Ad

पीएम ने”सिडनी”में बसे भारतीयों को भी छह माह की सरकार का प्रोग्रेसिव रिपोर्ट कार्ड दिया

i Narendra Modi concluded his speech with "Bharat Mata Ki Jai" at Allphones Arena,

i Narendra Modi concluded his speech with “Bharat Mata Ki Jai” at Allphones Arena,

[सिडनी,ऑस्ट्रेलिया]भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रवासी भारतीयों को अपनी छह महीने की सरकार का प्रोग्रेसिव रिपोर्ट कार्ड और गवर्नन्स विजन दिखाया और भारत के विकास में योगदान का आग्रह भी किया |यहाँ उन्होंने स्वामी विवेक नन्द+महात्मा गांधी के योगदान का उल्लेख किया और अप्रवासी महात्मा गांधी के भारत लौटने की शताब्दी मनाने के लिए आगामी वर्ष में अहमदाबाद में अप्रवासी समारोह के आयोजन की जानकारी भी दी |सिडनी में कल्चरल सेंटर के निर्माण की भी जानकारी दी
श्री मोदी आज अल्‍फोन्‍स एरीना, सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे |इस एरीना में २०००० से अधिक लोग जमा हुए और भारत +आस्ट्रेलिया संस्कृति को दर्शाने वाले अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए|
भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुनिया भर के भारतीयों का आहवान किया है कि वे भारत की जनता की उम्‍मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उम्‍मीद और आशा से परिपूर्ण माहौल को वास्‍तविकता में बदलें।modi in sydney3
सिडनी में अल्‍फोन्‍स एरीना में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह महीनों के अपने अनुभव के आधार पर उन्‍हें ऐसा कोई कारण नहीं दिखाई देता जिससे लाखों भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा न किया जा सके। उन्‍होंने एक बार फिर मां भारती को विश्‍व गुरु के रुप में देखने के स्‍वामी विवेकानंद के स्‍वप्‍न का जिक्र किया, और कहा, उनका मानना है कि यह सपना साकार होगा। उन्‍होंने एरीना में मौजूद हजारों लोगों से सवाल किया कि क्‍या आप उस स्‍वप्‍न को बांटना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वतंत्र भारत में जन्‍म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के रुप में उन्‍हें अधिक जिम्‍मेदारी दिखाई देती है। ” हमें देश की आजादी के लिए लड़ने का अवसर नहीं मिला। हम भारत के लिए अपनी जान नहीं दे पाए। लेकिन हम भारत के लिए कुछ कर सकते हैं। हम भारत के लिए जिएंगे और संघर्ष करेंगे। आज 125 करोड़ भारतीयों का यह सपना है।”
प्रधानमंत्री ने कहा ”आस्‍ट्रेलिया से मात्र एक रात की यात्रा करने में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को 28 वर्ष लगे। लेकिन अब आपको 28 वर्ष इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”
प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र के मूल्‍यों, भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के प्रति प्रेम का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे भारतीय लोकतंत्र की ताकत को पहचानें। ” आइए हम सभी काम ऐसे करें जो भारत के लिए लाभदायक हो सकते हैं और इसके बाद भारत मानवता के लाभ के लिए कार्य करेगा।”
प्रधानमंत्री ने कठोर परिश्रम और कर्मभूमि को गौरवान्वित करने के लिए भारतीय आस्‍ट्रेलियाई समुदाय को बधाई और शुभकामना दी। उन्‍होंने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आस्‍ट्रेलिया में असाधारण योगदान देने वाले प्रमुख भारतीयों-आस्‍ट्रेलियाई लोगों का नाम लिया।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन धन योजना+मेक इन इंडिया पहल+स्‍वच्‍छ भारत+श्रमेव जयते सहित उनकी सरकार के कार्यों, नई नीतियों और योजनाओं का जिक्र किया।उन्‍होंने अनावश्‍यक कानूनों को समाप्‍त करने और दस्‍तावेजों का स्‍व-सत्‍यापन करने संबंधी अपनी सरकार की पहल की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने विश्व भर में बसे भारतीयों के लिए कष्ट कारी ओसीआई और पीआईओ योजनाओं के बीच मतभेद जनवरी 2015 में समाप्‍त किये जाने का श्वसन भी दिया |
Traditional welcome of the Prime Minister, Shri Narendra Modi

Traditional welcome of the Prime Minister, Shri Narendra Modi

सिडनी सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की स्‍थापना भारत सरकार करेगी और यह फरवरी 2015 तक काम करने लगेगा।
प्रधानमंत्री ने रेलवे में 100% एफडीआई की इजाजत देने के फैसले की भी जानकारी दी।
उन्‍होंने कहा कि वे विनम्र लोगों के लिए सादगी के साथ कार्य करना चाहते हैं ताकि उनके जीवन में काफी बदलाव लाया जा सके। उन्‍होंने साफ पानी, बिजली और स्‍व्‍च्‍छता तक पहुंच बढ़ाने की जरुरत बताई। उन्‍होंने भारतीयों-आस्‍ट्रेलियाई लोगों को अपनी मातृभूमि के लिए कुछ न कुछ करने के लिए आमंत्रित किया। उन्‍होंने कौशल विकास, और भारत के पूरी दुनिया की कौशल मानव श्रम जरुरत को पूरा करने के बारे में अपना विजन बताया। उन्होंने अप्रवासी भारतीयों से भारत के अपने गावों में टॉयलेट बनवाने और आस्ट्रेलियन्स को भारत भ्रमण के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन भी किया |
प्रधानमंत्री ने कहा, ”सरकारें देश नहीं बनातीं। लोग देश बनाते हैं।
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi greeting a Muslim NRI Group at the Community Reception, at Allphones Arena, in Sydney, Australia on November 17, 2014.