Ad

Tag: छत्त्रपति शिवाजी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट

आर्थिक राजधानी मुम्बई से उड़ान भरना होगा ७% तक महंगा:Relief in I G I Delhi But Chttarapati Shivaji Taxed

:Relief in I G I Delhi But Chttarapati Shivaji Taxed

देश की राजधानी दिल्ली से उडान कुछ सस्ती हुई तो अब आर्थिक राजधानी मुम्बई से १/२/१३ से उड़ान भरना ५% से 7% महंगा होने जा रहा है |डोमेस्टिक उड़ान के लिए प्रति टिकट 346 /= और अन्तराष्ट्रीय उड़ान के लिए ६९२/= अतिरिक्त का भार[२ माह]
पडेगा| हालांकि अप्रैल से मार्च 2014 तक यात्रियों को यूडीएफ के तौर पर 274 रुपये और 548 रुपये ही देना होगा। छत्त्रपति शिवाजी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर पहली बार 1 फरवरी से यूजर डेवलपमेंट शुल्क (यूडीएफ) लगाने को भी हरी झंडी दे दी गई है|हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण[ऐ ई आर ऐ] द्वारा मुंबई हवाई अड्डे के एयरोनॉटिकल[पार्किंग+लैंडिंग+ऐ टी ऍफ़] शुल्क में 154 % की बढ़ोतरी के लिए हेमर[हथोडा]बजा दिया गया है|
मुम्बई एयर पोर्ट के डेवलपमेंट के लिए निर्धारित अवधि और स्वीकृत बजट से दुगना बजट १२३०० करोड़]
बना दिया गया है बेशक डेवलपमेंट के लिए अधिक राशि के भुगतान को डिफेंड किया जा सकता है मगर इस प्रकार के अनियंत्रित खर्चे और फिर उसकी वसूली के लिए छूट दिया जाना आलोचना का विषय भी होना चाहिए |