Ad

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट डिप्लोमेसी पर ग्रहण लगा:सीमा पर गोली बारी

Sabotage to indo pak peace talk

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अपने गेम के जरिये दोनों देशों के अवाम को नजदीक लाने के प्रयास कर रहे हैं वहीं पकिस्तान की सेना ने काश्मीर छेत्र में भारतीय ठिकाने पर मोर्टार से हमला करके इस क्रिकेट डिप्लोमेसी की उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की ओर से हुई जवाबी गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। बताया, गया है कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर उरी सेक्टर के हाजीपीर क्षेत्र में भारतीय ठिकाने पर मोर्टार से हमले किए। भारतीय सेना ने हल्के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी रुकी।
पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में भारतीय सेना पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार जाकर उन पर हमला किया. भारतीय सेना ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है और उलटे पाकिस्तानी सेना पर बिना किसी उकसावे के मोर्टार बमों से हमला करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना का कहना है, “पाकिस्तानी सेना ने हमले का जवाब दिया. एक पाकिस्तानी सैनिक शहीद हुआ है जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी है.
. बताया गया है कि “सुबह करीब 3.15 मिनट पर पाकिस्तान सेना ने भारी मोर्टार फायरिंग की और उड़ी सेक्टर के आके गांव को निशाना बनाया. इधर से छोटे हथियारों से जवाब दिया गया और करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली.| इस गोलीबारी में कोई भारतीय सैनिक के हताहत होने से इंकार किया गया है |
अक्सर आतंकवादियों को सीमा पर से घुसपैंठ कराने के लिए पकिस्तान कि तरफ से ऐसी फायरिंग की जाती रही है लेकिन मौजूदा दौर में हालत सुधारने की कवायद जारी है [१] रहमान मालिक के भारत आने के बाद से एक बार फिर दोनों देश एक दूसरे के साथ संबंध सुधारने की दिशा में बढ़ रहे हैं . [२]दोनों देशों ने एक दूसरे के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान और उदार बनाया है.[३] लंबे समय के बाद इस वक्त पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. इसके अलावा[४] दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात हो रही है और रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. मैदान में क्रिकेट हो रहा है, वाघा पर एक दूसरे के देश में जाने की होड़ है पर कभी सीमा पर गोलीबारी तो कभी रहमान मलिक जैसे राजनेताओं के शब्द बाणों की तकरार भारत पाकिस्तान के रिश्तों को परवान नहीं चढ़ने दे रही है|

Comments

  1. X2 for jetlag, he does make awesome vidsbr / this “winner” didnt actually impress me considerably

  2. I simply want to tell you that I am new to blogs and seriously savored your blog site. Most likely I’m likely to bookmark your website . You surely have exceptional posts. Thanks a bunch for sharing with us your web page.