Ad

स्वस्थ दाँतों की ७५ वर्षों तक मित्रता पाने के लिए इनकी दिन में दो बार नियमित सफाई जरूरी

Jamos News

Jamos News

[मेरठ] स्वस्थ दाँतों की ७५ वर्षों मित्रता पाने के लिए दिन में दो बार इनकी नियमित सफाई की जानी चाहिए|चूंकि स्वस्थ दांतों का संबंध स्वस्थ शरीरसे होता है इसीलिए इनकी देखभाल जरूरी है अन्यथा असमय यमराज के आगमन का भय बना रहता है|
यह सुझाव भाग्यश्री हॉस्पिटल में दंत चिकित्सक अक्षय शर्मा [एम डी एस]और डॉ सोनम त्यागी ने दिए| यह चिकित्सक दंपत्ति आज ग्लोबल सिटी में आयोजित एक शिविर में आये थे |इस अवसर पर उन्होंने सभी आयु वर्ग के निवासियों के दांतों का परीक्षण किया और निशुल्क दवाएं भी बांटी|
डॉ अक्षय और डॉ सोनम ने बताया के कालोनी में देहात छेत्रों से आये लोगों में पीलापन+पायरिया+और दांतों के टेढ़े मेढे होने की शिकायत मिली है इसके लिए उन्होंने दांतों की उपेक्षा और दूषित पानी को दोषी बताया
चिकित्सक दंपत्ति ने सुझाव दिया के मार्च से अक्टूबर माह में विशेषकर दांतों में परेशानी आती है |वैसे तो पूरे वर्ष भर इनकी देखभाल की जानी चाहिए लेकिन मार्च से अक्टूबर में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए|
उन्होंने शहर की कालोनियों की स्थिति के विषय में कुछ चौंकाने वाले तथ्यों की जानकरी भी दी
उनके अनुसार
मछेरान में ७०% +
भट्टीपुरा में और गढ़ रोड की कालोनियों में ५०% में पायरिया पाया गया है |उन्होंने ध्रूम पान और गुटखा सावन त्यागने की सलाह भी दी