Ad

कपूरथला ने सिख यौद्धा नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया को याद किया

[कपूरथला,पंजाब]कपूरथला ने नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया को याद किया
पंजाब के कपूरथला में हजारों लोगों ने सिख योद्धा नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया की 300 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अहलूवालिया कपूरथला शहर के संस्थापक हैं
संयुक्त पंजाब के पहले सम्राट की 300 वीं जयंती के मौके पर गुरुद्वारों में ‘ कीर्तन दरबार ’ का आयोजन किया गया |
इनके नाम से बनाये गए मेमोरियल ट्रस्ट ने 40 से ज्यादा प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान किया। इन व्यक्तियों में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित
विजय कुमार चोपड़ा ,
एसजीपीसी की सदस्य गुरप्रीत कौर और
किरणजोत कौर ,
पूर्व वित्त मंत्री उपिंदरजीत कौर और
पूर्व हॉकी खिलाड़ी जुगराज सिंह शामिल थे।
नवाब जस्सा सिंह का जन्म 1718 में अहलू गांव में हुआ था। यह गांव लाहौर में है जो अब पाकिस्तान में है।