Ad

Tag: टेम्स नदी के समीप

लन्दन में हेलीकाप्टर क्रैश:पायलेट सहित दो की मृत्यु

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के दक्षिणी हिस्से में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें पायलेट सहित दो लोग मारे गए हैं|इस घटना के पीछे फ़िलहाल किसी आतंकवादी साज़िश से इनकार किया जा रहा है|आज सुबह (इंग्लैंड के समयानुसार) करीब साडे आठ बजे व्यावसाईक गड़ वॉक्सहॉल में एक हेलिकॉप्टर निर्माणाधीन ५० मंजिली रिहायशी इमारत सेंट जॉर्ज वॉर्फ टावर की छत पर रखी क्रेन से टकरा गया और नष्ट हो गया .|हेलीकाप्टर का मलबा नीचे खडी कारों पर जा गिरा जिसके कारण धुयें के गुबार दूर से दिखाई देने लगे|

लन्दन में हेलीकाप्टर क्रैश:पायलेट सहित दो की मृत्यु

|तत्काल २२ दमकल और ६६ कर्मियों को लगा कर आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति बिगड़ने से पूर्व ही कंट्रोल कर ली गई| पुलिस ने इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है|. नौ घायलों में से में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है |. स्काई न्यूज़ के अनुसार हेलिकॉप्टर का जब क्रेश हुआ उस समय हेलिकॉप्टर पर एक पायलट सवार था.
यह हादसा टेम्स नदी के किनारे हुआ है और जिसके कारण नदी के ऊपर धुएं का गुब्बार देखा गया है. हादसे के बाद दो मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए.
बीबीसी के अनुसार हेलिकॉप्टर सीधे जमीन पर आ गिरा.
घटना के बारे में ट्विटर पर लिखा जा रहा है. क्विन मरे का कहना है, “अभी अभी हेलिकॉप्टर क्रेन से टकराया है. वॉक्सहॉल में ये सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ है.\