Ad

Tag: कल्चरल एक्टिविटीज

नन्हे मुन्नों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी भावी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया

नन्हे मुन्नों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी भावी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया

नन्हे मुन्नों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी भावी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया

सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबके मन को मोह लिया|कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.सरोजिनी अग्रवाल ने दीप प्रज्वल्लित करके किया| सर्वप्रथम गायत्री मन्त्र के स्वरों का उच्चारणकिया गया| के जी से लेकर दूसरी कक्षा के नन्हे मुन्नों ने मन मोहक नृत्य भी प्रस्तुत करके अपनी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया |
प्रधानाचार्य प्रेम मेहता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया| उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे आने वाले कल का आधार हैं|इसीलिए इस बगिया को सही तरीके से पल्लवित करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए| संचालन आकांक्षा ग्रोवर ने किया |श्रीमती ऋतू केला+संतोष मेहता आदि ने भे बच्चों को आशीर्वाद दिए|

दर्शन अकेडमी में आज फॅमिली डे हर्षोल्लास से मनाया गया

[मेरठ]दर्शन अकेडमी में आज फॅमिली डे[परिवार दिवस] हर्षोल्लास से मनाया गया | इसमें परिवार के सदस्यों के महत्त्व और पर्सोनेलिटी के विकास पर प्रकाश डाला गया|
मनोवैज्ञानिक

दर्शन अकेडमी में फॅमिली डे हर्षोल्लास से मनाया गया

दर्शन अकेडमी में फॅमिली डे हर्षोल्लास से मनाया गया

+चित्रकार योगेन्द्र रस्तौगी+ विकास पुजाराअदि अथितियों की उपस्थिति में बच्चों अनेको आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|
नौनिहालों ने रंग बिरंगी ड्रेस में ओ माय गॉड गणेशा +तारे जमीन पर नामक गीतों पर नृत्य किया |अंग्रेज़ी स्किट आई लव यूं माम [माँ ]की प्रस्तुति सराहनीय रही|फाल्गुन मॉस की आने वाली होली की मस्ती की झलक भी दिखलाई गई| डा. पुनम और प्रधानाचार्य बिश्वजीत दत्ता ने परिवार के सदस्यों के महत्त्व पर प्रकाश डाला|