Ad

Tag: डायरेक्टर

कमल हसन के ” विश्वरूपम” पर बैन :सांस्कृतिक आतंकवाद बता कर अब अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

सुप्रसिद्ध एक्टर,डायरेक्टर ,प्रोडूसर कमल हसन ने अपनी

कमल हसन के ” विश्वरूपम” पर बैन :अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

को सांस्कृतिक आतंकवाद बता कर तमिल नाडू सरकार के विरुद्ध न्यायालय की शरण लेंगे|कमल हसन की नई फिल्म विश्वरूपमरिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है|जहाँ मुस्लिम समाज के कुछ लोग इसे समाजियों के खिलाफ बता रहे हैं और इसे मुस्लिमो कि नेगेटिव छवि बता रहे हैं तो वही तमिल नाडू की सरकार ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है इससे आहत होकर कमल हसन ने फिल्म के विरोध को गैर जरुरी बताया और कहा कि फिल्म मुस्लिमों के लिए किसी भी सूरत में अपमान जनक नही है| फेस बुक केअपने पेज पर एक्टर ने अपनी व्यथा प्रकाशित करते हुए इस विरोध को राजनीति से प्रेरित बाताया है|कमल के अनुसारकुछ छोटे राजनितिक दलों ने अपनी राजनीती चमकाने के लिए उन्हें इस्तेमाल किया है| उन्होंने कहा है किउन्होंने हमेशा हिन्दू और मुस्लिमों के सौहार्द के लिए कम किया है और इस फिल्म का उद्देश्य भी यही है| को देख कर कोई भी निष्पक्ष और देश भक्त मुस्लिम गर्व महसूस करेगा|यही इस फिल्म का उद्देश्य भी है|इसीलिए इस के विरोध से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं|
इससेपूर्व कमल हसन की फिल्म[१]हे राम[२]उन्नापोल ओरूवन भी विवादों में रही है| हे राम तो महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथू राम गोडसेपर आधारित थी जबकि दूसरी फिल्म तो हिंदी फिल्म वेडनेसडे का रीमेक ही था| अब ये नई फिल्म विश्वरूपम बड़ी बजट की फिल्म है और इस फिल्म की दी टी एच या थियेटर पर रिलीज को रोक दिया गया है|