Ad

Tag: दीप्ती भटनागर और नसीरुद्दीन

मेरठ का बालीवुड में बोल बाला

Film Writer Bunty Rathod

मेरठ से बालीवुड का पुराना नाता है |यहाँ के सरकारी वकील के पुत्र भारत भूषण अपने जमाने में स्टारडम का श्रेय उठा चुके हैं|प्रथ्वी राज कपूर ॐ प्रकाश के पारिवारिक रिश्तेयहाँ रहे हैं| मशहूर नॉवेलिस्ट वेद प्रकाश शर्मा की कलम से कई सफल फिल्मे बन चुकी हैं| गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान स्वर्गीय तीरथ सिंह के पुत्र फिल्म निर्माण में भाग्य आजमा चुके हैं| मंदाकिनी+दीप्ती भटनागर और नसीरुद्दीन तो अभी भी जमे हुए हैं| इसी कड़ी को आगे बढाने में फिल्म लेखक बंटी राठौर जुटे हुए हैं|महानगर के चिकारा कांपलेक्स स्थित मिशिका एकेडमी के एक कार्यक्रम में भाग लेने गुरुवार को आए फिल्म लेखक बंटी राठौर की माने तो अब यहाँ की लोकेशन भी फिल्मो में आने लगेगी |’मेरठ जंक्शन’ पूरी तरह मेरठ और आसपास के कल्चर पर आधारित फिल्म होगी। इस वक्त मेरठ व आसपास के कल्चर, यहां की बोली, रहन-सहन और हास्य संवाद बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को काफी भा रहे हैं। बंटी की लिखी फिल्म धमाल-3 में मेरठ के ही कल्चर से जुड़े शुद्ध संवाद थे, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा। |