Ad

Tag: दुबई लैंड किये इंडिगो

इंडिगो एयर लाइन्स के नंबर वन + समयबद्ध+सस्ती और सुरक्षित सेवा के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू

आज नेट पर सर्फिंग करते समय एक रोचक शिकायत दिखाई दी सो सोचा की अपने पाठकों के साथ उसे शेयर किया जाये|यह शिकायत उस निजी

इंडिगो एयर लाइन्स के नंबर वन पर प्रश्न चिन्ह

के विषय में है जिसके विषय में समयबद्ध+सस्ती और सुरक्षित सेवा का दावा किया जाता है|माउथ शट डाट काम पर आई एक शिकायत है किदिसंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई लैंड किये इंडिगो के एक यात्री का ट्रेवल बेग ना केवल क्षक्त विक्ष्क्त[torned ]मिला बल्कि इसकी शिकायत करने के लिए वहां कपानी का कोई प्रतिनिधि नहीं मिला वापिसी पर पुनः शिकायत की गई तो सम्बंधित इंडिगो स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया|शिकायत कर्ता यात्री ने इंडिगो की स्माईल को प्लास्टिक की स्माईल बता कर कम्पनी के वास्तविकता को उजागर करने का प्रयास कियॆ है| इससे पूर्व नज़र डालने पर ऐसा ही एक और केस याद आता हैजब उत्तर प्रदेश के गवर्नर का बेग गायब हो गया और समय पर यात्री के साथ पहुँचाया नहीं जा सका|
अब जब नंबर वन का दावा करने वाली इस सेवा की बात हो रही है तब यह बताना भी जरुरी है कि इस कम्पनी फ्लाईट्स की सेटिंग एरेंज्मेंट्स इतने संकरे हैं कि एक पेसेंजर आसानी से बैठ भी नही पाता है और कई बार तो आगे पीछे बैठे यात्रियों में नौंक झौंक भी हो जाती है |एक शैख़ द्वारा आपत्ती करने पर उसे कम्पनी के क्रियु ने आतंकवादी तक करार दे दिया था|