Ad

अगस्‍टा वेस्‍टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ १२ वीवीआईपी हेलीकॉप्‍टर समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द

भारत सरकार ने अनुबंध-पूर्व निष्‍ठा समझौता (पीसीआईपी) और मेसर्स अगस्‍टा वेस्‍टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड (एडब्‍ल्‍यूआईएल) द्वारा समझौते को भंग करने के कारण एडब्‍ल्‍यूआईएल के साथ हस्‍ताक्षर किए गए 12 वीवीआईपी/वीआईपी हेलीकॉप्‍टरों की आपूर्ति [4730 करोड़ ]के लिए 8 फरवरी 2010 को हस्‍ताक्षर किए गए समझौते को तत्‍कालिक प्रभाव से रद्द कर दिया है।इस सौदे में दलाली/रिश्वत लिए जाने के आरोप लगे थे
भारत के महान्‍यायवादी से प्राप्‍त राय के आधार पर भारत सरकार का यह दृष्‍टिकोण रहा है कि निष्‍ठा से संबंधित मुद्दे मध्‍यस्‍थता की शर्तों पर आधारित हैं। हालांकि एडब्‍ल्‍यूआईएल ने तब से लेकर मध्‍यस्‍थता पर जोर देते हुए अपनी ओर से एक मध्‍यस्‍थ नियुक्‍त किया है। इसे ध्‍यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने महान्‍यायवादी से ताजा विचार मांगे थे। सरकार के हितों की रक्षा करने के उद्देश्‍य से रक्षा मंत्रालय ने माननीय न्‍यायमूर्ति श्री बीपी जीवन रेड्डी को अपना मध्‍यस्‍थ नियुक्‍त किया है।