Ad

Tag: अम्बिका सोनी

विकलांग फंड्स फर्जी वाडे में फंसे सलमान खुर्शीद को एअरपोर्ट पर काले झंडे दिखाए गए

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविन्द केजरीवाल के चक्रव्यूह में फंसे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद आज

विकलांग फंड्स फर्जी वाडे में फंसे सलमान खुर्शीद को एअरपोर्ट पर काले झंडे दिखाए गए

देश लौट आये हैं| देश लौटते ही एयरपोर्ट पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की काले झंडे दिखाए और विरोध जताया। सुरक्षाकर्मियों ने खुर्शीद को वीआइपी गेट नंबर दो से बाहर निकाल तो दिया मगर इस दौरान आई ऐ सी के कार्यकर्ताओं का विरोध जारी रहा। कुछ कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के पीछे भागते भी देखे गए \ कार्यकर्ता अपने साथ में बैनर लेकर आए थे जिस पर लिखा था खुर्शीद हाय हाय | खुर्शीद अपने ट्रस्ट के ऊपर लगाए गए आरोपों पर आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।इससे पूर्व इंग्लैण्ड में दिए एक ब्यान में उन्होंने साफ कर दिया था की वोह [खुर्शीद]ब्लैकमेलिंग पर झुकने वाले नहीं है|
आई. ऐ. सी. के नेता अरविंद केजरीवाल अपनी इस मुहिम को करो या मरो की जंग करार दे चुके हैं। शनिवार को जेल से छूटते ही उन्होंने संसद मार्ग का रुख किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि संसद मार्ग पुलिस थाना अगला ‘तहरीर चौक’ बनेगा। वहीं खुर्शीद ने केजरीवाल एंड पार्टी को थर्ड ग्रेड इंसान+गंदी नाली का कीड़ा +बलैकमेलर कहते हुए उनपर निशाना साधा है।केजरीवाल ने खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई होने तक थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया।
गौरतलब है की एक न्यूज चैनल ने स्टिंग करके डाक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर आरोप लगाया कि ट्रस्ट के चेयर मैन सलमान खुर्शीद और प्रोजेक्ट मेनेजर उनकी पत्नी श्रीमती लुईस ने केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए धन का राज्य सरकार के अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर गबन किया। यह गबन 10 जिलों में सहायता शिविर के फर्जी हिसाब दिखाकर किए गए, ये शिविर कभी आयोजित नहीं किया गया।केंद्रीय समाज कल्याण और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 71.50 लाख रुपए खुर्शीद के एनजीओ को दिया गया था इस रुपए से उत्तर प्रदेश 17 जिलों में विकलांगों को तिपहिया वाहन का वितरण करना था, जिसमें धांधली की गई। फलस्वरुप इन दिनों सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद का काफी आलोचना हो रही है। देश लौटने से पहले कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मामले पर कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एक-एक कर काग्रेस के नेताओं को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है|। लुईस खुर्शीद ने भी ट्रस्ट के ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दा गढ़ने का आरोप मढ़ा।केजरीवाल ने खुर्शीद को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की और आरोप लगाया कि यदि वह मंत्रिमंडल में बने रहे तो वे सारे सबूत नष्ट कर देंगे। उनका आरोप है कि खुर्शीद और लुईस खुर्शीद पर राज्य सरकार, केंद्र सरकार और नियमक एवं महालेखा परीक्षक[कैग] ने भी आरोप लगाया है। इन तीनों संस्थाओं ने जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलागों के लिए आवंटित धन के गबन की जाच की है। इसके अलावा ट्रस्ट के कर्मचारियों ने भी वेतन संवितरण में अनियमितताओं की शिकायत की है|खुर्शीद के बचाव में सामने आई सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा खुर्शीद बेहद ईमानदार छवि रखने वाले सम्मानित राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कहने से पहले खुर्शीद के विदेश से वापस आने का इंतजार करना चाहिए और उन्हें वापस आकर जवाब देने का मौका दिया जाना चाहिए।