Ad

राहुल ने लोस में नए अंदाज से कांग्रेसियों में उत्साह भरा लेकिन नाखून भी चबाते देखे गए

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोक सभा में बोले ,एक नए अंदाज में बोले और यकीनन बहुत अच्छा बोले|
सफ़ेद चिट्टे लकदक कुर्ते पायजामे में चमकता हुआ मुस्कुराता हुआ चेहरा लिए राहुल ने आंतरिक+बाह्य नीतियों के आलावा देश की इकॉनमी+करप्शन +बेरोजगारी आदि को भी प्रभावी ढंग से व्यंगात्मक शैली में टच किया,लेकिन जब प्रह्लाद जोशी ने जवाब देना शुरू किया तो अपने नाखून चबाने लग गए| कुछ भी हो अपने उपाध्यक्ष के इस भाषण से बैक फुट पर आई कांग्रेस को नई ऊर्जा अवश्य मिलेगी |
अपने धुर्र विरोधी नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कालाधन लाने के बजाय मोदी उसे गोरा करने की फेयर एंड लवली योजना लाए हैं|
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने देश की जनता से काला धन वापस लाने का वायदा किया था लेकिन इसके बदले वह काले धन को ‘गोरा’ करने वाली ‘फेयर एंड लवली’ योजना लाए हैं।
राहुल ने लोकसभा में कहा, 2014 में चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था, ‘‘मैं काला धन खत्म कर दूंगा, काले धन वालों को जेल में डाल दूंगा लेकिन उनकी यह ‘फेयर एंड लवली’ योजना किसी को जेल में नहीं डालेगी। किसी से कुछ नहीं पूछेगी। वित्त मंत्री अरूण जेटली जी को टैक्स दीजिये और काला धन सफेद कर लीजिये।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बजट पेश करते समय ‘काले धन को गोरा करने’ की जब इस
‘ फेयर एंड लवली ’ योजना को उन्होंने सुना उन्होंने कहा कि इसी तरह ‘‘लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदीजी ने देश से वायदा किया था कि सत्ता में आने पर मैं हर साल दो करोड़ रोजगार दूंगा।
मोदीजी क्या बताएंगे कि अभी तक उन्होंने कितने रोजगार दिए। ’’ उन्होंने कटाक्ष किया कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने
मेक इन इंडिया’ की योजना बनाई है और उसके प्रतीक के रूप में कल.पुजरे से सजा
काले रंग का एक बड़ा सा बब्बर शेर तैयार कराया है।
राहुल ने कहा, आज कल उनका यह बब्बर शेर हर जगह दिखाई देता है। वह जिस मंच पर जाते हैं, उसकी पृष्ठभूमि में यह खड़ा रहता है।
उन्होंने कहा, आपने बब्बर शेर दिया तो दिया, लेकिन रोजगार कितने दिए, यह किसी को मालूम नहीं। किसी के पास कोई आंकड़ा नहीं है। मोदीजी आप ही बताएं कि अभी तक कितने रोजगार दिए।’’
इसके बाद प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के राज्य में हुए भ्र्ष्टाचार गिनने शुरू किये तो राहुल गांधी मुस्कुराते रहे अपने साथियों के साथ मंत्रणना करते दिखाई दिए लेकिन बीच बीच में अपने हाथ के नाखून भी चबाते देखे गए |कभी छोटी और कभी अंगूठे के नाखून चबाते दिखाई दिए |