Ad

Tag: दमकल विभाग

समृद्ध जीरकपुर में अग्निशमन विभाग ही नहीं है :डेराबस्सी पर ही भरोसा

{चंडीगढ़,पंजाब} समृद्ध जीरकपुर में अग्निशमन विभाग ही नहीं है :डेराबस्सी पर ही भरोसा |मोहाली जिले के इस सेटेलाइट टाउन में
भीषण आग लगने पर भी दमकल के लिए अपनी तहसील डेराबस्सी पर ही निर्भर रहना पढता है|
यहां बढ़ी संख्या में बैंक्वेट हाल है इसी लिए इस छेत्र को वेडिंग कैपिटल भी कहा जाता है | यहाँ स्वभाविक रूप से आतिशबाजी कुछ ज्यादा ही होती है |इसके अलावा बलटाना को जाती हुई मुख्य सड़क को फर्नीचर मार्किट के नाम से भी पुकारा जाता है|इन दोनों व्यवसाईक प्रतिष्ठानों में आग लगाने की हमेशा संभावना बनी रहती है |
बताते चले के २८ अप्रैल २०१६ को तत्काली उपमुख़्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा जीरकपुर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं देने की घोषणा की गई थी
स्थानीय व्यापारियों का आरोप है के समय समय पर विशेषकर त्योहारों में उगाही के लिए डेरा बस्सी के दमकल विभाग वाले आते हैं और जाँच के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित करते हैं | आग लगने पर डेराबस्सी के दमकल विभाग पर ही निर्भर रहना पढता है |तहसील से दमकल के आने तक टैक्सपैयर्स का भारी नुक्सान हो चूका होता है