Ad

Tag: इनकम टैक्स और कांग्रेस को धमकी

नितिन गडकरी ने तनावमुक्त मुद्रा में उन्मुक्त होकर इन्कम टैक्स और कांग्रेसको देख लेने की धमकी दे डाली

भाजपा के अध्यक्ष पद की दौड़ में राज नाथ सिंह के हाथों बाहर होने वाले निवृतमान अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज अपना तनाव मुक्त उन्मुक्त स्वरुप दिखाया अपने गृह प्रदेश में गडकरी ने आय कर अधिकारियों और कांग्रेस को खुली चुनौती दे डाली | कांग्रेस ने इस धमकी को पूरी तरह अनुचित बताया है।गडकरी ने कहा कि वह मर्द आदमी हैं।और पार्टी अध्यक्ष भी नहीं है इसीलिए पार्टी की किसी मर्यादा से भी बंधे नहीं हैं| अब दिल्ली के तमाम कांग्रेस नेताओं के करप्शन को उजागर करेंगे।कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं द्वारा गडकरी की धमकी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह कैसे सरकारी अधिकारियों को धमकी दे सकते है। अधिकारी तो अपना काम करेगें ही। उन्होंने कटाक्ष किया कि बीजेपी का सत्ता में आना बहुत दूर की बात है।

Nitin Gadakri[file]


गडकरी ने आज कहा कि कांग्रेस की नैया डूबने वाली है। जब ये सरकार चली जाएगी और बीजेपी की सरकार आएगी तो इन आयकर अधिकारियों को बचाने कौन आएगा। बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद नितिन गडकरी ने अपनी कंपनियों के खिलाफ जांच कर रहे आयकर अधिकारियों को साफ धमकी दे डाली। गडकरी ने एक सभा में साफ-साफ कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आ गई, तो आयकर अधिकारियों को बचाने सोनिया गांधी और चिदंबरम नहीं आएंगे।मुझे मालूम है कि नागपुर, पुणे और दिल्ली में बैठकर आयकर अधिकारी क्या कर रहे हैं| मेरे और पार्टी के साथ सहानुभूति रखने वाले ऑफिसर भी आयकर विभाग में हैं, जो हमें बताते हैं कि कौन मेरे और भाजपा के खिलाफ काम कर रहे हैं| इस सरकार की नैया तो डूबने वाली है|
गडकरी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह सीबीआई की तरह आयकर विभाग का भी बेजा इस्तेमाल करती है और जल्द ही उसकी नैया डूबने वाली है।इसके अलावा गडकरी ने कांग्रेस पर खुद को फंसाने का आरोप लगाते हुए खुली चुनौती दी और कहा कि वह भी कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार को बेनकाब करेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले 22 जनवरी को आयकर विभाग ने गडकरी के पूर्ती समूह से संबद्ध छद्म कंपनियों के सिलसिले में मुंबई में नौ स्थानों पर जांच की थी। गडकरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थन से फिर से बीजेपी अध्यक्ष पद मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन इस कार्रवाई के बाद उन्हें मैदान से हटना पड़ा।