Ad

Tag: नरहेड़ा गाॅंव में सोख्ता गढड़ा

जिला विज्ञान क्लब ने नरहेड़ा गाॅंव में ,500 लीटर पानी प्रतिदिन भूमि में रिर्चाज करने वाला, सोख्ता गढड़ा बनाया

[मेरठ]जिला विज्ञान क्लब द्वारा मनाये जा रहे भूजल सप्ताह के तीसरे दिन आज नरहेड़ा गाॅंव में सोख्ता गढड़ा बनाया गया |
देश भर में मनाये जा रहे भूजल सप्ताह के अन्र्तगत आज जिला विज्ञान क्लब मेरठ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहेडा में जल संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई | बहते और बेकार होने वाले पानी को भूमि में रिर्चाज करने के लिए विद्याालय के प्रधान अध्यापक मौ0 मतीन अंसारी की टीम ने सोख्ता गढड़ा तैयार किया
तकनिकी निर्देशन विज्ञान संस्था के सचिव दीपक शर्मा ने दिया।
मीडिया प्रभारी मतीन अंसारी ने बताया कि इस सोख्ते गढड़े से 500 लीटर पानी प्रतिदिन भूमि में रिर्चाज होगा। इस गढड़े को बनाने वाली टीम में राशिद गाजी,अहसान गाजी,आरिश,असब,सचिन,रविन्द्र,अरविन्द, व विकास शामिल थे ये सभी कक्षा 8 के छात्र हैं। इसे बनाने में इन्हे दो दिन लगे।
इसके साथ ही जल संरक्षण और जल के महत्व पर प्रकाश डालती प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सन्तोष शर्मा ,अब्दुल गफफार खाॅं,नाहिद बेगम,सययारा बेगम,विनित कुमार,निशा नागर व मानिका भी उपस्थित रहे।
जिला विज्ञान क्लब, बच्चो को जगह जगह जाकर इस पर आधारित फिल्में भी दिखा रहा हैं।