Ad

मान – सम्मान और अहंकार में डूबे रहे तो जीवन व्यर्थ है

संत रहीम जी ने परमात्मा के मर्म को समझने के लिए मान सम्मान का लोभ और अहंकार का त्याग जरुरी बताया है
मान – सम्मान और अहंकार में डूबे रहे तो जीवन व्यर्थ है ।
राम नाम जान्यो नहीं , जान्यो सदा उपाधि ।
कहि रहीम तिहिं आपुनो , जनम गंवायो बादि ।
अर्थ :कवि रहीम कहते हैं कि मनुष्य ने जीवन भर परमात्मा के मर्म को नहीं समझा
और हमेशा मान – सम्मान तथा अहंकार को ही समझा । ऐसे व्यक्तियों ने व्यर्थ
के विवादों में फंसकर अपने जन्म को नष्ट कर लिया ।
भाव : जो व्यक्ति परमात्मा के रहस्य को अथवा उसकी शक्ति को न समझकर केवल
अपने मान – सम्मान और अहंकार में ही खोया रहता है , उसका जीवन इस
संसार में व्यर्थ है ।
संत रहीम जी की वाणी
प्रस्तुति राकेश खुराना

Comments

  1. Naoma says:

    Definitely, what a great site and informative posts, I definitely will bookmark your site.Have an awsome day!