Ad

Tag: टास जीत कर भी हारे इंग्लैण्ड

चैम्पियन इंग्लैण्ड टास जीत कर भी हारी : श्रीलंका और वेस्ट इंडीज सेमी फायनल खेलेंगें

मालिंगा की दिल दहलाने वाली बोलिंग से श्रीलंका इंग्लैंड को 19 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड T-20 कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया।श्रीलंका ग्रुप एक में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहा| मालिंगा ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए और मैन आफ दी मैच बने लेकिन हेट्रिक बनाने से रह गए इस तरह से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सुपर-8 से बाहर का रास्ता देखने पड़ा।श्रीलंका ने १६९ के जवाब में ईंग्लैंड १५० रन ही बना सका श्रीलंका के लगभग हर बल्लेबाज ने दोहरे अंकों में रन बनाए। जयवर्धने ने 38 गेंद पर 42 रन, एंजेलो मैथ्यूज 19 गेंद पर 28 और परेरा ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए।पाल्लेकल में लेसिथ मालिंगा की दिल दहलाने वाली गेंदबाजी से श्रीलंका ने अपना विजय अभियान जारी रखकर सोमवार को इंग्लैंड को 19 रन से हराकर आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और साथ ही वेस्टइंडीज को भी अंतिम चार में पहुंचाया। इस तरह से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सुपर आठ से बाहर का रास्ता देखने पड़ा। श्रीलंका छह विकेट पर 169 रन बना गया। इंग्लैण्ड ने टास जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करने का निर्णय लिया जो उसके लिए घातक सिद्ध हुआ|इंग्लैंड को इन झटकों से उबारने की जिम्मेदारी पटेल ने संभाली। उन्होंने मैथ्यूज पर छक्का जड़कर हाथ खोले और फिर अजंता मेंडिस के पहले दो ओवर में ही पांच चौके लगाकर इस रहस्यमयी स्पिनर के डर को कम किया। अच्छी फार्म में चल रहे इयोन मोर्गन 15 गेंद पर केवल 10 रन बना पाए और आखिर में अकिला धनंजय की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में एलबीडब्ल्य आउट हो गए रवि बोपारा छह गेंद पर एक रन बनाकर जीवन मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जोस बटलर ने मलिंगा की हैट्रिक नहीं बनने दी लेकिन इसी ओवर में वह लांग लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

चैम्पियन इंग्लैण्ड टास जीत कर भी हारी : श्रीलंका और वेस्ट इंडीज सेमी फायनल खेलेंगें