Ad

गुरुद्वारा में हमले की पूर्व सूचना पर नजरअंदाजी को जर्मन पोलिस ने स्वीकारा

[बर्लिन,जर्मनी] गुरुद्वारा में हमले की पूर्व सूचना पर नजरअंदाजी को जर्मन पोलिस ने स्वीकारा
नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा साहिब पर हमले की पूर्व सूचना को नजर अंदाज करने की बात पोलिस ने स्वीकारी
अपराध की जांच कर रहे अधिकारियों ने माना है कि हमले के दो मुख्य संदिग्धों में से एक के स्कूल से मिली चेतावनी को नजरअंदाज कर उन्होंने गलती की थी। अब इस चूक की भी आतंरिक जांच चल रही है।
नानकसार सत्संग सभा गुरद्वारे पर करीब एक माह पहले हमला किया गया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार एक माध्यमिक स्कूल के प्रमुख ने उन्हें बताया था कि जनवरी में 16 वर्षीय छात्र ने स्वनिर्मित विस्फोटक उपकरण के विस्फोट का एक वीडियो अपने मोबाइल फोन पर अपने सहपाठियों को दिखाया था।