Ad

“शनि”के बाद अब”शिव”मंदिर में भी प्रवेश के लिए महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

[पुणे,महाराष्ट्र]शनि के बाद अब शिव मंदिर में भी प्रवेश के लिए महिलाएं करेंगी प्रदर्शन |
त्रियम्ब्केश्वर मंदिर में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने को महिलाएं हुई तैयार|
पूजा स्थलों पर लैंगिक भेदभाव के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए लगभग 150 महिलाएं आज भूमाता ब्रिगेड के बैनर तले महाराष्ट्र के नासिक जिले के प्रसिद्ध त्रियम्ब्केश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गईं। इन महिलाओं का इरादा भगवान शिव के मंदिर के गर्भगृह में महिला श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को तोड़ने का है।
तृप्ति देसाई के नेतृत्व वाले इस संगठन ने 26 जनवरी को अहमदनगर जिले के शनि शिंगनापुर मंदिर में लागू ऐसे ही प्रतिबंध को तोड़ने का हंगामेदार प्रयास किया था।
अपने इस अभियान को अंजाम देने के लिए महाशिवरात्रि का मौका चुनते हुए इस संगठन ने अधिकारियों से कहा है कि वे पिछले मार्च की तरह इस मार्च में उनका रास्ता न रोकें।
यह प्राचीन मंदिर नासिक से 30 किलोमीटर दूर स्थित त्रिंबक शहर में है। मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक ज्योर्तिलिंग है।