Ad

गंद भरे नाले में और सड़क में भेद नहीं रहा :घोड़ा नाले में गिरा

[मेरठ ]शहर के नालों के बदहाली के शिकार मनुष्य ही नहीं पशु भी हो रहे हैं | मेरठ के लिसाड़ी रोड पर नूरपुर नगर के समीप घोडा भी गंद से भरे पानी के नाले और सड़क का फर्क नहीं समझ पाया और ऊपर से सड़क से दिख रहे नाले में जा गिरा |राहगीरों की मदद से उस अभागे घोड़े को नाले से निकालने का प्रयास किया गया| यह एक द्रश्य शहर में सफाई और नालों की दुर्दशा का वर्णन करने को पर्याप्त है|

Comments

  1. Where does the energy go when it is reflected off in the pavement and roof tops? If it goes into your air or atmosphere, does it heat the air additionally?