Ad

Tag: कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया कि पुणे ब्लास्ट केस को खोल लिया गया है

दिल्ली पोलिस ने पुणे में हुए बम कांड को खोलने का दावा किया है:तीन आतंकवादी पकडे

दिल्ली पोलिस ने पुणे में हुए बम कांड को खोल लेने का दावा किया है|दिल्ली के कमिशनर नीरज कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन आतंक वादियों को भारी विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है|
इनसे पूछ ताछ करने पर पता चला कि इन्होने त्योहारों पर दिल्ली को दहलाने का प्लान बनाया था जो अब विफल होगया है| बताया गया कि इन्होने ही पुणे के जंगली रोड पर एक अगस्त को हुए छह बम विस्फोटों में भी इन तीनो का ही हाथ था|और इसके बाद बोध गया में हिन्दू मंदिर को भी बम से उड़ाने का इनका इरादा था| बिहार सरकार को सूचना दे दी गई है|इमरान +असद+सैय्यद फ़िरोज़ नाम के ये आतंकी कतील सिद्दीकी से जुड़े हुए थे|और कतील सिद्दीकी की ह्त्या की बदला लेने के लिए ही ये अपराध कर रहे थे|इसी उद्देश्य से उन्होंने पुणे में जंगली रोड पर बम भी लगाए और अब दिल्ली को दहलाने आ गए| इनका सम्बन्ध औरंगाबाद+ नांदेड और पुणे से बताया गया है|इन्हें इंडियन मुजाहिदीन का बताया गया है|

दिल्ली पोलिस ने पुणे में हुए बम कांड को खोलने का दावा किया है:तीन आतंकवादी पकडे


कमिश्नर नीरज कुमार ने गर्व से बताया कि कतील सिद्दीकी नामक आतंकवादी को गिरफ्तार करके महाराष्ट्र की वाड़ा जेल में रखा गया था जहां कुछ आपसी विवाद होने पर दो लोगों ने ८ जून को उसका कत्ल कर दिया इसी का बदला लेने के लिए उसके ये तीनो साथी बम विस्फोट करते फिर रहे हैं| पहले इन्होने १ अगस्त को पुणे में बम विस्फोट किये शुक्र है की वहां कोई मारा नहीं गया |अब दिल्ली में बम लगाने आये हैं\और दिल्ली के बाद इनका इरादा बोध गया के मंदिर को उड़ाने का भी था |