगी |शिकायत को जिला मुख्यालय पर ही सी एम विंडो के माध्यम से निशुल्क अपलोड कराया जा सकेगा जिसके निदान के लिए कार्यवाही को दो चरणों में निगरानी करने की घोषणा भी की गई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता को तत्काल रेफ़ेन्स नंबर और शिकायते की प्राप्ति दी जाएगी|जिसके पश्चात शिकायत स्कैन करके सीधे मुख्य मंत्री सेल में फॉरवर्ड कर दी जाएगी |इसकी सूचना शिकायतकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल+ई मेल पर भी दी जानी है |
भ्रष्टाचार को जीरो करने के लिए इस व्यवस्था को उपयोगी बताया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री खट्टर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो प्रदेश के कमजोर + लाचार लोगों की समस्याएं दूर करने में सहायक हो सकेगा |
बताया गया है कि प्राप्त शिकायत को तीन केटेगरी में विभाजित किया जाएगा [१]शिकायत[२]सुझाव[३]मांग और निवारण के संबंधित विभाग में भेजा जाएगा |केस कि प्रगृति को ऑनलाइन वाच भी किया जा सकेगा |भूमि के पंजीकरण के लिए ई रजिस्ट्रेशन को भी आठ जिलों के लिए लागू किया गया|