Ad

Tag: केंट अस्पताल

कल्याणं करोती और जिला द्रष्टि हीनता निवारण समिति के संयुक्त निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में १४२ मरीजों की जाँच की गई

समाज सेवी संस्था कल्याणं करोती द्वारा जिला द्रष्टि हीनता निवारण समिति के साथ विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं श्रवण शिविर का आयोजन किया गया| हिंदी के दैनिक छेत्रिय अख़बार अमर उजाला के नवोंमेशक स्वर्गीय अतुल महेश्वरी जी की पुन्य स्मृति में यह शिविर लगाया गया |
नई बस्ती लल्लापुरा में आयोजित इस शिविर में आज [१]142 मरीजों की जाँच की गई जिनमे से २० रोगियो को आपरेशन का सुझाव दिया गया इनका आपरेशन केंट अस्पताल में होगा|[२] ३९ मरीजों के चश्मे जांचे गए |२२ को चश्मे दिए गए |
[३] १९ श्रवण रोगियो का पंजीकरण भी हुआ जिन्हें ३ जनवरी को अमर उजाला के कार्यालय में यंत्र वितरित किये जायेंगे|
डाक्टर प्रेम प्रकाश मित्तल ने रोगियो की जाँच की |डाक्टर सरोजिनी वासन,नीता, विजय,दिनेश प्रकाश,श्री मति एवं श्री अनुराग दुबलिश,राम कुंवर गुप्ता,तिलक राज अरोरा,संजय,हरीश भूषण अग्रवाल, आई पी कौशल आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया|
गए साल २०१२ में कल्याणं करोती नामक इस स्वयम सेवी संस्था ने अपने महामंत्री रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुभाष जौहर और अध्यक्ष अनुराग दुबलिश के कुशल मार्ग दर्शन में [अ]२१९८७ मरीजों का इलाज किया गया[आ]२१८२ आपरेशन किये गए[इ]२८८१ चश्मे दिए गए | यह अपने आप में एक सराहनीय निस्वार्थ सेवा है|

File Photos From Website Of Kalyanam Karoti