Ad

Tag: आतंकरोधी हवाई अड्डे स्टैंस्टेड

पी आई ऐ के यात्री विमान को ब्रिटिश एयर फाॅर्स के लड़ाकुओं ने सुरक्षा कारणों से नीचे उतारा

हवा में परवाज कर रहे पाकिस्तान एयर लाइन्स के यात्री विमान को ब्रिटिश एयर फाॅर्स के जहाज़ों ने सुरक्षा की द्रष्टि से गंतव्य स्थल से पहले ही उतार लिया | बताया जा रहा है कि पी आई ऐ की उड़ान में कुछ गड़बड़ी के संकेत मिलने पर उसे लंदन के एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे में उतरने को विवश कर दिया गया | इस विमान में लगभग तीन सौ यात्री सवार बताये गए हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहौर हवाई अड्डे से उड़े इस विमान को मैनचेस्टर में उतरना था। लैंडिंग से कुछ पहले विमान से इमरजेंसी सिग्नल्स भेजे गए जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स के दो टायफून विमानों को भेज कर ब्रिटिश हवाई क्षेत्र में उड़ रहे पी आई ऐ के यात्री विमान को अपनी निगरानी में आतंकरोधी हवाई अड्डे स्टैंस्टेड पर उतार लिया गया।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक युवा सैनिक को कट्टर पंथियों ने निर्दयता से क़त्ल कर दिया गया था उसके पश्चात ब्रिटेन में सतर्कता बड़ा दी गई है इसी कवायद में पी आई ऐ के प्लेन से इमरजेंसी सिग्नल्स मिलते ही तत्काल सुरक्षात्मक कार्यवाही की गई| पी आई ऐ या ब्रिटिश एजेंसियों द्वारा अभी तक किसी अप्रिय मुठभेड़ +विमान में गडबडी या किसी आतंकवादी घटना की पुष्ठी नही की गई है|