Ad

गरीबी पीड़ित फुटबॉलर बीर बहादुर की मदद को खेल मंत्रालय आगे आया:२ लाख की अनुग्रह राशि

[नई दिली]गरीबी से पीड़ित फुटबॉलर बीर बहादुर की मदद को खेल मंत्रालय आगे आया:२ लाख की अनुग्रह राशि की स्वीकृत
यह जानकारी युवा मामले + खेल मंत्रालय द्वारा दी गई है|
खिलाड़ियों के राष्ट्रीय कल्याण कोष से पूर्व फुटबॉलर श्री बीर बहादुर के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है
खेल एवं युवा मामलों (स्वंतत्र प्रभार) के मंत्री ने गरीबी के हालात में रह रहे पूर्व फुटबॉलर बीर बहादुर के लिए खिलाड़ियों के राष्ट्रीय कल्याण कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की सहायता स्वीकृत की है। बीर बहादुर 1966+1969 में राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (संतोष ट्राफी) में उपविजेता (दो बार) रही फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे हैं।
खिलाड़ियों के लिए बनी राष्ट्रीय कल्याण कोष योजना के तहत गुजरे समय के उन शानदार खिलाड़ियों को एकमुश्त वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है, जो गरीबी की परिस्थितियों में रह रहे हैं