Ad

पीएम के प्रोग्राम को वर्ल्डरिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए दिव्यांगों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

[वाराणसी,यूपी] पीएम के प्रोग्राम को वर्ल्डरिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए दिव्यांशों/दिव्यांग को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दिव्यांशों को लेकर जा रही एक बस खंभे से टकरायी जिसमे २२लोग घायल हो गए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
प्रधानमंत्री के सहायता वितरण कार्यक्रम में दिव्यांशो,निशक्तजनों को लेकर जा रही एक बस आज सुबह यहां कपसेथी थाना अन्तर्गत एक खंभे से जा टकरायी जिसके कारण इसमें सवार 22 व्यक्ति घायल हो गये।
एसएचओ अशोक चंद्र के अनुसार बस में करीब 42 निशक्तजन सवार थे।घायलों को वाराणसी में सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज अपने संसदीय क्षेत्र जाने का कार्यक्रम निर्धारित है और इसमें वह करीब 8,000 निशक्तजनों के बीच सहायता वितरण करेंगे। वह बोलने और केन्द्र की योजना के तहत एडीआईपी :अक्षम व्यक्तियों की सहायता: की मदद से सुनने वाले देश के विभिन्न हिस्सों के बच्चों के साथ भी बातचीत करेंगे।
8,000 लाभार्थियों के बीच व्हीलचेयर, हाथ से चलाने वाली तिपहिया साईकिल, आधुनिक बैसाखी और सुनने की मशीन जैसी 25,000 से अधिक सामग्री वितरित की जाएगी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा