Ad

Tag: टेलीकाम मंत्रालय

कपिल सिब्बल का कहना मोबाईल पर फ्री में बात करना

टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने कहा है कि आने वाले समय में कंपनियों को ऐसे इंतजाम करने चाहिए कि फोन पर बात करने के लिए लोगों को पैसे न चुकाने पड़ें। सीआईआई की ब्रॉडबैंड समिट में सिब्बल ने कहा कि मोबाइल कंपनियों को कमाई के लिए वॉइस कॉल के बजाय डेटा सर्विस पर ध्यान देना चाहिए। श्री सिब्बल के अनुसार टेलीकॉम इंडस्ट्री को फ्री वॉयस कॉल के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस लाने चाहिए।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनियों को डेटा सर्विस से इतना रेवेन्यू मिल जाएगा कि वे फ्री कॉल की सुविधा देने पर विचार कर सकती हैं | श्री सिब्बल ने कहा कि ब्राडबैंड लोगों की जरूरत है और इसे इस रूप में देखा जाना चाहिए कि यह लोगों के जीवन को सशक्त करने में किस तरह से योगदान कर सकता है.
ब्राडबैंड पर निवेश
उन्होंने कहा कि

सरकार ब्राडबैंड से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है जिससे करीब तीन लाख करोड़ रुपये का एक अलग बाजार तैयार होगा.
करीब 20,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय ब्राडबैंड योजना के बारे में बात करते हुए सिब्बल ने कहा,‘ दिसंबर, 2013 तक ‘ऑप्टिकल’ फाइबर केबल बिछा दिए जाएंगे.’

अगर कपिल सिब्बल की ये सिफारिशें मान ली जाती हैं तो जल्द मोबाइल पर एक दूसरे से फ्री में बात होगी| वैसे कहा भी जा रहा है कि फोन पर डेटा का इस्तेमाल बढ़ने पर कॉल दरें सस्ती होने की संभावना बन सकती है | सेल्युलर ऑपरेटर असोसिएशन के प्रेजिडेंट राजन मैथ्यूज ने गेंद को पुनः सरकार के पाले में ही डाल दी है| श्री राजन इस दिशा में सरकार की मदद चाहते हैं|
रोमिंग को कंट्रोल करने के लिए दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंपनियों को कहा है कि वे अपने लाइसेंसी सर्कल के बाहर 3जी सर्विस देना तुरंत बंद कर दें। अगर कंपनियों ने इस पर अमल किया तो तमाम ग्राहकों को रोमिंग के दौरान 3जी सर्विस एक्सेस करने में मुश्किल आ सकती है। हालांकि 2जी सर्विस जारी रहेगी। दरअसल, दूरसंचार विभाग कह चुका है कि कंपनी को जिस जोन या सर्कल के लिए लाइसेंस मिला है, उससे बाहर 3जी सर्विस मुहैया कराना गैरकानूनी है। तमाम कंपनियां आपस में समझौता करके ऐसी सर्विस उपलब्ध करा रही हैं।

कपिल सिब्बल का कहना मोबाईल पर फ्री में बात करना