Ad

पोप बेनेडिक्ट 16वें ने वेटिकन से ससम्मान विदाई ली

पोप बेनेडिक्ट 16वें ने २८ फरवरी को वेटिकन से ससम्मान विदाई ली| पिछले छह शताब्दियों में इस्तीफादेने वाले पहले पोप के रूप में उनका नाम दर्ज़ हो गया

पोप बेनेडिक्ट 16वें ने वेटिकन से ससम्मान विदाई ली

पोप बेनेडिक्ट 16वें ने वेटिकन से ससम्मान विदाई ली

है| . पोप की विदाई पर वेटिकन सिटी के आलीशान सेंट पीटर्स चौक पर भव्य समारोह हुआ| यहाँ उन्‍होंने भारी श्रधालुओं के बीच विदा ली|आधुनिक युग की अपने तरह की यह पहली घटना कही जा सकती है| बाद में वो एक हेलिकॉप्टर के जरिए दक्षिण रोम के कास्टेल गांदोल्फो गए जहां रिटायरमेंट के शुरुआती दो महीने बिताएंगे|
पोप बेनेडिक्ट ने गुरुवार को अंतिम बार अपने धर्मावलंबियों को अभिवादन किया और शुभचिंतकों से कहा कि वह एक सामान्य श्रद्धालु के रूप अपने जीवन का अंतिम चरण शुरू कर रहे हैं|वेटिकन के क्लेमेंटिन हॉल में कार्डिनल की ओर से आयोजित विदायी समारोह में पोप ने कहा, ‘कि अपने उतराधिकारी पोप का मैं बिना शर्त आज्ञापालन करने और उन्हें सम्मान देने का वादा करता हूं”.|
पोप के इस्तीफा देने के साथ ही पीले और सफेद रंग का वेटिकन का झंडा झुका दिया गया और पोप के अंगरक्षकों ‘स्विस गार्डस’ को ग्रीष्म निवास के दरवाजों से हटा लिया गया।
१.२ अरब कैथोलिक्स के पोप ने वेटिकन से विदा होने से पहले दुनियाभर के लोगो के नाम जारी संदेश में कहा कि आप लोगों के प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं कामना करता हूं जर्मन मूल के फादर जोसेफ रेटजिंगर अपने ग्रीष्म निवास में अप्रैल तक रहेंगे। इस समय तक वेटिकन के एक कोवेट का जीर्णोद्धार भी पूरा हो जाएगा जो कि उनका नया निवास बनेगा। पोप के रूप में उनका कार्यकाल पादरियों पर लगने वाले यौन उत्पीड़न के आरोपों उनके बटलर द्वारा निजी दस्तावेज सार्वजनिक करने के विवादास्पद मामले और चर्च में महिलाओं की अधिक भागीदारी संबंधी मांगो से घिरा रहा था।