Ad

112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज मिला

राष्‍ट्रपति ने 112 हेलीकाप्‍टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज प्रदान किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज कानपुर (उत्‍तर प्रदेश) में 112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि 112 हेलीकाप्टर यूनिट को स्‍टेंडर्ड तथा भारतीय वायु सेना के 4 बीआरडी को ध्‍वज पिछले वर्षों में उनके द्वारा की गई उत्‍कृष्‍ट सेवा के प्रतीक के रूप में प्रदान किया है। राष्ट्रपति ने यह विश्‍वास जताया कि ये इकाइयां आने वाले वर्षों में राष्‍ट्र की सेवा निस्‍वार्थ एवं पेशेवर उत्‍साह व उत्‍कृष्‍टता के साथ जारी रखेंगी।s2014031153371 उन्‍होंने सभी वायुसैनिकों, नागरिकों एवं 112 एचयू एवं 4 बीआरडी के परिवारों को उनकी निष्‍ठा तथा समर्पण के लिए सराहना की।
राष्‍ट्रपति ने बताया कि भारतीय वायुसेना भारतीय आकाश की सुरक्षा तथा हमारे राष्‍ट्र की सम्‍प्रभुता की संरक्षा के अधिदेश का पूरी तरह पालन कर रहा है। विभिन्‍न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे नागरिकों को राहत तथा सहायता पहुंचाने में यह सदैव आगे रहा है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to 112 Helicopter Unit (HU) of Indian Air Force, at Kanpur (Uttar Pradesh) on March 11, 2014.